27/01/2025
भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े कॉर्पोरेट्स को आर्थिक फायदा देकर और उनके लोन माफ करके सारा वजन मिडिल क्लास पर डाल दिया है,
जिससे भारत में भाजपा का कोर वोटर रहे मिडिल क्लास के आर्थिक हालात अति दयनीय हो गए है!
आज मिडिल क्लास पर इतने ज्यादा टैक्स लगा दिए गए है कि उनके खर्चे कमाई से ज्यादा हो गए है!
हरियाणा में बिजली बिलों की मार आमजन पर पड़ रही है जिससे मिडिल क्लास महगांई और टैक्सों से बहुत ज्यादा परेशान हो चुका है!
अब देखना होगा कि क्या मिडिल क्लास आगे दिल्ली व अन्य राज्यों के चुनावों में भाजपा को धुल चटाने का कार्य करेगा!