
22/10/2022
शुक्रवार को सीतामढ़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र मिश्रा एवं उनकी पत्नी नीतू कुमारी की मौत हो गई। नीतू शिक्षिका थीं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना सीतामढ़ी से सुरसंड जाने की क्रम में हुआ। अमरेंद्र मिश्रा का घर सीतामढ़ी के राजोपट्टी मोहल्ले में है। दोनों धनतेरस का पर्व मनाने के लिए सुरसंड के विसपट्टी गांव जा रहे थे। अमरेंद्र और उनकी पत्नी दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान वे तेज गति से आ रही एक कार की चपेट में आ गए।
#सीतामढ़ी #सीतामढ़ीन्यूज
Advocate and his wife died in a road accident while travelling to his native place in sursand of sitamarhi district