Earth Yaatri

Earth Yaatri Anil Choudhary | Traveler | Storyteller | Explorer
From remote villages to buzzing cities — follow the journey that never stops.
(1)

Follow Us On Instagram -
https://www.instagram.com/earth_yaatri

30/12/2025

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ व विधालय अध्यापक संघ ने संयुक्त रूप से ट्रांसफर पालिसी जीटीडी 2025 में संशोधन हेतु ऐलनाबाद विधायक भरत सिंह बेनीवाल को दिया माँग पत्र

गांव पीलीमंदोरी के दो बच्चों की गुमशुदगी मामले फतेहाबाद पुलिस ने महिला आरोपी को किया गिरफ्तारभट्टू कलां, 30 दिसंबर । *पु...
30/12/2025

गांव पीलीमंदोरी के दो बच्चों की गुमशुदगी मामले फतेहाबाद पुलिस ने महिला आरोपी को किया गिरफ्तार
भट्टू कलां,
30 दिसंबर । *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत, डीएसपी भट्टू कलां संजय कुमार के मार्गदर्शन में थाना भट्टू कलां पुलिस ने गांव पीलिमंदोरी के दो बच्चों की गुमशुदगी मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राधेश्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में जांच के दौरान पुलिस ने एक महिला आरोपी सुनीता पत्नी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया। विशेष पुलिस टीमों ने इस संवेदनशील मामले की गंभीरता से जांच करते हुए 29 दिसंबर 2025 को दोनों बच्चों, अक्ष्य और विनय को सकुशल सुनीता के घर से बरामद किया।
जांच में सामने आया कि आरोपी सुनीता ने बच्चों को रात के समय अपने घर में रखा और उनके परिवार को इसकी कोई सूचना नहीं दी। इस कारण उसे बच्चों को उनकी मर्जी के बिना छुपाने और परिवार को जानकारी न देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी को नियमानुसार आज कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने धारा 127(6) और 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में बच्चों को बरामद किया।

30/12/2025

“ना सुन सकता है, ना बोल सकता है… लेकिन मेहनत और हौसले की आवाज़ पूरी हरियाणा ने सुनी 🥉💪”

चांदी की कीमत आज शुरुआती कारोबार में 2,54,174 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद एक घंटे में इसमें 21,000 रुपये...
29/12/2025

चांदी की कीमत आज शुरुआती कारोबार में 2,54,174 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी लेकिन उसके बाद एक घंटे में इसमें 21,000 रुपये की भारी गिरावट आई है. MCX पर चांदी के मार्च वायदा में दोपहर के कारोबार के दौरान सिर्फ एक घंटे में यह गिरावट आई. इसके साथ ही चांदी ₹2,33,120 के निचले स्तर पर पहुंच गई. यह गिरावट सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया.

सोमवार को चांदी की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में $82 प्रति औंस के पार पहली बार पहुंचीं लेकिन बाद में मुनाफावसूली और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच शांति समझौते की उम्मीदों के चलते यह $75 के स्तर से नीचे आ गई. ट्रंप ने रविवार को कहा था कि वह और जेलेंस्की यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के समझौते के बहुत करीब पहुंच रहे हैं. इस खबर ने निवेशकों को राहत दी और सुरक्षित निवेश माने जाने वाली धातुओं की मांग में कमी आई.

29/12/2025

गाँव रामपुरा मटोरिया हनुमानगढ़ राजस्थान । अभी का मौसम साफ़ व नीला आसमान ।

नया ताक़तवर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने को तैयार, जिसके असर से 31 दिसंबर–1 जनवरी के बीच बीकानेर संभाग व शेखावाटी के कुछ ...
29/12/2025

नया ताक़तवर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने को तैयार, जिसके असर से 31 दिसंबर–1 जनवरी के बीच बीकानेर संभाग व शेखावाटी के कुछ इलाकों में 🌧️ हल्की बारिश/मावठ देखने को मिल सकती है। 🌫️ वहीं जनवरी के पहले सप्ताह में उत्तरी व पश्चिमी राजस्थान में घने कोहरे का कहर संभव है, जिससे 🚗 यातायात प्रभावित हो सकता है। ❄️ अगले 3–4 दिनों तक राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा : मौसम केंद्र जयपुर.

29/12/2025

फरीदाबाद में दो घंटे के अंदर एक ही लाइब्रेरी का दो बार हुआ उद्घाटन, पहले मंत्री फिर केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

29/12/2025

बाजार की रोजमर्रा की ज़िंदिगी के मोल भाव और खरीदारी में प्रयोग होने वाले मैथ को बच्चों को समझाने के लिए CRDAV स्कूल ने बना डाली पूरी की पूरी मेथ मंडी

ना बारिश ना धुंध ना कोहरा । ऐसे कैसे बदल सकता है मौसम एकदम से ना इतनी ठंड
28/12/2025

ना बारिश ना धुंध ना कोहरा । ऐसे कैसे बदल सकता है मौसम एकदम से ना इतनी ठंड

27/12/2025

बेटी पैदा हुई तो माँ रोई कैसे ये बाक़ी बच्चों की तरह रह पाएगी पर ऐलनाबाद की बेटी ले आई राष्ट्रपति से ले आई राष्ट्रीय बाल पुरुष्कार । परिवार ही नहीं पूरे हरियाणा का नाम रोशन कर दिया 😍😍

27/12/2025

राष्ट्रपति से राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित ऐलनाबाद की बेटी को सिटी आई केयर ने किया सम्मानित । सुनिए बेटी ने क्या कहा

27/12/2025

ज्योति जो कि ऐलनाबाद की रहने वाली है और ये नाम शायद आज से पहले कभी नहीं सुना और अगर ज्योति को ये सम्मान नहीं मिलता तो शायद ही कोई ज्योति को जान पाता
क्योंकि पता नहीं ऐसे कितने ही खिलाड़ी है जो एक गुमनाम की जिंदगी जी रहे है और खास के हमारे ऐलनाबाद में तो खास कर क्योंकि यहां न तो कोई खेल ग्राउंड है और न ही यहां के खिलाड़ियों को कोई जानना चाहता है यहां तक कि किसी भी प्रोग्राम में भी खिलाड़ी को नहीं बुलाया जाता या तो नेता आयेगा या अपने ही लोग होंगे इसलिए यह के खिलाड़ी को कुछ मिले तो फिर लोग पूछने लगते है कौन है कौन है कहा से है मैने कल ही देखा कि ज्योति के बारे लगभग 100 से भी ज्यादा कॉल आई बस थी और अगर इनको ये सम्मान न मिलता तो कोई नहीं जानता

Address

Sirsa

Telephone

+919996733419

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Earth Yaatri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Earth Yaatri:

Share