Purvanchal samvad news up

Purvanchal samvad news up �सच की आवाज �

�देश का सबसे तेज बढ़ता राष्ट्रीय हिंदी न्यूज़ चैनल�

पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद् मीना द्वारा जनपद में शांति व कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए किये स्थानांतरित |
30/08/2024

पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद् मीना द्वारा जनपद में शांति व कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए किये स्थानांतरित |

22/08/2024

पुरंदरपुर में चकबंदी लेखपाल को विजिलेंस टीम ने धर दबोचा

पुरंदरपुर महराजगंज-: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के चौतरवा मोहनापुर रेलवे क्रासिंग के पास 20 हजार रूपये घूस लेते समय चकबंदी लेखपाल को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया |

यूपी के 16 जिलों में बनेंगे 23 आधुनिक बस स्टेशन, जानें- लिस्ट में किन जनपदों का नामपूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपीयूपी डेस्क...
12/08/2024

यूपी के 16 जिलों में बनेंगे 23 आधुनिक बस स्टेशन, जानें- लिस्ट में किन जनपदों का नाम

पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपी
यूपी डेस्क से

यूपी परिवहन विभाग -: उत्तर प्रदेश में परिवहन व्यवस्था को आधुनिक करने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके तहत 16 जनपदों में 23 नए बस टर्मिनलों का आधुनिकीकरण किया जाएगा. इससे प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ेगी जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा. ये बस स्टेशन पीपीपी मॉडल के आधार पर विकसित किए जाएंगे. जल्द ही इन पर काम शुरू हो जाएगा. तब तक इन स्टेशनों को अस्थायी तौर पर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा इससिलसिले में ट्रांसपोर्ट मुख्य सचिव एल वेंकशटेश्वरलू और UPSRTC के एमडी मासूम अली ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए उन सभी जिलों के डीएम और एसडीएम के साथ बैठक की. जहां ये बस स्टेशन बनाए जाने है. जिसमें इन बस स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा होने तक अस्थायी जमीन को लेकर चर्चा की गई पीपीपी मॉडल के तहत होंगे विकसित
राज्य सड़क परिवहन निगम ने जिन 23 स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर आधुनिक बनाने की जो योजना बनाई है, उसके तहत 11 बस स्टेशनों के लिए काम करने वाली फर्म के साथ भी अनुबंध हो चुके हैं. जब 12 ऐसे स्टेशन है जिन पर मंत्री परिषद की मुहर लगने के बाद हस्ताक्षर कर दिए जाएंगे. कंपनियों के इन बस स्टेशनों के निर्माण कार्य को दो साल के अंदर पूरा करना होगा ये बस स्टेशन बेहद आधुनिक और तमाम सुविधाओं से लेस होंगे. इनमें बस स्टेशन के साथ-साथ विभिन्न तरह के आउटलेट्स, मल्टीप्लेक्स जैसी सुविधाएं होगी और देखने में बेहद शानदार होंगे. विभाग की कोशिश है कि जब तक इन बस स्टेशनों के निर्माण का कार्य चलेगा तब तक यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए इन्हें अस्थायी तौर पर दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा.
इन जिलों में बनेंगे आधुनिक बस स्टेशन
परिवहन विभाग इसके तहत 16 जिलों गाजियाबाद, आगरा, प्रयागराज, लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, गोरखपुर, अयोध्याधाम, बुलंदशहर, बरेली, रायबरेली, मिर्जापुर, वाराणसी, कानपुर, मथुरा और हापुड़ में 23 बस स्टेशनों को विकसित कराएगा |

07/08/2024

निचलौल महराजगंज-: निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम कलनही निवासी गरिब पुत्र नरेश भारती उम्र लगभग 65 वर्षीय काम करने गए भैसहां रेता में धान की खेत सोहनी करते समय अचानक मृत्यु हो गया है जिनकी लाश 8 घंटे बाद ग्रामीणों द्वारा रेता से नाव के द्वारा बाहर निकाल गया|

पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपी
रिपोर्टर कलनही डोमा -: कांग्रेस भारती की रिपोर्ट

ई - केवाईसी के नाम पर अवैध वसूलीनिचलौल महराजगंज -: निचलौल ब्लॉक के खाद्य एवं रसद विभाग यूपी में राशन के लिए अब ई- केवाईस...
07/08/2024

ई - केवाईसी के नाम पर अवैध वसूली

निचलौल महराजगंज -: निचलौल ब्लॉक के खाद्य एवं रसद विभाग यूपी में राशन के लिए अब ई- केवाईसी करवा रहा है जिसमें बायोमेट्रिक तरीके से लाभार्थियों की ई - केवाईसी की जा रही हैं ऐसी एक मामला ग्राम सभा बढ़या भोथियाही में देखने को मिला है कि ई - केवाईसी के नाम पर अवैध वसूली हो रहा है प्रति घर से केवाईसी के नाम पर 20 रुपये लिया जा रहा था जिसमें कोटेदार द्वारा दो बच्चों को भेजकर ई - केवाईसी करवा जा रहा था जिसमें पूछे जाने पर बच्चों ने कहा कि 20 रुपये लिये जा रहा था जिसमें 10 रुपये हमारा है और 10 रुपये कोटेदार को देना है यह कहा तक सही है अवैध वसूली करना जिम्मेदार इस पर क्या कहेंगे क्योंकि यह बता को पूछने के लिए अधिकारियों को फोन किया तो फोन नहीं उठा रहे हैं इससे यह स्पष्ट होता है कि अधिकारियों के मिलीभगत से यह अवैध वसूली हो रहा है |

पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपी
संपादक-: रवि कुमार

खड्डा तुर्कहा में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमनखड्डा कुशीनगर -: सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ज...
05/08/2024

खड्डा तुर्कहा में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन

खड्डा कुशीनगर -: सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का आगमन प्राथमिक विद्यालय तुर्कहां में हुआ है सबसे पहले उन्होंने भैसहीं बांध का स्थलीय निरीक्षण किये और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किये उसके बाद बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किये और तुर्कहा में जन संबोधित किये|

पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपी

संपादक-: रवि कुमार

सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का आगमन प्राथमिक विद्यालय तुर्कहां में हो रहा है | पूर्वांचल संवाद न्यूज़ य...
04/08/2024

सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का आगमन प्राथमिक विद्यालय तुर्कहां में हो रहा है |

पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपी
संवाददाता खड्डा बाजार -: शैलेंद्र चन्द्र सिंह

खड्डा कुशीनगर -: आज दोपहर सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का आगमन प्राथमिक विद्यालय तुर्कहां में हो रहा है आप कार्यक्रम में पहुंचकर उनकी बातों को सुने व लाभ उठाएं ।

ब्रेकिंग न्यूज़ - : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपीसंपादक -: रवि कुमार...
03/08/2024

ब्रेकिंग न्यूज़ - : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन

पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपी
संपादक -: रवि कुमार

खड्डा कुशीनगर-: विधानसभा क्षेत्र खड्डा में उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय/यशस्वी मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का कल दिनांक 04-08-2024 को आगमन की तैयारी को लेकर मंडलायुक्त गोरखपुर , जिलाधिकारी कुशीनगर श्री उमेश मिश्र जी, पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष मिश्रा जी सहित सम्बन्धित आधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
माननीय मुख्यमंत्री जी कल सुबह 11 बजे सीएचसी तुर्कहा के समीप हैलीपैड पर पहुंचेंगे तत्पश्चात भैंसहा छितौनी बांध का निरीक्षण कर पुनः तुर्कहा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

एस एस इंटरमीडिएट कालेज व एस एस लिटिल लाइट्स के मेधावी का सम्मान समारोहपूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपीउप संपादक -: संतोष चौहा...
03/08/2024

एस एस इंटरमीडिएट कालेज व एस एस लिटिल लाइट्स के मेधावी का सम्मान समारोह

पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपी
उप संपादक -: संतोष चौहान

सिसवा बाजार महराजगंज -: सिसवा बाजार विकास खण्ड के ग्राम सभा करमही स्थित एस एस इंटर कॉलेज व एस एस लिटिल लाइट्स के मेधावी बच्चों को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महराजगंज के विज्ञान अध्यापक अमरेंद्र शर्मा व गणित विशेषज्ञ आनंद मिश्रा उपस्थित थे सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली मजीदून निशा, संजना, व जिले में स्थान प्राप्त करने वाली नेहा कसौधन , आस्था चौधरी, अंजली, श्रेया वर्मा को सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्र व प्रधानाचार्य विजय कुमार मिश्र व विद्यालय के एड्मिन आदित्य पांडेय एस एस लिटिल लाइट्स के प्रधानाचार्य भास्कर पांडेय, प्रभावती महाविद्यालय के प्राचार्य अभिषेक मिश्रा विद्यालय के सभी अध्यापकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया |

हाईकोर्ट ने सिसवा नगर पालिका परिषद् के अध्यक्षा के विरुद्ध जारी शासनादेश को खारिज कियापूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपीउप संपा...
03/08/2024

हाईकोर्ट ने सिसवा नगर पालिका परिषद् के अध्यक्षा के विरुद्ध जारी शासनादेश को खारिज किया

पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपी
उप संपादक - : संतोष चौहान

सिसवा बाजार महराजगंज-: स्थानीय नगर पालिका परिषद् के अध्यक्षा श्रीमती शंकुतला जायसवाल के विरुद्ध में शासन ने उनका पावर 26 जून को सीज कर दिया था जिसके बाद अध्यक्षा ने हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दाखिल किया था जिसमें न्यायालय ने जारी अपने निर्णय में उपरोक्त मुख्य सचिव के आदेश को निरस्त कर दिया है आप को बता दे की नपा अध्यक्षा क्षेत्रीय विधायक प्रेम सागर पटेल के बीच वर्चस्व एवं विधिक संघर्ष पिछले वर्ष से जारी है नपा अध्यक्षा के किसी समर्थक द्वारा विधायक के आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से संबंधित शिकायत लोकायुक्त से की गयी थी जिस पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा शासन स्तर से कार्यवाई प्रारंभ करा दी गयी इसी क्रम में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा नपा अध्यक्षा श्रीमती शंकुतला जायसवाल के विरुद्ध जांच आख्या रिपोर्ट शासन को कार्यवाई के लिए प्रेषित किया गया था जिसके तहत 1अगस्त को हाईकोर्ट ने शासन के उपरोक्त शासनादेश आदेश को निरस्त कर दिया है इस संदर्भ में नपा अध्यक्षा श्रीमती शंकुतला जायसवाल एवं प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल ने कहा कि उन्हें राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में परेशान किया जा रहा है लेकिन सत्य की जीत हुई है जिसे न्यायालय के आदेश से सिद्ध कर दिया जिससे नपा अध्यक्षा के समर्थकों में खुशी का माहौल दिखा गया है |

02/08/2024

*सदन में पत्रकारों के बातों को एमएलसी आशुतोष सिन्हा द्वारा रखा गया*।

33/11 के वी सिसवा बाजार व बरवांकला विधुत उपकेन्द्र पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपीसंपादक-: रवि कुमार  सिसवा बाजार - सिसवा वि...
31/07/2024

33/11 के वी सिसवा बाजार व बरवांकला विधुत उपकेन्द्र

पूर्वांचल संवाद न्यूज़ यूपी
संपादक-: रवि कुमार

सिसवा बाजार - सिसवा विद्युत उपकेंद्र 33/11 से चलने वाली सिसवा टाउन व देहातं तथा बरवाकला की सप्लाई गुरुवार को पेड़ की डालीयां काटने के कारण छः घंटे बाधित रहेगी। गोपाला से आने वाली 33/11 केवी सप्लाई में पेड़ की डालीयो से बार-बार ब्रेकडाउन होने के चलते गुरुवार की सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे सिसवा टाउन व देहातं फीडर तथा बरवाकला की सप्लाई बाधित रहेगी। इस संर्दभ में अवर अभियंता अनुज कुमार ने कहा कि पेड़ की डालीयां के चलते सप्लाई बेक्रडाउन हो जाने के चलते पेड़ की डालीया काटी जा रही है। जिसके वजह से सप्लाई छः घंटे बंद रहेगी।

Address

Bhothiyahi Post Katahari Bazar Maharganj
Siswa Bazar
273163

Telephone

+919451035199

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Purvanchal samvad news up posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Purvanchal samvad news up:

Share