News Today

News Today Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News Today, Media/News Company, Sirsa.

●भाजपा की डबल इंजन सरकार में पूरी दुनिया नए उत्तर प्रदेश को देख रही है, उसके सामर्थ्य को देख रही है !●ODOP योजना के माध्...
09/10/2025

●भाजपा की डबल इंजन सरकार में पूरी दुनिया नए उत्तर प्रदेश को देख रही है, उसके सामर्थ्य को देख रही है !
●ODOP योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश कर रहा 2 लाख करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट !
#
#सशक्त_यूपी_सशक्त_भारत

09/10/2025

NextGen-GST से हुई जबरदस्त बचत..
तो हुई ना दिवाली से पहले ही दिवाली !

09/10/2025

TEDx शिवा शिक्षा सदन (सोनीपत) में प्रदेश अध्यक्ष Mohan Lal Badoli का संबोधन !

●प्रदेश अध्यक्ष श्री Mohan Lal Badoli जी ने आज टीम हरियाणा के सदस्य एवं गुरुग्राम विधायक श्री Mukesh Sharma जी के चाचा ज...
09/10/2025

●प्रदेश अध्यक्ष श्री Mohan Lal Badoli जी ने आज टीम हरियाणा के सदस्य एवं गुरुग्राम विधायक श्री Mukesh Sharma जी के चाचा जी श्री राम किशन शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके आवास पर पहुँचकर पुष्पांजलि अर्पित की।

●ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करें।

ॐ शांति 🙏

फिरोजपुर-(गुरप्रीत सिंह):-  फिरोजपुर को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस लगातार अभियान चलाकर नशा तस्करों के खिलाफ का...
08/10/2025

फिरोजपुर-(गुरप्रीत सिंह):- फिरोजपुर को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस लगातार अभियान चलाकर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आज एक गोपनीय सूचना के आधार पर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से पांच किलो से अधिक हेरोइन और करीब 29 लाख रुपये का नशा बरामद हुआ। इसके साथ ही फिरोजपुर पुलिस ने एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की। ​​अधिकारी ने बताया कि नशे की चेन तोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें बड़ी सफलता भी मिल रही है। हम इन तस्करों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि वे यह हेरोइन कहां से ला रहे हैं और किसे देने जा रहे थे ताकि उन तक पहुंचकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।।

रानिया-(जैकी बाँसल):- मंगलवार शाम को रानियां राइस मिल एसोसिएशन की जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में रेल मिल ए...
08/10/2025

रानिया-(जैकी बाँसल):- मंगलवार शाम को रानियां राइस मिल एसोसिएशन की जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में रेल मिल एसोसिएशन के मेंबरों ने भाग लिया। इस मीटिंग में सभी राइस मिलरों द्वारा भाई दीपक गाबा को दुसरी बार राइस मिल एसोसिएशन का सर्वसम्मति से प्रधान चुन कर बनायागया। जिसमे क्षितिज कामरा को सेक्रेट्री बनाया गया। दीपक बाबा ने संबोधित करते हुए राइस मिल एसोसिएशन के मेंबरों को कहा कि जो जिम्मेदारी उनको मिल के मेंबरों ने दूसरी बार दी है वह पूरी लगन पर निष्ठा से निभाएंगे।इस मौके पर राइस मिल के प्रधान दीपक गाबा,नीतीश पोपली,तरसेम फुटेला,मोहित मित्तल, मुनीश जैन,राज कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):-  क्षेत्र के गांव अलीकां स्थित बाबा रामदेव मंदिर दसवीं वाले में श्री रामदेव सेवा समिति एवं स...
08/10/2025

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- क्षेत्र के गांव अलीकां स्थित बाबा रामदेव मंदिर दसवीं वाले में श्री रामदेव सेवा समिति एवं समूह गांव वासियों के सहयोग से मंगलवार को पूर्णमासी 9 वां रात्रि जागरण एवं भंडारा आयोजित किया गया। यह जानकारी देते हुए पुजारी हनुमान भगत व विजय दहिया ने बताया कि जागरण बाबा रामदेव मन्दिर अलीकां पंजाबी कलाकार सतनाम सत्ता तलवंडी साबो वाले सहित दर्शन शर्मा कुरंगावाली, भगत फुला राम अलीकां भजन मंडली द्वारा बाबा रामदेव जी का गुणगान कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। शाम को भंडारा में उपस्थित सभी ने लंगर ग्रहण किया। रात्रि जागरण में उपस्थित सभी ने मंदिर में माथा टेका।।

रानियां-(जैकी बाँसल):-  अनाज मंडी रानियां स्थित सिंगला भवन में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ...
08/10/2025

रानियां-(जैकी बाँसल):- अनाज मंडी रानियां स्थित सिंगला भवन में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता करीवाला मंडल के भाजपा अध्यक्ष रणमाल बालासर ने की और मुख्य वक्ता भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा हलका प्रतिनिधि शीशपाल कंबोज थे। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने और विदेशी उत्पादों पर निर्भरता कम करने का आह्वान किया गया और इस अभियान के प्रति अपने परिचितों को भी प्रेरित करने का संकल्प करवाया गया। मुख्य वक्ता शीशपाल कंबोज ने अपने संबोधन में कहा कि आत्म निर्भर अभियान देश को हर क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंनेे कहा कि त्योहारों का सीजन है ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि स्वदेशी अभियान को जन-जन का आंदोलन बनाएं। वोकल फॉर लोकल अभियान स्थानीय कारीगरों, लघु उद्योगों और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ायेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी रिफॉम्र्स से लोगों को बड़ी राहत मिली है और बाजारों में जबरदस्त रौनक बढ़ी है। जीएसटी दर घटने से हर वर्ग को फायदा पहुंचा है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रणमाल बालासर, राजकुमार मेहता, भारत भूषण शर्मा, गौरव मेहता, इंद्रपाल खिलेरी, पूर्व सरपंच राजेंद्र कंबोज, रामलाल एडवोकेट, सरपंच गुरमुख सिंह, भूपेंद्र सिंह कंग, जगदेव दुसाद, बलविंदर सिंह, रामलाल थानेदार, सुरेंद्र भरनाला, मुंशी राम मैहला, राजेंद्र थ्योरी, पूर्ण सिंह, सुरेंद्र हांडा, सुखबीर सिंह, गुलजार सिंह, काबल सिंह, लखबीर सिंह प्रेमी, गुरदेव सिंह, गुरनाम सिंह व कुलवंत सिंह सहित भाजपा के अनेक नेता व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- जिला सिरसा के एक गांव की पीडीता के माता की शिकायत पर थाना सदर सिरसा में उचित धाराओं के तहत अभियो...
08/10/2025

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- जिला सिरसा के एक गांव की पीडीता के माता की शिकायत पर थाना सदर सिरसा में उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। अभियोग की गंभीरता को देखते हुए प्रबन्धक थाना सदर सिरसा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। इस अभियोग मे तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके है। L/P/ SI कोमल के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 07.10.2025 को चोथा आरोपी विजय उर्फ काली दास पुत्र गुलबिहार उर्फ गुलबिहारी वासी वार्ड न 5,फतेहाबाद को गिरफ्तार किया गया। पिङिता की काउंसलिंग और मेडिको-लीगल जांच के बाद धारा 65(1) BNS और 6 POCSO एक्ट जोड़ा गया। दौराने अनुसन्धान आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।।

08/10/2025

“जज पर जूते फेंके जाने की घटना…” — अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को इस हमले का ‘जिम्मेदार’ ठहराया!

08/10/2025

अखिलेश यादव ने कहा:
“मैं इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने नहीं आया। मैंने देखा आप लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं और मैंने सोचा नमस्ते कह दूँ !

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा पुलिस ने एक बड़े फर्जी जमानत घोटाले का पर्दाफाश करते हुए चौथे आरोपी हरजिन्द्र सिंह पुत्र र...
08/10/2025

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा पुलिस ने एक बड़े फर्जी जमानत घोटाले का पर्दाफाश करते हुए चौथे आरोपी हरजिन्द्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी नरुआना रोड, शहीद भगत सिंह नगर, गली नंबर 10, बठिंडा (पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया है। प्रबधंक थाना सिविल लाईन निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया की यह मामला वर्ष 2023 में उस समय सामने आया था, जब माननीय अदालत श्री विशाल शयोकरण्द, JMIC सिरसा की ओर से थाना सिविल लाइन को आदेश प्राप्त हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने अमनजोत सिंह नामक व्यक्ति की पहचान और उसकी भूमि संबंधी दस्तावेजों का दुरुपयोग कर आरोपी की जमानत कराई थी। जांच में सामने आया कि आरोपी और उसके सहयोगियों ने जाली दस्तावेज तैयार कर अदालत को धोखे में रखकर जमानत करवाई थी। मामले की जांच के दौरान थाना सिविल लाइन पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाही करते हुए चौथे आरोपी हरजिन्द्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी नरुआना रोड, शहीद भगत सिंह नगर, गली नंबर 10, बठिंडा (पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया है। दौराने अनुसन्धान आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।।

Address

Sirsa
125055

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share