23/01/2025
ओखला, दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी के पैदल दौरे में उमड़ा जनसैलाब, इंशाअल्लाह! ओखला से मजलिस के उम्मीदवार शिफा उर रहमान होंगे कामयाब
Delhi Assembly Election 2025: ओखला विधानसभा से मजलिस के उम्मीदवार शिफा उर रहमान के समर्थन में AIMIM अध्यक्ष Barrister Asaduddin Owaisi ने शाहीन बाग़ में पैदल दौरा किया और अवाम से 5 फरवरी के दिन पतंग के निशान पर बटन दबाकर शिफा उर रहमान को भारी मतों से कामयाब करने की अपील की।
इस मौके पर AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाई और मजलिस के दीगर कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
Vote For Right Vote For Kite 🪁