Awared Sirsa - जागृत सिरसा

Awared Sirsa - जागृत सिरसा ये पेज सिरसा की आम जनता में आधारभूत जागरूकता लाने के लिए

09/10/2024
04/10/2024

People of Sirsa are supporting CA Darvesh Swami

04/10/2024

राजनीति से त्रस्त और तटस्थ दोनो तरह के लोगो के लिए सीए दरवेश स्वामी सबसे बेहतर विकल्प है।

04/10/2024

राजनीति से त्रस्त और तटस्थ दोनो तरह के लोगो के लिए सीए दरवेश स्वामी सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर है।

04/10/2024

आप सब से अंतिम निवेदन है की कृपया कर के इस चुनाव में सिरसा के विकास के लिए, जाति, पैसा और आडंबर से ऊपर उठ कर हमें सहयोग प्रदान करें।

03/10/2024

आप सब को प्रेमपूर्वक ये एक अंतिम संदेश है की इस बार जाति, पैसा और आडंबर के आधार पर वोट नहीं देना है। अगर फिर इस बार ऐसी गलती की तो ये हमारी अगली पीढ़ी के साथ अन्याय होगा।

01/10/2024

कृपया इस बार विद्याबल को चुनें। अपने बच्चों का बेहतर भविष्य चुनें। क्योंकि आज तक हमने बाहुबलियों और धनबलियों को ही जिताया है और उन्होंने ये साबित किया है की हमारा वोट गलत व्यक्ति को गया है।

28/09/2024

मतदान का धर्म निभाने का समय आ गया है। शिक्षित और योग्य चुनना। चुनाव शुभांक 9 और चुनाव चिन्ह भाला फेंकता खिलाड़ी वाला ही बटन दबाना। अगर पहले के तरीके से वोट किया तो वैसे ही नेता मिलेंगे जैसे आज तक हमें मिलते आए है। कृपया करके इस बार राजनीति से ऊपर उठ कर अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें।

Address

Sirsa
125055

Telephone

+917876831735

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Awared Sirsa - जागृत सिरसा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share