26/10/2025
Kuldeep Bishnoi के निशाने पर Congress| भूपेंदर हुड्डा_दीपेंदर हुड्डा दोनों बेरोजगार| Nalwa Railly|
सीएम नायब सैनी आज नलवा पहुंचे, यहां बीजेपी विधायक रणधीर पनिहार द्वारा आयोजित रैली को संबोधित किया, इस दौरान पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, कहा कि सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस के दीपेंदर हुड्डा और भूपेंदर हुड्डा को बेरोजगार कर दिया है, उनके पास कोई मुद्दा नहीं, इतने काम कर दिए, इसके साथ उन्होने कांग्रेस पर नेता प्रतिपक्ष और प्रदेशाध्यक्ष बनाने वाले दोनो भ्र्ष्टाचार में घिरे है, देखिये ये लाइव रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ|