26/10/2025
रिसालिया खेड़ा में आयोजित विजय साहू की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन, अमरसेर कलां ने जीता रिसालिया खेड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब, पन्नीवाला मोटा रही रनर अप। इनेलो नेता कांता चौटाला ने दी टीमों को ट्राफी। स्टेडियम के बारे खिलाड़ियों ये क्या कह दिया। ग्राम पंचायत और स्टेडियम ने कर दिया कमाल।