05/09/2025
ग्राम सभा हरपुर पकड़ी में मदरसा अजीजिया फैजुल रसूल के छात्रों द्वारा निकाला गया ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जुलुश। यह जुलुश हरपुर पकड़ी गांव होते हुए ,यादव टोला होते हुए सोनबरसा से बरवा द्वारिका होते हुए ग्राम सभा हरपुर पकड़ी मदरसा अजीजिया फैजुल रसूल स्कूल पर समापन किया गया वही हरपुर पकड़ी चौराहे पर लिलिट स्टार एकेडमी स्कूल के प्रबन्धक के तरफ से जुलूस में शामिल हुए छात्रों और अभिभावकों को जलपान का व्यवस्था किया गया था।