The Market News

The Market News The Market News में आपका स्वागत हैं , Market (मार्केट )से Related Video, Call Me ( 7061029517 )

हरपुरवा, बाजपट्टी (सीतामढ़ी🌊 सड़क पूरी तरह जलमग्न है,🚶‍♂️ लोग बांस की अस्थायी पुलिया से होकर पार कर रहे हैं,👦 बच्चे और ग...
08/10/2025

हरपुरवा, बाजपट्टी (सीतामढ़ी
🌊 सड़क पूरी तरह जलमग्न है,
🚶‍♂️ लोग बांस की अस्थायी पुलिया से होकर पार कर रहे हैं,
👦 बच्चे और ग्रामीण पानी के बीच फंसे हुए रास्ते से निकलने की कोशिश कर रहे हैं,
🏘️ आसपास के घरों और खेतों में भी पानी भर चुका है।

साथ ही दीवार पर लगे बोर्ड से पता चलता है कि यह सड़क MMGSY (मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत बनी थी, जिसका उद्घाटन श्री मुकेश कुमार यादव द्वारा किया गया था।
The Market News Vinod Kumar Shukla Guddu Vlogs Bajpatti ,Sitamarhi

08/10/2025

हरपुरवा, बाजपट्टी (सीतामढ़ी
🌊 सड़क पूरी तरह जलमग्न है,
🚶‍♂️ लोग बांस की अस्थायी पुलिया से होकर पार कर रहे हैं,
👦 बच्चे और ग्रामीण पानी के बीच फंसे हुए रास्ते से निकलने की कोशिश कर रहे हैं,
🏘️ आसपास के घरों और खेतों में भी पानी भर चुका है।

साथ ही दीवार पर लगे बोर्ड से पता चलता है कि यह सड़क MMGSY (मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना) के तहत बनी थी, जिसका उद्घाटन श्री मुकेश कुमार यादव द्वारा किया गया था।
The Market News Vinod Kumar Shukla Guddu Vlogs Bajpatti ,Sitamarhi

08/10/2025

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का मुंबई वाला करोड़ों रुपए का आलीशान घर 🤑 ऐसा घर भोजपुरी के किसी भी हीरो की पत्नी के पास नहीं है जो कि आप लोग खुद देख सकते हैं कितना आलीशान है !

08/10/2025

🎤 पवन सिंह का दर्द भरा बयान:
"मेरा दरवाजा या तो मेरा स्टाफ खोलता है या मेरी बूढ़ी मां… मेरा भी दिल करता है कि बेटा-बेटी दरवाजा खोलें!"
💔
इस भावनात्मक बयान पर फैंस ने जताई सहानुभूति और पूछा — "ज्योति सिंह कहां हैं?"

#बिहार_न्यूज़ #बिहार

08/10/2025

“फिर क्या… प्यार बढ़ा, जनसुराज बढ़ा,
और अब पूरा बिहार जानता है —
PK के पीछे कोई ‘Political Engine’ नहीं…
बल्कि जान्हवी Power Engine लगी है!” ⚡😂

08/10/2025

“दोनों की मुलाकात एक हेल्थ प्रोजेक्ट में हुई…
वो बोले — ‘देश बदलना है’
वो बोलीं — ‘पहले BP चेक करा लीजिए!’ 🩺🤣”

08/10/2025

“अब कहानी की हीरोइन… जान्हवी दास!
डॉक्टर हैं, WHO में काम कर चुकी हैं…
यानि अगर राजनीति बीमार पड़े — तो इलाज भी घर में ही मिल जाए!” 😂💊

08/10/2025

📰 आप देख रहे हैं The Market News, Vinod Shukla के साथ

❣️ Prashant Kishor Love Story — राजनीति के रणनीतिकार के पीछे एक संवेदनशील प्रेम कहानी

देश के चर्चित राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK), जिन्होंने नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जैसे दिग्गज नेताओं को सत्ता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई, उनकी सफलता के पीछे एक मजबूत सहारा है — उनकी पत्नी जान्हवी दास।

जान्हवी दास सिर्फ प्रशांत किशोर की जीवनसंगिनी नहीं, बल्कि उनकी प्रेरणा और शक्ति का स्रोत हैं। दोनों की मुलाकात तब हुई जब प्रशांत किशोर सार्वजनिक जीवन में अपनी पहचान बना रहे थे और जान्हवी स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी थीं।
जान्हवी एक डॉक्टर और पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट हैं, जिन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में भी काम किया है।

एक हेल्थ प्रोजेक्ट के दौरान हुई पहली मुलाकात ने दोनों के जीवन की दिशा बदल दी। विचारों की समानता और समाज के लिए कुछ करने की भावना ने उन्हें करीब ला दिया — और यहीं से उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई।

जब प्रशांत किशोर ने राजनीति में कदम रखा और जनसुराज यात्रा शुरू की, तब भी जान्हवी हर कदम पर उनके साथ रहीं। प्रशांत खुद कहते हैं —

> “अगर जान्हवी का समर्थन और समझ न होती, तो मैं इतने उतार-चढ़ाव के बावजूद राजनीति में टिक नहीं पाता।”

आज बिहार की राजनीति में जनसुराज आंदोलन एक नई उम्मीद बनकर उभरा है, लेकिन इसके पीछे जान्हवी दास की संवेदनशील सोच और सामाजिक दृष्टिकोण की भी अहम भूमिका है।

🟢 राजनीतिक संदेश:
प्रशांत किशोर और जान्हवी दास की कहानी दिखाती है कि राजनीति में सिर्फ रणनीति नहीं, बल्कि संवेदना, समर्पण और साथी का विश्वास भी ज़रूरी होता है। सत्ता की राजनीति के शोर में यह जोड़ी मिसाल है — कि व्यक्तिगत जीवन की मजबूती ही सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी ताकत होती है।

08/10/2025

पवन सिंह ने बताई उस रात की कहानी, ज्योति सिंह का वीडियो देख सड़क पर गाड़ी में रात बिताई थी, घर जाने से डर लगा.

07/10/2025

अपना photo को AI se ऐसे photo banao

07/10/2025

नगर परिषद बैरागिनिया में उपसभापति ने किया उजागर 10 लाख का ट्रैक्टर 27 लाख रु में खरीददारी हुआ भ्रष्टाचार का पोल खोल देखें

जलजमाव के विरोध में गौशाला चौक पर स्थित दुकानदारों के द्वारा रोड जाम
07/10/2025

जलजमाव के विरोध में गौशाला चौक पर स्थित दुकानदारों के द्वारा रोड जाम

Address

NH 77 Bariyarpur
Sitamarhi
843302

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Market News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Market News:

Share