जनता की जनसंवाद

  • Home
  • जनता की जनसंवाद

जनता की जनसंवाद all is well media

22/06/2025

आखिरी मौका 24 जून 2025 इसके बाद पछताते रह जाइएगा। इसलिए जल्द call कीजिए और एडमिशन बुक कीजिए।।

  जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं...
22/06/2025

जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जिसे आपके साथ साझा किया जा रहा है। इसके लिए एक ट्रस्ट का भी गठन कर दिया गया है ताकि निर्माण कार्य में तेजी आ सके। हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं। पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है।
Team janasamvad
#बिहार

13/06/2025
युरोपीय देशो के दौरे से लोटे देश के पुर्व कानून एवं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद का दिल्ली में आयुष झा ने किया अभिनंदन। प...
13/06/2025

युरोपीय देशो के दौरे से लोटे देश के पुर्व कानून एवं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद का दिल्ली में आयुष झा ने किया अभिनंदन।

पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदुर से पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने बाद देश के 9 सांसदो के प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व कर्ता श्री रविशंकर प्रसाद ने यूरोप के देशों- फ्रांस, इटली, डेनमार्क, इंग्लैंड, बेल्जियम और जर्मनी का दौरा कर पाकिस्तान को दुनिया के सामने निर्वस्त्र करने का काम किए है। दिल्ली वापस लोटने बाद उन्हे सियाराम दरबार और गीता भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

Nitish Kumar कुमार जी को धन्यवाद सीतामढ़ी के लिए इतनी तत्परता दिखाने के लिए ।।
22/09/2024

Nitish Kumar कुमार जी को धन्यवाद सीतामढ़ी के लिए इतनी तत्परता दिखाने के लिए ।।

22/08/2024

पूरे भारत मे अगर कोई भी महिला (लड़की) अकेली हो मदद की जरूरत तो रात 10 बजे से सुबह 6 तक पुलिस से इस दिए नम्बर पर हेल्प मांग सकती है सिर्फ़ मिसकॉल के जरिए ।। - धन्यवाद 👏
नम्बर - 1091 & 7837018555 ।।

17/08/2024

रेप की घटना जितना पिछले दिनों में बढ़ा है।
फिल्म,ott,और इंस्टाग्राम पे बहुत फालतू सीन पे बैन न लगे तो
स्थिति और भयावह होगी? जिसके चपेट में हम सब आयेंगे।

बहन बेटियाँ , सावधानजब कोई रिश्तेदार मामा, चाचा, ताऊ, फूफा, मौसा पड़ोसी, कज़िन भैया आदि प्रकार का रिश्ता किनारे रख कर तुमस...
17/08/2024

बहन बेटियाँ , सावधान

जब कोई रिश्तेदार मामा, चाचा, ताऊ, फूफा, मौसा पड़ोसी, कज़िन भैया आदि प्रकार का रिश्ता किनारे रख कर तुमसे कहने लगे "रिश्ते अपनी जगह ,पर मैं तो तुम्हें अपनी फ्रेंड मानता हूँ।
तुम एक मॉर्डन गर्ल हो आज के ज़माने की तो पुराने टाइप के रिश्ते मत मानो।

"तो अपने माता पिता भाई को बता दो" क्योंकि उनकी नियत में खोट है।

फेसबुक के फ्रेंड किसी फ्रेंडशिप के प्रतीक नहीं हैं । फेसबुक फ्रेंड मतलब फालतू के फ्रेंड, सिर्फ ऑनलाइन हैं ये,
इनसे जिंदगी पर तब तक कोई फर्क नही जबतक असल जिंदगी में न मिलो।।।
अतः फेसबुक पर उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को संदेह से न देखो....
पर इनबॉक्स और व्हाट्सअप में वीडियो कोटेशन शेयर करने लगें तो सावधान।

पुरुषों के हथकंडे -
वे तुमसे ऐसे बातें करेंगे कि दर्द आंखों से छलक पड़े
स्वयं को अपनी पत्नी के पिछड़ेपन से त्रस्त दिखाएंगे
खुद हैंडसम बने रह कर जताएंगे कि बहुत पुराने विचारों की पत्नी मिली है,दर्द किससे कहे...

तुम अगर कह बैठी कि मुझसे कहिये, मै हूँ न तो बस तुम्हारा जीवन उनके हवाले हो गया।

पत्नी को बीमार बता सकते हैं
पत्नी के अवैध संबंधों की झूठी बात बता कर सहानुभूति लूटेंगे..

तुम्हें सुंदर और इंटेलीजेंट बता कर काबू करेंगे,
तुम में उन्हें अचानक ऐश्वर्या, सानिया, कल्पना चावला दिखने लगेगी।
तुम्हारी मम्मी - पापा की ज़्यादा केअर शुरू करेंगे,

तुम्हें वो गिफ्ट करना शुरू करेंगे जो पापा नहीं दे सकते
कोई कुछ कहेगा भी नहीं
उनसे रिश्ता ही ऐसा है अचानक गिफ्ट बढ़ जाएं
कपड़े ज़्यादा प्राप्त होने लगें घर आना जाना बढ़ जाये
तुम्हें एग्जाम दिलाने वे स्वयं जाने लगे।

सावधान

कोई पुरुष रिश्ते की आड़ में तुम्हें लूटने की तैयारी में है।
अच्छी नियत वाले भी अलग दिख जाते हैं, सबसे सुरक्षित रहें।।।
माँ - बाप, सगे भाई- बहन के अलावा कोई हितैषी नही!!....

जयतु सनातन संस्कृति 🙏🕉️🚩
जय मातृशक्ति 🚩🚩🙏

25 जून, 2024 – सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर हाज...
26/06/2024

25 जून, 2024 – सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर हाजीपुर से मुजफ्फरपुर होते हुए सीतामढ़ी- सोनबरसा नेपाल बॉर्डर तक का पथ जो अभी 2 लेन का हाईवे बना हुआ है, उस मार्ग पर परिचालन होने वाले वाहनों की संख्या में भारी वृद्धि को देखते हुए 4 लेन हाईवे बनाने के लिए एक ज्ञापन देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

यह मार्ग बिहार के महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ता है और नेपाल से भी सीधा संपर्क प्रदान करता है। वर्तमान में, यह मार्ग 2 लेन का है, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही में अक्सर जाम लग जाता है।मंत्री जी ने ज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ा और इस महत्वपूर्ण मार्ग को 4 लेन में अपग्रेड करने की आवश्यकता को समझा। उन्होंने शीघ्र ही अपने विभाग के आला अधिकारियों से इस विषय पर बैठक बुलाकर चर्चा शुरू करने का आश्वासन दिया।

यह आशा की जाती है कि मंत्री जी के निर्देशानुसार इस मार्ग को 4 लेन में अपग्रेड करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। इससे इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर सड़क संपर्क सुविधा मिलेगी और वाहनों की आवाजाही भी सुगम हो जाएगी।
इस प्रस्ताव के कुछ संभावित लाभ:

वाहन आवाजाही में सुधार: 4 लेन का हाईवे होने से वाहनों की आवाजाही सुगम होगी और जाम की समस्या कम होगी।
यात्रा समय में कमी: वाहनों की गति में वृद्धि होने से यात्रा समय में कमी आएगी।
सड़क सुरक्षा में सुधार: 4 लेन के हाईवे पर सड़क सुरक्षा मानकों का बेहतर पालन किया जा सकेगा, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या कम होगी।
आर्थिक विकास को बढ़ावा: बेहतर सड़क संपर्क से क्षेत्र में व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
यह उम्मीद की जाती है कि मंत्री जी के इस पहल से इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और इस क्षेत्र का विकास होगा।

सीतामढ़ी सांसद Devesh Chandra Thakur जी से अपील जनहित में एक बड़ा फैसला आप भी लीजिए सभी सम्मानित डॉक्टरों की सहमति और सल...
24/06/2024

सीतामढ़ी सांसद Devesh Chandra Thakur जी से अपील जनहित में एक बड़ा फैसला आप भी लीजिए सभी सम्मानित डॉक्टरों की सहमति और सलाह लेकर जरूरी नही की बिल्कुल ऐसा लेकिन कुछ तो बदलाव की आवश्यकता है ।।
हर काम मोदी जी के भरोसे नहीं छोड़ सकते कुछ कर्तव्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी है ।।
I know You can do it .

अगर पूर्णियां में ऐसा हुआ है तो सीतामढ़ी में क्यों नहीं ?

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया के सभी डॉक्टर के साथ किया मीटिंग और सभी चीज में पप्पू यादव ने निर्धारित किया रेट!
*1 अगस्त 2024 से लागू!* 👇
(1). एक्स रे 200 रुपया!
(2). सिटी स्कैन 1200 रुपया!
(3). पहले 15 दिन के बाद पुनः फीस लगता था अब इसे बढ़ा कर एक महीना कर दिया है अब एक महीना तक कोई फीस नहीं लगेगा!
(4). राशन कार्ड धारी को इलाज और दवाई के टोटल बिल में 30% छुट!
(5). फिजिशियन डॉक्टर का फीस 500 रूपया!
(6). सर्जन डॉक्टर का फीस 300 रुपया!

Address


Telephone

+917256059012

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जनता की जनसंवाद posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जनता की जनसंवाद:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share