Santosh Shifuji 07

Santosh Shifuji 07 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Santosh Shifuji 07, Digital creator, Sitamarhi.

आप सभी का दिल से धन्यवाद 🙏
आपका प्यार और सपोर्ट ही मेरी ताकत है ❤️
माता रानी के भक्त 🙏
Cricket Lover ❤️
इंडिया टीम के कट्टर फैंस 🙏
My favourite Cricketer MS Dhoni ❤️
My Love अंजली यादव ❤️
My favourite Hero ❤️ भगत सिंह ❤️
I am proud of the army 🪖 🙏

17/09/2025

Good Night 🌉

17/09/2025

कुछ चंद मीटर की दूरी थी जेनरल और एसी बोगी के बीच,
उस दूरी को तय करने मे कई लोगों को कई साल लगे थे🙏

15/09/2025

Good morning 🌅

11/09/2025

जय माता दी ❤️🙏

चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट से लिया संन्यास इस घोषणा के बाद, उन्होंने Test क्रिकेट में अपनी गौरवशाली सेवा का अंत किया, जिसम...
24/08/2025

चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट से लिया संन्यास इस घोषणा के बाद, उन्होंने Test क्रिकेट में अपनी गौरवशाली सेवा का अंत किया, जिसमें 103 टेस्ट मैचों में 7,195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और औसत 43.60 शामिल हैं।

डीएसपी मोहम्मद सिराज ड्यूटी पर तेलंगाना हैदराबाद में
21/08/2025

डीएसपी मोहम्मद सिराज ड्यूटी पर तेलंगाना हैदराबाद में

हर जगह दहाड़ने वाला इंसान भी राजनीति के शिकार हो रहा हैं अय्यर
21/08/2025

हर जगह दहाड़ने वाला इंसान भी राजनीति के शिकार हो रहा हैं अय्यर

अजिक्य रहाने के बाद रणजी में शार्दुल ठाकुर होंगे मुंबई के अगले कप्तान
21/08/2025

अजिक्य रहाने के बाद
रणजी में शार्दुल ठाकुर होंगे मुंबई के अगले कप्तान

एक कहानी जो वो अधूरी छोड़ कर गया था,उसे मुकम्मल खत्म करने वो फिर आ रहा है..💛🔥
11/12/2024

एक कहानी जो वो अधूरी छोड़ कर गया था,
उसे मुकम्मल खत्म करने वो फिर आ रहा है..💛🔥

जीत की खुशी में भीड़ शामिल हुई थी,हार का दुःख वो अकेला झेल रहा हैं..💔😌Full Support Teem India
10/12/2024

जीत की खुशी में भीड़ शामिल हुई थी,
हार का दुःख वो अकेला झेल रहा हैं..💔😌
Full Support Teem India

टैलेंट होने से कुछ नहीं होता उसके साथ मेहनत चाहिए ये बात आप कांबले और पृथ्वी से सिख सकते हो 😐♥️♥️♥️
06/12/2024

टैलेंट होने से कुछ नहीं होता उसके साथ मेहनत चाहिए
ये बात आप कांबले और पृथ्वी से सिख सकते हो 😐♥️♥️♥️

"जवानी में मेहनत करो, ताकि बुढ़ापे में कांबली ना बनना पड़े !"कभी बचपन के साथी सचिन और कांबली को भारतीय क्रिकेट का भविष्य ...
06/12/2024

"जवानी में मेहनत करो, ताकि बुढ़ापे में कांबली ना बनना पड़े !"
कभी बचपन के साथी सचिन और कांबली को भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहा गया कांबली का टैलेंट इतना गज़ब था कि उन्हें सचिन से भी बेहतर कहा जाता था। लेकिन समय ने दोनों की राहें अलग कर दीं।
हाल ही में एक समारोह में दीन-हीन से दिख रहे कांबली ने सचिन को अपने पास बैठने का आग्रह किया, उनको खुशी से देखते ही उनका हाथ पकड़ लिया। मगर सचिन ने मुस्कुराते हुए हाथ छुड़ाया और उनसे कुछ दूरी पर बैठे लोगों के साथ जा कर बैठ गए। हो सकता है वजह कुछ और रही हो। मगर ये घटना एक कड़वी सच्चाई बयान करती है—
लोग आपको नहीं आपके रुतबे और हैसियत को पूछते हैं।
सचिन ने 22 साल मेहनत करके खुद को दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेटिंग नाम बनाया, जबकि कांबली अपनी चकाचौंध भरी लाइफ स्टाइल, शौहरत, लड़कियों के नशे में खो गए। अब कोई उनको काम नहीं देता। वो बेहद लाचारी में जीवन बिता रहे हैं।

इसी लिए बड़े बुज़ुर्ग कहते हैं, जवानी में मेहनत करो, नाम कमाओ, पैसा कमाओ । स्किल्स पर काम करो और वक़्त की कद्र करो । ताकि तुम्हारा बुढापा सचिन की तरह गुज़रे .. कांबली की तरह नहीं ।

Address

Sitamarhi
843302

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Santosh Shifuji 07 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share