
19/05/2025
सीतामढ़ी जिला के बाजपट्टी प्रखंड में दिनांक 18/05/2025 के बाजपट्टी प्रखंड अंतर्गत बेलहिया चौक कहचरी के पास पाठक होमियो क्लिनिक Dr Ramlala Pathak जी के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में 250 से अधिक लोगों को चिकित्सा सलाह दी गई। तथा उन्हें दावा मुफ्त में उपलब्ध कराया गया डॉ० रामलला पाठक जी ने लोगो का रक्तचाप जॉच कर प्रामर्श एवं दावा दी।
सहयोगी के रुप में बिजेन फार्म के प्रतिनिधि रत्नेश्वर पाठक जी ,राहुल कुमार झा एवं बेलहिया ग्राम निवासी हरि शंकर ठाकुर उपस्थित रहे।