News Today

News Today Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News Today, Media/News Company, Sirsa.

आज शनिवार के दिन श्रावण मास के नौवें दिन की पुण्य बेला में शिव बाबा श्री बाबा तारा जी की पावन कुटिया से समस्त भक्तों पर ...
19/07/2025

आज शनिवार के दिन श्रावण मास के नौवें दिन की पुण्य बेला में शिव बाबा श्री बाबा तारा जी की पावन कुटिया से समस्त भक्तों पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा हो रही है। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं भगवान राम की प्रतिमा देखकर मन खुद को सकारात्मक और ऊर्जावान हो जाए है।
आप सभी श्रद्धालुओं पर भी भगवान श्री राम की कृपा बरसे।

19/07/2025

इंद्री के नया बाजार के साथ पानी की टंकी के सामने एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई | LIVE |

19/07/2025

सरकारी लापरवाही से मेहला गांव के खेतों में तबाही, किसान आक्रोशित | LIVE | NEWSTODAY |

19/07/2025

सीआईए 2 व बदमाशों के बीच मुठभेड़, दोनों के पैरों पर लगी गोली घायल | LIVE | NEWSTODAY |

19/07/2025

एसडीएम न्यायालय के कमरे में घुसा सांप | LIVE | NEWSTODAY |

19/07/2025

कुरुक्षेत्र में बन रहा ₹205 करोड़ का अनुभव केंद्र, दो माह मेंतैयार करने के निर्देश | NEWSTODAY |

19/07/2025

हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन की टीम मांगों को लेकर अधिकारियों से मिले | LIVE |

19/07/2025

शुभम दुबे पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई स्वर्ण मंदिर हमले में साजिश के आरोप | LIVE | NEWSTODAY |

फरीदाबाद-(शिवम् शर्मा):- फरीदाबाद के खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक पर बीती शाम कुछ युवकों ने हमला कर द...
19/07/2025

फरीदाबाद-(शिवम् शर्मा):- फरीदाबाद के खेड़ीपुल थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक पर बीती शाम कुछ युवकों ने हमला कर दिया जिसमें मेडिकल स्टोर संचालक को गंभीर चोटें आई हैं, ये पूरी वारदात cctv में कैद हो गई, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। cctv में कैद ये तस्वीरे दिल्ली से सटे फरीदाबाद की हैं जिसमे साफ़ तौर पर देखा जा सकता है की किस तरह से मेडिकल स्टोर संचालक को कुछ युवक बुरी तरह से पीट रहे हैं, आस-पास के लोग बचाव भी करते हैं लेकिन वो मारपीट करते रहते हैं, इस मारपीट में मेडिकल स्टोर संचालक को गंभीर चोट आई हैं जिसका उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है, cctv और पीडीत के बयानों के आधार पर फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- अलीकां में जन सुरक्षा एवं वित्तीय , डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम आयोजित ‌‌ बड़ागुढ़ा क्षेत्र क...
19/07/2025

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- अलीकां में जन सुरक्षा एवं वित्तीय , डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम आयोजित ‌‌ बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव अलीकां में शनिवार को सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा की ओर से जन सुरक्षा तथा वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को बैंक शाखा प्रबंधक कुलदीप सिंह, सहायक प्रबंधक पंकज द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जैसे पीएमएसबीवाई , पीएम जेजेबीवाई एपीवाई की जानकारी दी गई।वहीं बैंक की जमा योजनाओं व ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और नये खाते खुलवाने के लिए जागरुक किया। इस अवसर पर सरपंच अमित कुमार, दर्शन सिंह,नंबरदार हंसराज आदि सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।।

पलवल-(निकुंज गर्ग):- पलवल में हथीन की एवीटी पुलिस टीम और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक गौ तस्कर के पैर में गोली ल...
19/07/2025

पलवल-(निकुंज गर्ग):- पलवल में हथीन की एवीटी पुलिस टीम और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया और 3 तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। डी०एस०पी० काईम मनोज वर्मा ने इस बड़ी कामयाबी का खुलासा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन एंव नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है और जिले में गौ तस्करों नहीं होने दी जाएगी। पलवल उप पुलिस अधीक्षक मनोज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह, एवीटी हथीन प्रभारी विश्व गौरव अपनी टीम एएसआई वीरेंद्र सिंह, ईएसआई जमशेद अली, एचसी रविंदर, एचसी मुनफेद, ईएचसी साहून और सिपाही अनिल कुमार के साथ अपनी सरकारी गाड़ी के साथ क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों की रोकथान के लिए कैम्प क्षेत्र में मौजूद थे जहां उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुसलीपुर से टिकरी ब्राह्मण जाने वाले रास्ते पर एक सफेद कैंटर (PB-02ER-7802) में गौकशी के लिए गायें ले जाई जा रही हैं और मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर इंचार्ज ने अपनी टीम को अवगत कराया और मुखबिर द्वारा बताए गए रास्ते पर कैंटर का पीछा करना शुरू किया। गांव रहराना के पास पहुंचने पर उन्हें सामने से वही कैंटर आता दिखाई दिया और पुलिस टीम ने जब अपनी गाड़ी को कैंटर से आगे निकालने की कोशिश की तो चालक ने साइड नहीं दी। निरीक्षक ने गाड़ी रोकने का इशारा किया, लेकिन कैंटर चालक ने गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी। गाड़ी में गायें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थीं। इसी बीच, अचानक कैंटर का एक टायर फट गया। पुलिस टीम ने गाड़ी के लाउडस्पीकर से चालक को पुलिस रैड बताते हुए रुकने की चेतावनी दी तथा आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन गौ तस्करों ने एक नहीं सुनी और पुलिस कर्मी द्वारा एक-एक हवाई फायर भी किए गए इसके बावजूद दो युवक गोली चलाते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए लेकिन कैंटर चालक ने पुलिस टीम पर दो बार मारने की नियत से सीधे फायर किये जिनसे पुलिसकर्मी बाल बाल बचे। जवाबी कार्यवाही में तथा पुलिस टीम की आत्मरक्षा व आरोपी को काबू करने के लिये एवीटी हथीन प्रभारी द्वारा अपनी सरकारी पिस्तौल से आरोपी के पैरो की तरफ किए गये फायर से दाहिने पैर के घुटने मे गोली लगने से घायल होने पर युवक को काबू किया गया । काबू किए गए तस्कर की पहचान कर्मबीर सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र कथु नंगल, थाना कथु नंगल, जिला अमृतसर, पंजाब के रूप में हुई। जिसने भागने वालों का नाम संदीप निवासी दयालपुर अमृतसर और सलीम बताया मौके से बदमाश द्वारा वारदात में प्रयोग किए गए एक देषी कटटा, 2 खाली खोल, एक जिन्दा कारतूस, गौवंध को उठाने में प्रयोग किए गए कैंटर नं० PB-02ER-7802 और निर्दयातपूर्वक बंधे 19 गौवंश बरामद किए गए। आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि इस वारदात के संबंध में थाना कैम्प पलवल में एक अन्य मामला सरकारी कार्य में बाधा डालकर, अवैध हथियार से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से सीधा फायर, गौकशी के लिए गौवंश को निर्दयतापूर्वक ले जाने से संबंधित धाराओं के तहत अलग से पंजीबद्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि गो तस्करी से जुड़े फरार अन्य आरोपी भी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे जिनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबीश दी जा रही है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल निर्देशन एंव नेतृत्व में पलवल पुलिस द्वारा गो-तस्करों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2025 में अब तक 41 गो-तस्करों को जेल किस सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है साथ ही इनके विरुद्ध 27 मामले विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं। इन गो-तस्करों से 524.200 किलोग्राम गो मांस, 107 गाय, 17 बछड़ा/बछिया, दो सांड, 10 बैल एवं का गोवंश उठाने में प्रयुक्त 12 गाड़ियों को जप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि बीते 15 दिनों के अंदर यह गो तस्करों के विरुद्ध पलवल पुलिस की तीसरी बड़ी कार्यवाही है जो दर्शाता है कि गो-तस्करी पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए पलवल पुलिस प्रतिबद्ध है।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- क्षेत्र के गांव बप्पां में शनिवार को जन सुरक्षा अभियान के तहत एसबीआई बैंक शाखा की तरफ़ से व...
19/07/2025

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- क्षेत्र के गांव बप्पां में शनिवार को जन सुरक्षा अभियान के तहत एसबीआई बैंक शाखा की तरफ़ से वेद मंदिर बप्पा में उपभोक्ता जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। ये जानकारी देते हुए सीएसपी ललित चावला ने बताया कि टीम द्वारा शिविर में लोगों को बैक सबंधित जानकारी दी गई। लोगों को बचत खाता ,एफडी आरडी, बचत व लखपति योजना, अटल पेंशन योजना, पशु लोन, किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना, मुद्रा लोन योजना के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर नए खाते भी खोले गए। शिविर में शाखा प्रबंधक श्री सुरेश कुमार,एफ ओ एस मोहित शर्मा व सरपंच प्रतिनिधि श्री बंसी लाल भी पहुंचे II

Address

Sirsa

Telephone

+919896252488

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share