02/10/2025
                                            योगी जब जब डरता है पुलिस को आगे करता है।
बरेली पीड़ित परिवार से मिलने का ऐलान किया नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद जी ने तो योगी आदित्यनाथ की पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर तैनात हो गई।
लश्कर भी तुम्हारा है सरदार तुम्हारा है
तुम झूठ को सच लिख दो अखबार तुम्हारा है। 
इस दौर के फरियादी जायें तो कहां जायें, 
कानून तुम्हारा है दरबार तुम्हारा है। 
सूरज की तपन तुमसे बर्दाश्त नहीं होती, 
इक मोम के पुतले सा किरदार तुम्हारा है।
लेकिन पुलिस को आगे करके लोकतंत्र को कुचलने वालो तानाशाहो सुन लो,  
तानाशाहों को अगर जिद है हम पर पहरा बैठाने की...
तो हमने भी ठानी है इस बहुजन समाज को न्याय दिलाने की...
अगर बरेली में मेरे मुस्लिम भाइयों के साथ कुछ गलत नहीं हुआ है? नाइंसाफी नहीं हो रही है? तो योगी सरकार अपनी पुलिस के दम पर मुझे वहां जाने से क्यों रोकना चाहती है?