जनता की जनसंवाद

जनता की जनसंवाद all is well media

11/08/2025
माता सीता की पावन जन्मस्थली पुनौराधाम में स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ !!जन-जन की आस्था के केंद्र पुनौराधाम मंदिर एवं परिस...
08/08/2025

माता सीता की पावन जन्मस्थली पुनौराधाम में स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ !!

जन-जन की आस्था के केंद्र पुनौराधाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की महत्त्वाकांक्षी योजना का भूमि पूजन एवं शिलान्यास आज गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
इस ऐतिहासिक अवसर पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने,केंद्रीय मंत्रियों , एवं जनप्रतिनिधिगणों की सम्मानित उपस्थिति में, विकास की इस भव्य पहल को साकार रूप प्रदान किया। इस समारोह की अध्यक्षता माननीय मंत्री ,पर्यटन विभाग ,श्री राजू कुमार सिंह द्वारा किया गया। यह शिलान्यास न केवल धार्मिक धरोहर के संरक्षण की दिशा में एक मील का पत्थर है, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक पहचान और गौरव को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प भी है।


Devesh Chandra Thakur
Ayush Jha

22/06/2025

आखिरी मौका 24 जून 2025 इसके बाद पछताते रह जाइएगा। इसलिए जल्द call कीजिए और एडमिशन बुक कीजिए।।

  जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं...
22/06/2025

जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जिसे आपके साथ साझा किया जा रहा है। इसके लिए एक ट्रस्ट का भी गठन कर दिया गया है ताकि निर्माण कार्य में तेजी आ सके। हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं। पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है।
Team janasamvad
#बिहार

युरोपीय देशो के दौरे से लोटे देश के पुर्व कानून एवं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद का दिल्ली में आयुष झा ने किया अभिनंदन। प...
13/06/2025

युरोपीय देशो के दौरे से लोटे देश के पुर्व कानून एवं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद का दिल्ली में आयुष झा ने किया अभिनंदन।

पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदुर से पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने बाद देश के 9 सांसदो के प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व कर्ता श्री रविशंकर प्रसाद ने यूरोप के देशों- फ्रांस, इटली, डेनमार्क, इंग्लैंड, बेल्जियम और जर्मनी का दौरा कर पाकिस्तान को दुनिया के सामने निर्वस्त्र करने का काम किए है। दिल्ली वापस लोटने बाद उन्हे सियाराम दरबार और गीता भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

Nitish Kumar कुमार जी को धन्यवाद सीतामढ़ी के लिए इतनी तत्परता दिखाने के लिए ।।
22/09/2024

Nitish Kumar कुमार जी को धन्यवाद सीतामढ़ी के लिए इतनी तत्परता दिखाने के लिए ।।

Address

Majhauliya
Sitamarhi
1998

Telephone

+917256059012

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जनता की जनसंवाद posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जनता की जनसंवाद:

Share

Category