Dheer Analysis

Dheer Analysis Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dheer Analysis, Digital creator, Sitamarhi.

06/09/2023

समाजिक विज्ञान विषय में 5425 पदों के लिए 32277 कैंडिडेट में बहुत ही कड़ी प्रतिस्पर्धा है।

15/08/2023

आप सभी देशवासियों को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
जय हिंद, जय भारत।

30/05/2023

#आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस की महत्वपूर्ण बिंदु:-BPSC TEACHER
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
◾️(1) वैसे अभ्यर्थी जो #सीटेट_पास है और #बीएड/ #डीएलएड के #फाइनल_ईयर_एग्जाम में शामिल हो गए है या होने वाले है किंतु अभी परीक्षा परिणाम नही निकला है वे भी इस एग्जाम में शामिल होंगे बशर्ते विभाग के अनुसार 31/08/2023 तक उस परीक्षा का समापन हो जाना चाहिए भले #परीक्षाफल_का_प्रकाशन बाद में ही क्यों न हो। इसी आधार पर इस वर्ष #सीटेट_जुलाई-2023 वाले भी शामिल हो सकेंगे क्योंकि बहुत ज्यादा संभावना है कि #सीटेट_जुलाई-2023 की परीक्षा 31-08-23 तक में ही हो जायेगा।
----------------------------------
◾️(2) आवेदन करते वक्त ही सभी अभ्यर्थी को #वर्तमान_समय_का_क्रीमीलेयर/आवसीय/EWS प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
-----------------------------------
◾️(3) न्यूनतम/अधिकतम उम्र सिमा का कटऑफ तिथि- 01/08/2023 रहेगा और अहर्ता संबंधित परीक्षा में शामिल होने का कटऑफ तिथि- 31/08/2023 रहेगा।
------------------------------------
◾️(4) वर्तमान परिस्थिति के अनुसार #दूसरे_राज्यो के #पूर्व_कार्यरत_नियोजित शिक्षक/शिक्षिका इस परीक्षा में शामिल नही हो सकेंगे, क्योंकि नियमावली अनुरूप अभ्यर्थी को #बिहार_राज्य_का_निवासी होना अति आवश्यक है।
------------------------------------
◾️(5) परीक्षा संबंधित #विज्ञापन आगामी 2 दिनों में प्रकाशित की जाएगी किंतु #आवेदन_ऑनलाइन करने की तिथि संभवतः 15 जून होगी।
------------------------------------
◾️(6) परीक्षा के #मेन_पेपर में #निगेटिव_मार्किंग निश्चित तौर पर रहेगी।
------------------------------------
◾️(7) इस परीक्षा में #वीक्षण_कार्य हेतु किसी भी पूर्व #कार्यरत_शिक्षक को नही लगाया जाएगा।
------------------------------------
◾️(8) 150 प्रश्नों के जगह अब 120 प्रश्न होंगे #मेन_पेपर में।
------------------------------------
धन्यवाद।🙏🙏
आचार्य नवीन सर

I think there are only two drawback in the Teacher Appointment Rules-2023.                                      1. First...
21/05/2023

I think there are only two drawback in the Teacher Appointment Rules-2023.
1. First, the teachers who have been appointed before this rule came should have been accommodated directly with new service Condition. If there is any doubt related to the certificates or their qualifications, then a departmental examination could have been held, but including these teachers in the examination along with new candidates shows the bad intention of the Government
2.The second drawback is that when the government is going to appoin teachers through BPSC, then why the pay structure is new ? Government should established teachers old cadre which is dying in 2006. I thing, as a responsible teacher leader, all organizations should raised their voices against these two issues.The rest of all the exercise will be an attack on the interests of teachers, education and new candidates hoping to become a teacher. Therefore, all these things should be considered.

Dheer Analysis

18/05/2023

BPSC आज-कल में जारी कर सकता है,1.69लाख शिक्षकों के नियुक्ति के लिए विज्ञापन!

17/05/2023

पांच ऐसे संकेत है जिसके आधार पर आप तय कर सकते हैं कि आप अपने लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं। यह साइंटिफिक रूप से प्रमाणित भी है।
1 👉 आप लोगों को माफ करना सीख गये हैं। मतलब आप अपने परिवार के छोटे-मोटे विवादों को लंबा नहीं खींचते। उसे कम समय में निपटा लेते हैं।
2 👉 अब आप अपने मित्रों व साथ रहने वाले लोगों के छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करना सीख गये हैं। कोई कुछ कहे उससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
3. 👉 आप अपने उर्जा को नकारात्मक लोगों पर वेस्ट नहीं करते। नेगेटिव बातें न करते हो और ना ही सुनते हो।
4 👉 आप Life को Go with Flow के साथ ले जा रहे हो। मतलब कि Life में जो कुछ हो रहा है उसी को मान लेना और उसके साथ सामंजस्य बैठाकर आगे बढ़ना।
5.👉 आप इस विश्वास के साथ Life को आगे ले जा रहे हो कि आप जो कर सकते हैं वह स्वयं ही कर सकते हैं। आप जीवन में कुछ बेहतर के लिए किसी दूसरे पर निर्भर नहीं है।
ये पांच चीजें यदि आपके Life में चल रहा है तो आप मानिए कि आप साकारात्मक रूप से लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
धन्यवाद
Dheer Analysis

16/05/2023

BPSC अध्यापक परीक्षा |माध्यमिक शिक्षक (9-10) के परीक्षा पैटर्न, सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी | सहज भाषा में। #बिहारशिक्षक #नियोजितटीचर #नियोजन_नीति #सांतवेचरण #माध्यमिकशिक्षक #माध्यमिकशिक्षकसिलेबस #बिहारशिक्षक #नियोजितटीचर #बिहारसरकार #शिक्षकनियोजननियमावली #बिहारशिक्षक

16/05/2023

माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए डिटेल जानकारी विडियो के माध्यम से 1-2 घंटे में डाल दुगां।
Dheer Analysis

15/05/2023

BPSC अध्यापक परीक्षा के सिलेबस में क्यों नहीं रखा गया शिक्षाशास्त्र को...? BPSC चेयरमैन ने कह दी बड़ी बातें। #बिहारशिक्षक #नियोजितटीचर #बिहारसरकार #शिक्षकनियोजननियमावली #बिहारशिक्षक #बिहारशिक्षकनियुक्ति

14/05/2023

BPSC अध्यापक परीक्षा 1-5 के शिक्षक बनने के लिए अर्हता, सिलेबस, पैटर्न, डाऊट का सटीक विश्लेषण। #बिहारशिक्षक #नियोजितटीचर #नियोजन_नीति #सांतवेचरण #1-5 #सिलेबस #बिहारशिक्षक #बिहारशिक्षकनियुक्ति #बिहारशिक्षक #नियोजितटीचर #बिहारसरकार #शिक्षकनियोजननियमावली

14/05/2023

BPSC अध्यापक परीक्षा से संबंधित सम्पूर्ण प्रारूप /सिलेबस से संबंधित मेरे विडियो पर आपके प्रतिक्रिया/ रिस्पांस के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।
प्रयास में हूँ कि आज शाम तक 1-5, 6-8 & 9-10 का अलग-अगल सिलेबस एवं तैयारी से संबंधित रणनीति पर विस्तृत विश्लेषण आप सभी तक अपने विडियो के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाए।आप अपने जानकारी को Update रखने के लिए इस पेज को Follow कर लीजिए साथ YouTube पर मेरे चैनल को Subscribe कर लीजिए ।
https://youtube.com/
धन्यवाद
Dheer Analysis

13/05/2023

बिहार में BPSC के माध्यम से बड़े पैमाने पर अध्यापकों की नियुक्ति होने जा रही है। परीक्षा के प्रारूप /सिलेबस के संबंध सम्पूर्ण जानकारी आसान भाषा में समझाया गया है। #बिहार #शिक्षक नियुक्ति #नियोजितशिक्षक

" जब तक आप समाजिक स्तर पर समाजिक कुरीतियों से स्वतंत्रता प्राप्त नहीं कर लेते तब तक कानूनी रूप से मिलने वाली स्वतंत्रता ...
14/04/2022

" जब तक आप समाजिक स्तर पर समाजिक कुरीतियों से स्वतंत्रता प्राप्त नहीं कर लेते तब तक कानूनी रूप से मिलने वाली स्वतंत्रता आपके लिए बेईमानी है। "
----- डॉ. भीमराव अम्बेडकर
समानता के जनक, महिला उत्थान के अग्रदूत, आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारतीय संविधान के निर्माता, बोधिसत्व, Symbol of Knowledge, भारतरत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी को उनकी 131 वीं जयंती पर शत-शत नमन।
।।जय भारत, जय भीम, जय संविधान।।

01/02/2022

प्रारंभिक शिक्षकों के नियमावली में किस प्रावधान के नहीं रहने से बेसिक शिक्षकों को हो रहा है, नुकसान। सम्पूर्ण विश्लेषण । Subscribe My YouTube channel. 👇👇
https://youtu.be/03C6C39IxKE

29/01/2022

शराब पीने वाले व बेचने वाले के निगरानी के काम में शिक्षकों के लगाने के तुगलकी फरमान का PSHSTA ने किया विरोध।

29/01/2022

पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को उच्च पद पर योगदान करने से क्या क्या नुकसान हो सकता है...? सम्पूर्ण विश्लेषण । Subscribe My YouTube channel 👇👇
https://youtu.be/72lKx-pE6l8

Address

Sitamarhi
843302

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dheer Analysis posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dheer Analysis:

Share