23/04/2025
जम्मू कश्मीर: पहलगाम में नरसंहार, 27 की हत्या
इस्लामिक आतंकी आए और उन्होंने नाम पूछना शुरू किया
- आतंकियों ने जाति नहीं पूछी
- आतंकियों ने भाषा नहीं पूछी
- आतंकियों ने राज्य नहीं पूछा
- आतंकियों ने नहीं पूछा कि तुम ठाकुर हो, पंडित हो, बनिया हो, यादव हो, जाटव हो, पासी हो या वाल्मीकि हो
- आतंकियों ने नहीं पूछा कि तुम हिंदी बोलते हो, मराठी बोलते हो, तमिल, तेगलू, मलयाली, कन्नड़, असमिया, बंगाली, उड़िया या भोजपुरी बोलते हो
- आतंकियों ने नहीं पूछा कि तुम मनुवादी हो, तुम सवर्ण हो, तुम PDA वाले हो, तुम दलित हो, पिछड़े हो या आदिवादी हो
- आतंकियों ने नहीं पूछा कि तुम भाजपाई हो, कांग्रेसी हो, सपाई, बसपाई, आपिए हो, RJD और JDU वाले हो, UBT या NCP वाले हो, DMK, AIADMK, TDP, YSRCP, BJD या अन्य किसी दल के हो
आतंकियों ने सिर्फ नाम पूछा और धर्म के कारण हिंदुओं/ग़ैर मुस्लिमों और पीड़ितों की मदद करने वालों को गोलियों से भून दिया
नाम में अगर कुछ कन्फ्यूजन रहा तो आतंकियों ने पेंट उतारकर चेक किया कि खतना हुआ है या नहीं और गोलियों से भून दिया
जिस पहलगाम में थोड़ी देर पहले तक रौनक थी, लोग मस्ती कर रहे थे, अचानक से उस पहलगाम में बंदूकों की गलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देने लगी, चुन-चुन कर मारे जा रहे हिंदुओं की चीकहन सुनाई देने लगी
देखते ही देखते 27 लोगों को मार दिया गया
इनका अपराध ये था कि ये हिंदू थे या हिंदुओं को बचा रहे थे
इसके बाद भी हमारे नेता और बुद्धिजीवी कह रहे हैं कि आतंकवाद का धर्म नहीं होता जबकि पहलगाम में धर्म के आधार पर नरसंहार हुआ है
अगर आप अभी भी जातिवाद का खेल खेलना चाहते हो तो khelo, अगर आप अभी भी प्रांत और भाषावाद का खेल खेलना चाहते हो तो खेलो
लेकिन
जब अभी आपके सामने बंदूकधारी लश्कर, हूजी, जैश या अन्य इस्लामिक आतंकी होंगे, तब आप सिर्फ और सिर्फ हिंदू होंगे और आपके शरीर को लाश में बदल दिया जाएगा
फिर चाहे आपकी पत्नी विधवा हो, आपका बेटा अनाथ हो, आपकी बहन अकेली रह जाए या आपके माता-पिता बिन बेटे के हो जाएं
इसलिए कह रहा हूं कि जातिवाद छोड़ो और हिंदू बनो, सनातन धर्मी बनो
क्योंकि
अगर धर्म बचेगा, तभी तुम बचोगे और तुम्हारी जाति, प्रांत और भाषा बचेगी
‘जहां धर्म है, वहीं विजय है’
पहलगाम इस्लामिक आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं और जीवित सेक्युलर हिंदुओं की सद्बुद्धि की भी प्रार्थना करता हूं कि वो अपने धर्म को पहचानें
शेयर करो, कॉपी करो, जो चाहो करो लेकिन इस सच को आगे बढ़ाओ 🙏🏻