SIRSA TODAY

SIRSA TODAY Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from SIRSA TODAY, News & Media Website, Kath Mandi, Sirsa.

हरियाणा कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: राव नरेंद्र सिंह नए प्रदेश अध्यक्ष, हुड्डा फिर विधायक दल के नेतानई दिल्ली| 29 सितंबर 2...
29/09/2025

हरियाणा कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: राव नरेंद्र सिंह नए प्रदेश अध्यक्ष, हुड्डा फिर विधायक दल के नेता

नई दिल्ली| 29 सितंबर 2025
हरियाणा कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल करते हुए पार्टी हाईकमान ने चौधरी उदयभान को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है। उनकी जगह पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फिर से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है। यह फैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा हाल ही में संपन्न हुई बैठकों और ऑब्जर्वर रिपोर्ट के आधार पर लिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के नाम पर 24 अगस्त को बिहार में हुई सीडब्ल्यूसी बैठक में अंतिम मुहर लगी थी।

18 साल बाद गैर-दलित को मिली कमान
कांग्रेस ने लगभग 18 साल बाद किसी गैर-दलित नेता को हरियाणा की कमान सौंपी है। 2007 से अब तक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष SC समाज से आते रहे — जिनमें फूलचंद मुलाना, अशोक तंवर, कुमारी सैलजा और उदयभान शामिल रहे।

53 साल बाद अहीरवाल क्षेत्र से किसी नेता को कांग्रेस ने बनाया प्रदेश अध्यक्ष
ओबीसी वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने राव नरेंद्र सिंह को अध्यक्ष बनाया है। 2024 के विधानसभा चुनावों में OBC वर्ग का झुकाव बीजेपी की ओर देखा गया, जहां नायब सैनी को मुख्यमंत्री चेहरा बनाया गया था। राव नरेंद्र अहीर (ओबीसी) समुदाय से आते हैं, और पार्टी उन्हें सामने रखकर अहीरवाल क्षेत्र में फिर से पकड़ मजबूत करना चाहती है। गौरतलब है कि 53 साल बाद अहीरवाल क्षेत्र से किसी नेता को कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। इससे पहले राव निहाल सिंह 1972-77 तक इस पद पर रहे थे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि राव नरेंद्र किसी गुट से नहीं जुड़े रहे हैं और उनके नाम पर कोई आपत्ति नहीं आई। यही वजह रही कि उनके नाम पर सहमति बनाना आसान रहा।

भूपेंद्र हुड्डा को क्यों बनाए रखा गया?
हालांकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा की संगठन में पकड़ बनी रही। 18 अक्टूबर को विधायक दल की बैठक में 37 में से 31 विधायकों ने हुड्डा के नाम का समर्थन किया। इस बैठक में अशोक गहलोत, अजय माकन, प्रताप सिंह बाजवा और टीएस सिंह देव जैसे वरिष्ठ नेता बतौर पर्यवेक्षक शामिल थे। कांग्रेस हाईकमान को आशंका थी कि यदि हुड्डा को हटाकर किसी और को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया, तो पार्टी में फूट पड़ सकती थी। यही कारण रहा कि उन्हें दोबारा विधायक दल का नेता चुना गया।

चुनाव समीकरणों को साधने की कोशिश
हरियाणा में अगले कुछ महीनों में राजनीतिक सरगर्मी तेज होने की संभावना है। कांग्रेस ने इस बदलाव के जरिए एक तरफ ओबीसी और अहीरवाल समाज को साधने की कोशिश की है, तो दूसरी तरफ गुटबाजी को नियंत्रित करने का संकेत भी दिया है। अक्टूबर 2024 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को निराशाजनक प्रदर्शन मिला था। पार्टी को अहीरवाल की 12 में से सिर्फ 1 सीट मिली। चुनाव के बाद पार्टी में नेतृत्व को लेकर खींचतान जारी थी। अब यह बदलाव कांग्रेस के आगामी मिशन 2029 के लिए संगठन को तैयार करने का संकेत माना जा रहा है।

Sirsa Today का ताज़ा ई-पेपर यहाँ उपलब्ध है!आज की मुख्य खबरें, स्थानीय अपडेट्स और बहुत कुछ पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें  ...
29/09/2025

Sirsa Today का ताज़ा ई-पेपर यहाँ उपलब्ध है!
आज की मुख्य खबरें, स्थानीय अपडेट्स और बहुत कुछ पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें





























Haryana Ashok Chhabra DPR Haryana NishuRaj Resort Dipro Sirsa BJP Haryana Singh

29/09/2025

फरार CMO की मौत

एक बार फिर लाइनों में लोग....लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर नगर परिषद में डोमिसाइल बनाने वालों को लेकर लाइनों में लग रहे हैं...
29/09/2025

एक बार फिर लाइनों में लोग....

लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर नगर परिषद में डोमिसाइल बनाने वालों को लेकर लाइनों में लग रहे हैं लोग।

देहरादून में संस्कृति सम्मान से सम्मानित हुए प्रख्यात लेखक एस आर हरनोट*सम्मान में 2 लाख 51 हजार की नकद राशि के साथ सम्मा...
28/09/2025

देहरादून में संस्कृति सम्मान से सम्मानित हुए प्रख्यात लेखक एस आर हरनोट
*सम्मान में 2 लाख 51 हजार की नकद राशि के साथ सम्मान चिन्ह से अंगवस्त्र।
*हरनोट ने हिमाचल को समर्पित किया यह सम्मान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, देहरादून में आयोजित 'नरेन्द्र सिंह नेगी संस्कृति सम्मान' समारोह में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र सिंह नेगी संस्कृति सम्मान से हिमाचल के वरिष्ठ साहित्यकार एस.आर हरनोट को सम्मानित किया।

प्रख्यात साहित्यकार और सोशल एक्टिविस्ट एस आर हरनोट को उत्तराखंड लोक समाज द्वारा, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, देहरादून में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रीय संस्कृति सम्मान से नवाजा गया। पुरस्कार में सम्मान चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र के साथ 2 लाख 51 हजार रुपए की नकद राशि भी दी गई। उत्तराखंड लोक समाज के बैनर तले विभिन्न संगठन मिलकर यह सम्मान प्रदान करते हैं। लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के अद्वितीय योगदान को देखते हुए उनके नाम पर यह सम्मान वर्ष 2024 में शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री नरेंद्र सिंह नेगी ने प्रत्येक उत्तराखंडवासी के हृदय को छुआ है। श्री नरेंद्र नेगी ने अपने गीतों के माध्यम से उत्तराखंड की आत्मा को स्वर दिया है। उन्होंने लोक जीवन की पीड़ा, प्रेम, संघर्ष और सौंदर्य को सुरों में डालकर उसे जीवंत किया और राज्य की सांस्कृतिक चेतना को नई ऊर्जा प्रदान की है।

सम्मानित होने पर हरनोट ने उत्तराखंड लोक समाज का विशेष आभार व्यक्त करते हुए उत्तराखंड के धराली, हरसिल, चमोली गांव के साथ सहस्त्रधारा में बाढ़ से हुई तबाही पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हिमाचल में विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं के कारण आपदा घोषित प्रदेश है और उत्तराखंड राज्य में भी भरी तबाही हुई है। उन्होंने आगे कहा कि संस्कृति और पर्यावरण के बीच एक गहरा रिश्ता है। दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे हैं। आज सबसे बड़ा विमर्श भी यही है कि जब-जब पर्यावरण प्रदूषित होगा हमारी संस्कृति भी उसके साथ प्रदूषित और नष्ट होती रहेगी।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक असंतुलन न केवल हमारे पहाड़, जंगल, जल और जमीन को नष्ट करता है बल्कि हमारे जीवन को भी प्रभावित करता है। हम इन घटनाओं को महज प्राकृतिक आपदाओं के नाम से खारिज करते रहे हैं जबकि मानब गतिविधियों के कारण उनकी आवृत्ति और प्रभाव बढ़ रहे हैं। हमारी भूख, भूमंडलीयकरण और अत्याधुनिकता का लिबास ओढ़े पहाड़ों को निगलने के लिए आतुर है। स्वार्थी, अनियोजित, अवैज्ञानिक, असंतुलित और पर्यावरण-अमित्र विकास के कारण पर्यावरणीय क्षरण और जलवायु परिवर्तन हो रहा है जिससे न केवल हमारा जीवन और संस्कृतियां प्रभावित हो रहे हैं बल्कि घोर सामाजिक असमानता भी बढ़ती जा रही है। हमारे पास महज संवेदनाएं व्यक्त करने के सिवा शेष कुछ नहीं बचा है। हालांकि विकास बहुत जरूरी है जिसके विरूद्ध शायद ही कोई होगा परन्तु पहाड़ों में आज विकास, विनाश का रूप ले चुका है।
साहित्यविद्ध एस आर हरनोट ने कहा कि हमने अपने हाथों से जिस तरह पहाड़ों को क्षति पहुंचाई है, जंगलों-पेड़ों की हत्याएं की है, नदियां गायब की हैं, उसने पहाड़ों का प्राकृतिक बांकपन तो नष्ट किया ही है बल्कि उसके साथ हमारी संस्कृति भी नष्ट हो रही है। हरनोट ने चिंता जताई कि दोनों राज्यों का जो प्राकृतिक सौंदर्य है उसे बचाने के लिए अब पहाड़ों, जंगलों और नदियों की बचाने की बहुत आवश्यकता है जिसके लिए अंधाधुंध वन कटान, प्लास्टिक सामग्री, बहु मंजिला निर्माण, फोरलेन और नदियों के दोहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा श्री नरेंद्र नेगी ने पलायन के दर्द, पर्यावरण की चिंता और पहाड़ी महिलाओं के जीवन-संघर्ष पर भी कई मार्मिक गीत रचे हैं। नेगी जी ने अपने गीतों, लोकधुनों और लेखनी के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक विरासत को नई ऊँचाइयाँ पर पहुंचाया है। उन्होंने उत्तराखंड की आत्मा को सुरों में पिरोकर उसे विश्वपटल पर प्रतिष्ठित भी किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य में जागर, बेड़ा, मांगल, खुदेड़, सहित अनेकों तरह के पारंपरिक गीत हमारी जीवन-शैली और भावनाओं को दर्शाते हैं। ढोल, दमाऊ, हुरका, मशाक, तुर्री, भंकोरा और हारमोनियम जैसे वाद्य यंत्र इन गीतों को और भी जीवंत बनाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार उत्तराखंड की लोक कलाओं को संरक्षित करने और समृद्ध बनाने के लिए कार्य कर रही है। सरकार हर छह माह में प्रदेश के लोक कलाकारों की सूची तैयार कर रही है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल के दौरान लगभग 3,200 सूचीबद्ध लोक कलाकारों को प्रतिमाह दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध और अस्वस्थ लोक कलाकारों को प्रतिमाह तीन हजार रुपये की पेंशन दे रही है। लोककला और संस्कृति को सहेजने के लिए छह महीने की लोक प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन भी कर रही है। इन कार्यशालाओं के माध्यम से युवा पीढ़ी को हमारी पौराणिक लोकसंस्कृति की महत्ता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार 'उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान', ‘साहित्य भूषण’ और ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ पुरुस्कार के माध्यम से उत्कृष्ट साहित्यकारों को सम्मानित कर रही है। राज्य सरकार स्थानीय भाषाओं और बोलियों के संरक्षण के लिए भी सतत प्रयास कर रही है जिससे आने वाली पीढ़ियाँ अपनी समृद्ध भाषायी विरासत से जुड़ी रहें।

इस अवसर पर लोक कलाकार श्री नरेंद्र सिंह नेगी, पद्मश्री श्री कल्याण सिंह रावत, श्री एस.पी सेमवाल , डॉ नवीन बलूनी, डॉ ईशान पुरोहित, अपर सचिव श्री ललित मोहन रयाल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

28/09/2025

सिरसा में चौटाला माइनर पर 8 अक्टूबर तक धरना स्थगित: सीएम का पुतला फूंकने की चेतावनी पर जागा प्रशासन, किसानों से 3 घंटे वार्ता
-कल सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी से चंडीगढ़ कार्यालय में मिलेगा किसानों का प्रतिनिधि मंडल

डबवाली।
सिरसा के डबवाली में चौटाला माइनर के अंतिम छोर पर चल रहा किसानों का धरना रविवार को 11वें दिन स्थगित कर दिया गया। किसानों की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया और अधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों से बातचीत की।

किसानों ने शनिवार को चेतावनी दी थी कि यदि 28 सितंबर को दोपहर 2 बजे तक सिंचाई विभाग सिरसा के अधीक्षण अभियंता (एसई) मौके पर नहीं पहुंचे तो मुख्यमंत्री नायब सैनी का पुतला फूंका जाएगा। किसानों ने सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी से भी फोन पर बात की। मंत्री श्रुति चौधरी ने उन्हें आश्वासन दिया कि अधीक्षण अभियंता आपसे मिलेंगे और पूरी रिपोर्ट तैयार करेंगे। आपकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को सोमवार को चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में दोपहर 2:00 बजे मुलाकात के लिए बुलाया है, ताकि वे पूरी स्थिति से अवगत हो सकें।

किसानों का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार दोपहर 2:00 बजे सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी से उनके कार्यालय में मिलेगा।

इस दबाव के चलते रविवार सुबह 10 बजे ही सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता इंचार्ज नदीप बेनीवाल और पुलिस चौकी इंचार्ज आनंद बेनीवाल धरना स्थल पर पहुंचे।

किसानों और अधिकारियों के बीच 3 घंटे बातचीत चली

दोपहर तक अधीक्षण अभियंता पवन भारद्वाज और एसडीएम डबवाली अर्पित संघल भी भारी पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर पहुंच गए। अधिकारियों और किसानों के बीच करीब 3 घंटे तक बातचीत चली। इस दौरान एसई और एसडीएम ने किसानों की सभी मांगों पर सहमति जताई। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि आगे जब नहर में पानी छोड़ा जाएगा तो टेल तक पूरा पानी पहुंचाया जाएगा।

धरना 8 अक्टूबर तक स्थगित

इसके लिए तत्काल नहर पर पेट्रोलिंग शुरू करने और पानी के प्रवाह में अवरोधक हटाने के आदेश दिए गए। साथ ही इसकी रिपोर्ट आज ही एसडीएम और एसई को सौंपने को कहा गया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने धरने को 8 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया।

किसानों ने स्पष्ट किया कि यदि तय समय पर पानी टेल तक पहुंच गया तो आंदोलन स्थायी रूप से समाप्त कर दिया जाएगा, अन्यथा वे फिर से उग्र आंदोलन शुरू करेंगे।

आज के धरने में किसान नेता दयाराम उलाणिया, सुरेंद्र गोदारा, अनिल जाखड़, सुधीर सहारण, कुलदीप गोदारा, रवि जाखड़, अजय छोटूराम कड़वासरा और राजेश सहारण मौजूद रहे।

Narendra Modi Nayab Saini Amit Shah J.P.Nadda Manohar Lal Mohan Lal Badoli BJP Haryana Satish Poonia CMO Haryana Phanindranath Sharma Tarun Chugh Saudan Singh Dharmendra Pradhan

27/09/2025

तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़:31 की मौत
See Details comments Box

लाडो लक्ष्मी योजना पर साइबर ठगों की नजर फर्जी लिंक और फार्म से गरीब महिलाओं को बना रहे शिकारचंडीगढ़ | 27 सितंबर 2025 हरि...
27/09/2025

लाडो लक्ष्मी योजना पर साइबर ठगों की नजर
फर्जी लिंक और फार्म से गरीब महिलाओं को बना रहे शिकार

चंडीगढ़ | 27 सितंबर 2025
हरियाणा सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना, जिसके तहत लाभार्थी महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह की सहायता दी जाती है, अब साइबर ठगों के निशाने पर आ गई है। सरकार द्वारा हाल ही में पंचकूला से इस योजना के आधिकारिक मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग के कुछ ही दिनों बाद फर्जी लिंक, फॉर्म और ठगी की घटनाएं सामने आने लगी हैं।

सरकार ने जारी की एडवाइजरी, सावधानी बरतने की अपील
सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने इस बाबत एक आधिकारिक एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने कहा है कि कुछ साइबर ठग फर्जी फॉर्म और रजिस्ट्रेशन लिंक बनाकर महिलाओं को भेज रहे हैं और उनका डाटा चुराकर बैंक अकाउंट तक खाली कर रहे हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि योजना के लिए आवेदन सिर्फ अधिकृत मोबाइल ऐप के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। कोई भी अन्य लिंक, वेबसाइट या फार्म पूरी तरह फर्जी और धोखा है।

लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल होता है हैक
विशेषज्ञों के अनुसार, ठग पहले असली जैसे दिखने वाले लिंक या फार्म भेजते हैं। जब यूज़र उस पर क्लिक करता है, तो फोन का एक्सेस ठगों के हाथ लग जाता है। फिर वे बैंकिंग ऐप्स, OTP, पासवर्ड समेत तमाम निजी जानकारी चुरा लेते हैं और कुछ ही मिनटों में खाते से पैसे निकाल लेते हैं।

गरीब महिलाएं, बुजुर्ग और ग्रामीण इलाकों के लोग ज्यादा शिकार
साइबर सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, इस तरह की ठगी में अधिकतर कम पढ़े-लिखे, तकनीकी जानकारी से दूर और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं शिकार बन रही हैं। एक तरफ सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए योजनाएं बना रही है, वहीं दूसरी ओर यही योजनाएं साइबर अपराधियों के लिए शिकार ढूंढने का जरिया बन रही हैं।

ठगी से कैसे बचें? सरकार की सलाह
❌ कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
✅ केवल आधिकारिक मोबाइल ऐप से ही रजिस्ट्रेशन करें (लिंक सेवा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध)।
❌ किसी अजनबी खाते में पैसे न डालें।
📞 यदि कोई संदिग्ध कॉल, मैसेज या फार्म मिले, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या
📲 https://cybercrime.gov.in
पर शिकायत दर्ज कराएं।
⏳ ठगी होने की स्थिति में जितना जल्दी शिकायत करेंगे, पैसे वापस मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।

योजनाएं जब तक सुरक्षित न हों, लाभ से अधिक हानि
सरकार चाहे जितनी भी लोकलुभावन योजनाएं बना ले, जब तक उनका साइबर प्रोटेक्शन मजबूत नहीं होता, तब तक गरीबों को राहत मिलने की बजाय खतरा बढ़ जाता है। लाडो लक्ष्मी जैसी योजनाएं जहां एक तरफ बेटियों और महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता का माध्यम बन रही हैं, वहीं दूसरी तरफ ठगों के लिए आसान शिकार खोजने का जरिया भी।

Sirsa Today Newspaperसिरसा में युवक का शव पानी की डिग्गी में मिला,  सुबह से था लापतासिरसा) | सिरसा जिले के रानियां कस्बे...
27/09/2025

Sirsa Today Newspaper
सिरसा में युवक का शव पानी की डिग्गी में मिला, सुबह से था लापता
सिरसा) |
सिरसा जिले के रानियां कस्बे में शनिवार को एक युवक का शव पानी की डिग्गी में तैरता मिला। मृतक की पहचान धनुर गांव निवासी 29 वर्षीय अजय कुमार के रूप में हुई है, जो पिछले 18 वर्षों से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था। परिजन सुबह से उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन दोपहर बाद एक व्यक्ति ने ट्यूबवेल की डिग्गी में शव तैरता देखा, जिसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई।
परिजनों ने बताया कि अजय को लगभग हर दिन मिर्गी के दौरे पड़ते थे। आशंका जताई जा रही है कि वह ट्यूबवेल पर पानी पीने गया होगा, इसी दौरान दौरा पड़ने के कारण वह डिग्गी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, इसलिए उसे बचाया नहीं जा सका।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी पुष्टि
रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल भेजा गया है। मृतक के परिजनों के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हाल ही में भाई की भी हो चुकी है मौत
मृतक अजय कुमार कंबोज समाज से संबंध रखता था। परिवार में माता-पिता, बहनें और एक भाई हैं। कुछ महीने पहले सड़क हादसे में उसका एक भाई भी जान गंवा चुका है, जिससे परिवार पहले ही सदमे में था।

सिरसा शहर में हुई लूट की घटना व चोरियों के बाद एसपी के आदेश पर पैदल गश्त पर सड़कों पर उतरी पुलिस
26/09/2025

सिरसा शहर में हुई लूट की घटना व चोरियों के बाद एसपी के आदेश पर पैदल गश्त पर सड़कों पर उतरी पुलिस

सिरसा में एन्टी नारकोटिक सेल की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों रूपए कीमत की 588 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी...
26/09/2025

सिरसा में एन्टी नारकोटिक सेल की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों रूपए कीमत की 588 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी जब्त,

सिरसा | 26 सितंबर 2025 | सिरसा टुडे
सिरसा पुलिस की एन्टी नारकोटिक सेल (ANC) ने नशे के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। ANC प्रभारी PSI राजेंद्र कुमार के निर्देशन में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 588 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (HR-44M-4705) भी बरामद की गई है।

विश्वसनीय सूचना पर हुई कार्रवाई
PSI राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ASI विनोद कुमार के नेतृत्व में ANC की टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि आनंद विहार, गली नं. 6 में एक युवक जसप्रीत सिंह उर्फ तोती, पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी वार्ड नंबर 8, रानियां (हाल निवासी आनंद विहार, प्रेम नगर, सिरसा) हेरोइन लेकर मोटरसाइकिल पर आ रहा है।

नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ा

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता से नाकाबंदी की और संदिग्ध को रोका। DSP संजीव कुमार की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के काले बैग से पारदर्शी पैकेट में 588 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। बरामद हेरोइन और मोटरसाइकिल को नियमानुसार पुलिस कब्जे में लेकर जब्त कर लिया गया है।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में अभियोग संख्या 455 दिनांक 26.09.2025 के तहत धारा 21C/61/85 NDPS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि गहन पूछताछ कर इस नशा तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों और स्रोत का भी पता लगाया जा सके।

SIRSA TODAY
26/09/2025

SIRSA TODAY

Address

Kath Mandi
Sirsa
125055

Telephone

+919215528004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SIRSA TODAY posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SIRSA TODAY:

Share