Sitamarhi - The Smart City Of Bihar.

Sitamarhi - The Smart City Of Bihar. Connect with our page to know the news of Sitamarhi district
subscribe my YouTube channel https://y

सीतामढ़ी जिला के बाजपट्टी प्रखंड में दिनांक 18/05/2025 के बाजपट्टी प्रखंड अंतर्गत बेलहिया चौक कहचरी के पास पाठक होमियो क...
19/05/2025

सीतामढ़ी जिला के बाजपट्टी प्रखंड में दिनांक 18/05/2025 के बाजपट्टी प्रखंड अंतर्गत बेलहिया चौक कहचरी के पास पाठक होमियो क्लिनिक Dr Ramlala Pathak जी के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में 250 से अधिक लोगों को चिकित्सा सलाह दी गई। तथा उन्हें दावा मुफ्त में उपलब्ध कराया गया डॉ० रामलला पाठक जी ने लोगो का रक्तचाप जॉच कर प्रामर्श एवं दावा दी।
सहयोगी के रुप में बिजेन फार्म के प्रतिनिधि रत्नेश्वर पाठक जी ,राहुल कुमार झा एवं बेलहिया ग्राम निवासी हरि शंकर ठाकुर उपस्थित रहे।

05/04/2025

*Sitamarhi:- रामनवमी और चैत्र नवरात्र को लेकर डीएम एसपी की अगुवाई में निकाला गया फ्लैग मार्च,राजोपट्टी स्थित बागमती परिसदन से कारगिल चौक,मेहसौल चौक,गौशाला चौक,बड़ी बाजार,डुमरा शंकर चौक होते हुए बथनाहा तक निकाला गया फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील


#रामनवमी

31/03/2025

ज्ञान ज्योति मैट्रिक कोचिंग सेन्टर
स्थान- परोहा चौक से पूरब पानी टंकी के पास



08/03/2025

ब्रेकिंग: बरियारपुर फोरलेन पर बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर,आधा दर्जन मौत !!

गुमशुदाअमृतेश श्रीवास्तव जो सीतामढ़ी के निवासी हैं कल दोपहर 2 बजे घर से निकले हैं जींस पैंट, शर्ट और चप्पल पहने अभी तक प...
04/03/2025

गुमशुदा
अमृतेश श्रीवास्तव जो सीतामढ़ी के निवासी हैं कल दोपहर 2 बजे घर से निकले हैं जींस पैंट, शर्ट और चप्पल पहने अभी तक पता नहीं चल पा रहा है कहां है मोबाईल नंबर बंद बता रहा है। अगर किसी को कुछ जानकारी हो तो इस मोबाइल नंबर 6206164108 पर जरूर जानकारी दें।

27/02/2025

सीतामढ़ी में अभी अभी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

18/11/2024

तिरहुत स्नातक प्रत्याशी जनसुराज पार्टी समर्थित डॉक्टर विनायक गौतम ने नामांकन दाखिला करने के पश्चात मतदाताओं से अपने विचार साझा करते हुए

पद्मश्री सम्मान से सम्मानित सुरो की मल्लिका पदमविभूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा जी दिल्ली के Aiims में अंतिम सांस ली सादर...
05/11/2024

पद्मश्री सम्मान से सम्मानित सुरो की मल्लिका पदमविभूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा जी दिल्ली के Aiims में अंतिम सांस ली सादर नमन विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं आप का जाना अपूर्णीय क्षति है ॐ शांति शांति

डीएम का औचक निरीक्षण, लिपिक पर गाज गिरी, सस्पेंडसीतामढ़ी के डीएम रिची पांडेय ने जिला अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया। इस ...
23/10/2024

डीएम का औचक निरीक्षण, लिपिक पर गाज गिरी, सस्पेंड

सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडेय ने जिला अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम को कई अनियमितता देखने को मिली जिसके बाद उन्होंने मौजूद कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। इसके साथ डीएम ने डुमरा प्रखण्ड के तत्कालीन एवं वर्तमान में राजस्व प्रशाखा में पदस्थापित लिपिक मो. जाकिर हुसैन को निलंबित कर दिया। मो. जाकिर पर सरकारी 25 लाख रुपये की अस्थायी गबन का आरोप है।

सभी व्रती को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।वागीश मिश्रा Lovely Mishra
20/10/2024

सभी व्रती को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
वागीश मिश्रा Lovely Mishra

Sitamarahi - The Smart City Of Bihar. परिवार की तरफ से विजयदशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं! यह त्योहार हमें बुराई पर अच्छाई ...
12/10/2024

Sitamarahi - The Smart City Of Bihar. परिवार की तरफ से विजयदशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं! यह त्योहार हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। हम सभी अपने अंदर की बुराइयों को पराजित कर के अच्छे कर्मों की ओर बढ़ें!

बागमती नदी का तटबंध बेलसंड एवं रूनीसैदपुर प्रखंड में क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कई ग्रामों एवं बसावटों में बाढ़ की स्थि...
03/10/2024

बागमती नदी का तटबंध बेलसंड एवं रूनीसैदपुर प्रखंड में क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कई ग्रामों एवं बसावटों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है। जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में राहत एवं बचाव का कार्य शुरू हो चुका है। एसडीएम एवं एसडीपीओ सदर निरंतर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे है।

Address

Sitamarhi
843302

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sitamarhi - The Smart City Of Bihar. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sitamarhi - The Smart City Of Bihar.:

Share