PMG News

PMG News PMG News Is A Unit Of Pardesi Media Group Pvt. Ltd. Haryana's Leading News Channel

दुःखद समाचार : जिंदगी की जंग में मौत जीत गई | नहीं रहे जेई मदनलाल जांगड़ाबता दें कि करीब एक माह पहले सिरसा जिले के 132 के...
19/10/2025

दुःखद समाचार : जिंदगी की जंग में मौत जीत गई | नहीं रहे जेई मदनलाल जांगड़ा
बता दें कि करीब एक माह पहले सिरसा जिले के 132 केवी बिजलीघर कुरंगावाली में जेई मदनलाल जांगड़ा को काम करते समय करंट लग गया था, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए सिरसा ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रैफर कर दिया गया। अब दुःखद समाचार आया है कि इलाज के दौरान जेई मदन जांगड़ा का हुआ निधन हो गया है।

ब्रेकिंग न्यूज़: पंजाब पुलिस के DIG हरचरन सिंह भुल्लर अरेस्ट, मोहाली में CBI ने ट्रैप लगाकर दबोचा, स्क्रैप कारोबारी ने रि...
16/10/2025

ब्रेकिंग न्यूज़: पंजाब पुलिस के DIG हरचरन सिंह भुल्लर अरेस्ट, मोहाली में CBI ने ट्रैप लगाकर दबोचा, स्क्रैप कारोबारी ने रिश्वत लेने की शिकायत दी थी।

हरियाणा के नए डीजीपी OP सिंह ने संभाला पदभार, पंचकूला ऑफिस के स्टाफ से की मुलाकात और कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था  की स...
14/10/2025

हरियाणा के नए डीजीपी OP सिंह ने संभाला पदभार, पंचकूला ऑफिस के स्टाफ से की मुलाकात और कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति और राज्य में पुलिसिंग की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के हर उपाय किए जाएंगे

14/10/2025

ASI संदीप कुमार ने सुसाइड से पहले बताई दर्दनाक सच्चाई, वीडियो से खुला बड़ा राज़ किए बड़े खुलासे

ंदीपकुमार #हरियाणाखबर #सुसाइडवीडियो #हरियाणापुलिस #सिरसाखबर #संदीपकुमारखुलासा

03/10/2025

10 ₹ का बिस्किट, पहले बांटा, फोटो के बाद वापस लिया

यह वाकया सांगानेर विधानसभा का है। जहां से मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma जीतकर आये हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के कैंसर हॉस्पिटल में क्रेडिट लेने की होड़ में मरीजों को बिस्किट के पैकेट थमाते दिखे, लेकिन जैसे ही फोटो खिंची – पैकेट वापस ले लिया!

कार्यकर्ता किसी भी पार्टी का हो ऐसी छोटी हरकतें करके, मुख्यमंत्री तक को अपने विधानसभा क्षेत्र के सामने दुविधाओं में डाल देता है।

अब 100-200 ₹ के बिस्किट के पैकेट ले जाकर कैंसर पीड़ितों के दर्द को महज मार्केटिंग के लिए भुनाना कैसे पच रहा होगा, यह बिस्किट बांटने वाले और बांट कर वापस ले जाने वाले ही जान-समझ सकते हैं।

03/10/2025

#सिरसा जिला में चेतावनी किसी को भी अपने घर दुकान फैक्ट्री कहीं भी नौकरी पर रखना हो तो पुलिस वेरिफाई कागज जरूर चेक कराएं बाहरी लोग बहुत आए हैं सिरसा में ये पक्की रिपोर्ट है
आपके आस पास या गांव में भी कोई बाहरी है तो चेक जरुर करें

02/10/2025

कांग्रेस भवन में मनाई गई गांधी व शास्त्री जयंति
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
महात्मा गांधी ओर शास्त्री जी के दिखाये रास्तों पर चलने की ली शपथ

भिवानी जिले की तोशाम तहसील के गांव देवास में सोमबीर नंबरदार जी की क्रॉप कटिंग में 355 ग्राम कपास के वजन को कांटे में गड़...
30/09/2025

भिवानी जिले की तोशाम तहसील के गांव देवास में सोमबीर नंबरदार जी की क्रॉप कटिंग में 355 ग्राम कपास के वजन को कांटे में गड़बड़ करके 1775 ग्राम करने वाले रिलायंस कंपनी के कर्मचारियों पर तोशाम थाने में FIR दर्ज।

महाष्टमी आज *****************नवरात्र की अष्टमी तिथि विशेष महत्व रखती है, जिसे हम सभी महाष्टमी या दुर्गाष्टमी के रूप में ...
29/09/2025

महाष्टमी आज
*****************
नवरात्र की अष्टमी तिथि विशेष महत्व रखती है, जिसे हम सभी महाष्टमी या दुर्गाष्टमी के रूप में जानते हैं। कई लोग इस दिन पर नवरात्र व्रत का पारण भी करते हैं और कन्या पूजन करते हैं।

कब है अष्टमी तिथि
==================
वैदिक पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि की शुरुआत 29 सितंबर को दोपहर 4 बजकर 31 मिनट से हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 30 सितंबर को शाम 6 बजकर 6 मिनट पर हो रहा है। ऐसे में महाष्टमी मंगलवार 30 सितंबर को मनाई जाएगी।

महाष्टमी का महत्व
==================
नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा की पूजा का विधान है। पौराणिक कथा के अनुसार, महाअष्टमी पर देवी दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध किया था। इसलिए इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है। इस दिन पर मां दुर्गा के आठवें रूप, महागौरी की पूजा-अर्चना का विधान है। कई साधक नवरात्र के 8वें दिन कन्या पूजन करते हैं। इस दौरान छोटी कन्याओं को देवी दुर्गा का रूप मानकर उनकी पूजा की जाती है और उन्हें भोजन करवाया जाता है।
कन्याओं को विदा करते समय उन्हें उपहार या धन दिया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही माता रानी की कृपा से स्वास्थ्य, धन और आध्यात्मिक उन्नति का भी आशीर्वाद मिलता है। इतना ही नहीं किसी नए काम की शुरुआत के लिए भी नवरात्र की अष्टमी तिथि को बहुत ही शुभ माना गया है।

मां महागौरी की आराधना
===================
अष्टमी के दिन माता महागौरी की आराधना की जाती है। मां मातृत्व, आशीर्वाद और आध्यात्मिक शक्ति देने वाली देवी मानी जाती हैं। उनकी पूजा से भक्त भय और संकट से मुक्ति पाते हैं। माता को अन्नपूर्णा भी कहा जाता है, इसलिए इस दिन कन्याओं को भोजन करवा कर उनका सम्मान किया जाता है, जिससे घर में कभी अन्न की कमी न हो।

अष्टमी तिथि के दिन पूजा से मिलने वाले लाभ
==============================
अष्टमी तिथि, जिसे महाष्टमी या दुर्गा अष्टमी भी कहा जाता है, नवरात्र के नौ दिन विशेष रूप से पवित्र माने जाते हैं। इस दिन माता महागौरी की विधिपूर्वक पूजा करने से भक्तों को अनेक प्रकार के आध्यात्मिक और सांसारिक लाभ प्राप्त होते हैं।

भय और रोग से मुक्ति
================
माता महागौरी का आशीर्वाद भक्तों को भय, मानसिक तनाव और शारीरिक रोगों से मुक्ति दिलाता है। उनकी कृपा से जीवन में आने वाली कठिनाइयां, दु:ख और संकट कम होते हैं। भक्त मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं सशक्त महसूस करते हैं।

बुद्धि और शक्ति में वृद्धि
माता महागौरी बुद्धि और बल प्रदान करने वाली देवी मानी जाती हैं। उनके आशीर्वाद से व्यक्ति जीवन के कठिन निर्णय आसानी से ले पाता है और मानसिक, शारीरिक तथा आध्यात्मिक शक्ति का अनुभव करता है। इससे घर-परिवार और व्यवसायिक जीवन दोनों में सफलता और सकारात्मक बदलाव आते हैं।

इस प्रकार अष्टमी तिथि का पूजा और व्रत केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह जीवन में शक्ति, सुरक्षा, समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति का माध्यम भी बन जाता है। भक्तों का विश्वास है कि इस दिन माता महागौरी की उपासना करने से जीवन के सभी क्षेत्र में अनंत लाभ और कल्याण प्राप्त होता है।
🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻

सिरसा के गांव हंजीरा के पास गांव के ही दो बाइक भीड़ेएक के मौत की सुचनाविस्तृत जानकारी के पुरी खबर जल्दी ही
29/09/2025

सिरसा के गांव हंजीरा के पास गांव के ही दो बाइक भीड़े
एक के मौत की सुचना
विस्तृत जानकारी के पुरी खबर जल्दी ही

भूपेंद्र सिंह हुड्डा बने नेता विपक्ष, राव नरेंद्र सिंह बने कांग्रेस के अध्यक्ष
29/09/2025

भूपेंद्र सिंह हुड्डा बने नेता विपक्ष, राव नरेंद्र सिंह बने कांग्रेस के अध्यक्ष

नोहर पल्लू रोड़ व सोनड़ी के पास कार व मोटरसाइकिल का भयं*कर एक्सी*डेंट जानकारी के अनुसार माधोसिघाना के बतायै जा रहै है बा...
28/09/2025

नोहर पल्लू रोड़ व सोनड़ी के पास कार व मोटरसाइकिल का भयं*कर एक्सी*डेंट
जानकारी के अनुसार माधोसिघाना के बतायै जा रहै है बाईक की स्पीड तेज बताई जा रही गाड़ी जमाल की बताई जा रही है।
मोटरसाइकिल सवार ग*म्भीर रूप से घा*यल बताये जा रहे है

Address

Pardesi's Recording Studio
Sirsa
125110

Telephone

+919467612499

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PMG News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PMG News:

Share