23/07/2023
*चंद्रशेखर आजाद जयंती पर परशुराम सेना ने निकाला बाइक रैली*
सीतामढ़ी, संवाद सूत्र।
आजादी के वीर योद्धा एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत चंद्रशेखर आजाद के जयंती के अवसर पर परशुराम सेना के तत्वधान में बाइक रैली सह पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन संगठन के अध्यक्ष हर्षवर्धन मिश्रा के अध्यक्षता में निकाली गई।रैली शहर के साहू चौक से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए मेहसौल चौक के रास्ते महंत शाह चौक के रास्ते आजाद चंद्रशेखर टावर सोना पट्टी तक घूमी।इस दौरान देश का बेटा कैसा हो चंद्रशेखर आजाद जैसा हो,चंद्रशेखर आजाद अमर रहे जैसे कई नारेबाजी के साथ छोटी बड़ी गाड़ियां, बाइक, घोड़ा से सुशोभित होकर चलती रही। चंद्रशेखर टावर के समीप पहुंचकर रैली का अंत हुआ एवं रैली में शामिल युवाओं ने चंद्रशेखर आजाद के प्रतिमा को साफ सफाई कर उस पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के दौरान चंद्रशेखर आजाद के जीवन चरित्र एवं किए गए कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए संगठन के उपाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने बताया की युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं देश के वीर सपूत के शहादत को भारत हमेशा याद रखेगी। चंद्रशेखर कभी भी किसी के आगे ना झुके ना कभी किसी अंग्रेज के हाथ आए।माल्यार्पण के दौरान चंद्रशेखर आजाद के जीवन चरित्र एवं किए गए कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए संगठन के उपाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने बताया की युवाओं के प्रेरणा स्रोत एवं देश के वीर सपूत के शहादत को भारत हमेशा याद रखेगी। चंद्रशेखर कभी भी किसी के आगे ना झुके ना कभी किसी अंग्रेज के हाथ आए।महान स्वतंत्रता सेनानी थे। चंद्रशेखर आजाद
काकोरी कांड में पहली बार भाग।वही महंत बालकृष्ण दास ने बताया कि आजाद 15 वर्ष की उम्र से ही आजादी के संग्राम में अपना अहम योगदान निभाने लगे थे। उनके द्वारा कई बार अंग्रेजों से लोहा लिया गया, उनके नेतृत्व में कई आंदोलन हुए। वे अकेले लड़ते हुए शहादत मिला। कार्यक्रम के दौरान रोशन झा बिट्टू, कुश मिश्रा, रमन झा, बाबुल झा, राजन भारद्वाज, प्रभात कश्यप, कुंदन मिश्रा सही दर्जनों लोग मौजूद रहे