Avinash patel news

Avinash patel news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Avinash patel news, Media/News Company, sonbarsa, Sitamarhi.

05/09/2023
बड़ी खबर : फिर थर्राया सोनबरसा-कन्हौली का इलाका,मुक्का के भाई को लगी गोली,पूर्व में इसके तीन भाइयों की हो चुकी है हत्यासो...
04/09/2023

बड़ी खबर : फिर थर्राया सोनबरसा-कन्हौली का इलाका,मुक्का के भाई को लगी गोली,पूर्व में इसके तीन भाइयों की हो चुकी है हत्या

सोनबरसा-कन्हौली के इलाके में मुक्का के भाई उमेश महतो पर फायरिंग,जख्मी,इलाजरत

मुसरनिया-भालुआहा के बीच मोड़ के निकट सोनबरसा-कन्हौली पथ पर घटी घटना ।

देखिए-डॉ वरुण व घटना स्थल पर लोग क्या बोलेबड़ी खबर : फिर थर्राया सोनबरसा-कन्हौली का इलाका,मुक्का के भाई को लगी गोली,पूर्व में इसके तीन भाइयों की हो चुकी है हत्या

सोनबरसा-कन्हौली के इलाके में मुक्का के भाई उमेश महतो पर फायरिंग,जख्मी,इलाजरत

मुसरनिया-भालुआहा के बीच मोड़ के निकट सोनबरसा-कन्हौली पथ पर घटी घटना ।

देखिए-डॉ वरुण व घटना स्थल पर लोग क्या बोले

03/09/2023

बड़ी खबर : फिर थर्राया सोनबरसा-कन्हौली का इलाका,मुक्का के भाई को लगी गोली,पूर्व में इसके तीन भाइयों की हो चुकी है हत्या

सोनबरसा-कन्हौली के इलाके में मुक्का के भाई उमेश महतो पर फायरिंग,जख्मी,इलाजरत

मुसरनिया-भालुआहा के बीच मोड़ के निकट सोनबरसा-कन्हौली पथ पर घटी घटना ।

देखिए-डॉ वरुण व घटना स्थल पर लोग क्या बोले

 #सड़क की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों को खाली करने का किया जाएगा नोटिस #अविनाश पटेल  #सोनबरसा - अंचल कार्यालय द्वारा प्रखं...
31/08/2023

#सड़क की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों को खाली करने का किया जाएगा नोटिस

#अविनाश पटेल

#सोनबरसा - अंचल कार्यालय द्वारा प्रखंड के दोस्तियां में फिलहाल अठारह लोगों को प्रथम नोटिस निर्गत करने की प्रक्रिया की जा रही है। उक्त नोटिस की माध्यम से सरकारी भूमि व सड़क से अतिक्रमण हटाने का आदेश जाएगा। वहीं नापी जारी है, नापी में अन्य लोग जो सरकारी भूमि को अवैध कब्जा किये होंगे उन्हें भी नोटिस जारी किया जाएगा। बता दें कि दोस्तियां गांव में राकेश महतो के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा को सड़क अतिक्रमण कर अवैध रूप से नाला निर्माण कार्य करने को लेकर लिखित शिकायत की गई थीं। जिस पर संज्ञान लेते हुए सोनबरसा सीओ संदीप कुमार को जांच का आदेश दिया गया था। जिसके आलोक में सीओ ने संदीप कुमार ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया था तथा सड़क की भूमि नापी करा कर राजस्व कर्मचारी द्वारा जांच प्रतिवेदन से पूरी तरह सन्तुष्ट होने के बाद मौजा दोस्तियां थाना नम्बर 41 में खेसरा 4514 में अतिक्रमण करने वाले केदार महतो, भुट्टारी महतो, गोनू महतो, राजकिशोर महतो, संजीवनी विद्यास्थली स्कूल, तेजनारायण मंडल, कृष्णदेव महतो समेत 18 अतिक्रमणकारियों को सरकारी भूमि से एक महीने के अंदर अतिक्रमण हटाने का नोटिस निर्गत किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए सीओ संदीप कुमार ने बताया कि निर्धारित तिथि तक अतिक्रमण नही हटाये जाने पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाया जाएगा। जिसका खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूल किया जाएगा। वहीं अतिक्रमण को खाली नही करने वाले अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध मुकदमा किया जाएगा।
न्यूज नम्बर 02
#लोकतंत्र में जनता और प्रतिनिधि का रिश्ता मां बेटा से मजबूत होना चाहिए : पूर्व सांसद अर्जुन राय

#अविनाश पटेल के रिपोट....

#मजाक और जुमला से देश नही चलता : डा अर्जुन राय

लोकतंत्र का तकाजा जनता और प्रतिनिधि का रिश्ता मां बेटा से मजबूत होना चाहिए। मां गर्भ से बेटा पैदा करती है, मतदाता अपने वोट से प्रतिनिधि पैदा करते है। उक्त बातें पूर्व सांसद सह राजद के वरिष्ठ नेता डा अर्जुन राय ने लोक संवाद यात्रा के 30 वें दिन सोनबरसा प्रखंड के बेला स्थित पंचायत भवन परिसर में कही। उन्होंने लोक संवाद संबोधित करते हुए कहा कि जनता और नेता के बीच करार और विश्वाश का रिश्ता होता है। आप लोगों का विश्वास जारी है, लेकिन करार टूट रहा है। आपने भरोसा और विश्वास कर पिछले दो बार वोट दिया। परंतु उम्मीदवार और पार्टी करार को भूलकर अपने परिवार के करार में लग जाते हैं। जो करार तोड़े उस पर भरोसा छोड़ दीजिए। ऐसे लोगों पर विश्वास भरोसा नही करना चाहिए। चुनाव में बड़ी बड़ी बातें आप लोगों से की गई, धरती पर स्वर्ग उतार देंगे। आप सपनों की दुनिया में सैर करने लगे। दस वर्षों से आपका भरोसा जारी है। मजाक और जुमला से देश नही चलता। जब तक लोकतंत्र मजाक और टकराव का अखाड़ा होगा, समाज व देश विकास नही करेगा। उन्होंने कहा कि आपके भरोसा को तोड़ा उस पर विश्वाश भरोसा छोड़ दीजिए। गरीब देश का रहनुमा लाखों का सूट पहनता है। जो पत्नी को घर से धक्का मार कर भगा देगा, वह देश क्या चलाएगा।
पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि वोट जात एवं धर्म के लिए नही है। आपको सांसद चुनने का अधिकार है, प्रधानमंत्री चुनने का अधिकार नहीं है। गुलामी छोड़े , मन को मजबूत करें, धर्म के बंधन में मत बंधे। सीतामढ़ी की जनता हम पर भरोसा करें। हम गरीबी, अशिक्षा दूर करेंगे, सामाजिक तनाव कम करेंगे। बिजली, सड़क व कारोबार खड़ा करेंगे। आपके वोट से विकास करेंगे। आपके पांच वर्ष के विश्वाश और करार को अपने कार्यकाल में करने का प्रयास किया। गांव गांव को प्रखंड व प्रखंड को जिला और जिला को देश से जोड़ा। अब आप लोगों ने सेवा का मौका दिया तो सीतामढ़ी में केंद्रीय विश्वविद्यालय, नेशनल लॉ कॉलेज, आईआईएम, नदियों पर बैराज समेत अन्य विकास का काम करेंगे। 30 वें दिन बेला, भुतही, विशनपुर गोनाही समेत विभिन्न गांवो का दौरा किया। पूर्व मुखिया मनोज कुमार ने किसानों के हित में सुलिस गेट निर्माण कराने की मांग की। हनुमाननगर घुरघुरा मुखिया पति ज्याउद्दीन उर्फ तन्नु ने डा अर्जुन राय को बुके व जानकी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पूर्व मुखिया मनोज कुमार ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। लोक संवाद यात्रा में विभिन्न गांवों के भ्रमण में पूर्व सांसद राय को लोगों ने आश्वस्त किया कि इस बार आपको सांसद चुनने का कार्य करेंगे।
मौके पर राम नरेश मंडल, प्रखंड प्रमुख पति प्रेम दास, ईश्वर नारायण साह, जिला पार्षद सह पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनील कुमार उर्फ संजय, पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र यादव, पंसस चंदन कुमार, गरभू पासवान, उपेंद्र पासवान, गरभू पासवान, रेविचंद, मुमताज, अहमद रेजा खान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

पूर्व सांसद अर्जुन राय का 27 अगस्त से 4 सितंबर तक सोनबरसा प्रखंड में लोक संवाद यात्रा #अविनाश पटेल राष्ट्रीय खबर...सीताम...
27/08/2023

पूर्व सांसद अर्जुन राय का 27 अगस्त से 4 सितंबर तक
सोनबरसा प्रखंड में लोक संवाद यात्रा

#अविनाश पटेल राष्ट्रीय खबर...

सीतामढ़ी - पूर्व सांसद आरजेडी के वरिष्ठ नेता अर्जुन राय इन दिनों लोक संवाद यात्रा पर है। बथनाहा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों व गांवो का दौरा करने के पश्चात रविवार 27 अगस्त से 4 अक्टूबर तक लोक संवाद यात्रा पर सोनबरसा प्रखंड के विभिन्न गांवो का भ्रमण कर जन समस्या से अवगत होंगे। लोक संवाद यात्रा में पूर्व सांसद को भरपुर समर्थन मिल रहा है। पूर्व सांसद यात्रा में लोगों की समस्या से रूबरू हो रहे है। पूर्व सांसद राय ने बताया कि जिला के विभिन्न प्रखंड के गांवो में लोक संवाद कार्यक्रम के तहत जनता की समस्या से अवगत होने के पश्चात इन समस्याओं के निदान हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सोनबरसा प्रखंड में लोक संवाद की शुरूआत फुलकाहा से होगी। रविवार 27 अगस्त को कचोर, पिपराघाट, बगहा, मधुकरपुर, मुरहा छतौना, मुरहाघाट, मुरहाडीह, इटहरवा, दुलारपुर, खोपराहा, मुहचटृी, खाप, भारसंड व कन्हौली में रात्रि विश्राम करेंगे। 28 अगस्त को कन्हौली, बेताही, मड़पा, सरवरपुर, फतहपुर, बसहिया, इंदरवा, बरियारपुर, विशनपुर आधार, परसा खुर्द, भलुआहा, लड़कवा, मुशहरनिया, रमनगरा व चिलडा में रात्रि विश्राम के पश्चात 29 अगस्त को चिलडी, चिलडा, फरछहिया, रोहुआ, कोहबरवा, जयनगर, कचहरीपुर, बनरझुला, जमुआहा, तिलंगही, अररिया, दोस्तिया, परसा कलां, बेला, मुबारकपुर, महुलिया व 30 अगस्त को भुतही, विशनपुर गोनाही, परसा महिंद, लोहखर, छोटी सिंहवाहिनी, जानकीनगर, मधेसरा, मधुबन, मोहनपुर, लक्ष्मीपुर, परसा कला, भलुआहा, हनुमाननगर व 2 सितंबर को मढिया, जानकीनगर, भगवानपुर, बड़ी सिंहवाहिनी, कडहरवा, खुटहा, नरकटिया, खुशनगरी, खैरा टोला, घुरघुरा व 3 सितंबर को लालबंदी, बसतपुर, हरिहरपुर, जहदी लक्ष्मीपुर, छोटी मयुरवा, बड़ी मयुरवा, चक्की पडरिया, मुशहरनिया, वीरता रजवाड़ा, पकरिया व 4 सितंबर को पूर्वी लालबंदी, पटेरवा, वकचौडा, लालबंदी दरबार, जानकीनगर, सहोरवा, इन्दरवा, नरकटिया, दलकवा में सोनबरसा प्रखंड के लोक संवाद यात्रा की समापन होगी।

 #यहां की जमीनें नशा की कहानी बयां कर देती है... #नशीले दवाओं की जद में डूब चुके सोनबरसा के इलाके से प्रतिबंधित दवा की स...
26/08/2023

#यहां की जमीनें नशा की कहानी बयां कर देती है...
#नशीले दवाओं की जद में डूब चुके सोनबरसा के इलाके से प्रतिबंधित दवा की सैकड़ो बोतल,टेबलेट बरामद,एक गिरफ्तार ।
#हांलाकि,यह सफलता समुंदर में एक बूंद के बराबर, फिर भी यह बताने को काफी है कि सीमाई इलाको में नशा का नापाक धंधा,बेरोक टोक जारी है।

#अविनाश पटेल राष्ट्रीय खबर

#सोनबरसा / सीतामढ़ी : सोनबरसा एसएसबी व थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोनबरसा पंचायत के चिलरी टोला से भारी मात्रा में कोडिन युक्त प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के सोनबरसा पंचायत के चिलरी टोले वार्ड 7 निवासी महेंद्र महतो के पुत्र जयशंकर कुमार के रूप में की गई है। एसएसबी सोनबरसा 51 वीं बटालियन उपनिरीक्षक निरत सिंह के नेतृत्व में बुधवार की शाम पंचायत के वार्ड 7 स्थित एक गुमटी व उसके घर से कोडीनयुक्त 257 बोतल ऑनरेक्स,35 बोतल एक्ज़िप्लान,31 लेंटेक्स,108 कोडिडेल ,47 बोतल सुपकोफ व 199 नाइट्राजेपाम नशीली टैबलेट्स बरामद किया गया है। सोनबरसा पुलिस ने बरामद दवाओं को जब्त कर आरोपी धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
मालूम हो कि--नशीले दवाओं का केंद्र बिंदु है सोनबरसा व आसपास का क्षेत्र- यहां बे-रोक टोक नेपाल से प्रतिदिन बड़ी तादात में युवा नशा करने आते हैं । जिनमे युवतियों की भी संख्या होती है । और स्थानीय कई दुकानदार ऐसे नशेड़ियों को मुहमांगी कीमत पर उक्त नशीले दवायें उपलब्ध कराते हैं । सिर्फ यही नही इस धंधे में अकल्पनीय कमाई की गंगोत्री में डुबकी लगाने वाले कुछ दवा दुकानदार ऐसे नशेड़ियों को नशा हेतु वीआईपी सुविधा भी उपलब्ध कराते है और मोटी रकम कमाते है,क्षेत्र में चर्चा इस बात की है कि इस धंधे में कमाई कर कई लोग चंद दिनों में ही लखपति बन गए हैं । यूं तो नेपाल के युवा शराब बंदी से पहले भी सोनबरसा के मंडी में नशा करने आते रहे है परंतु बिहार में शराब बंदी के बाद भारतीय युवा भी बड़ी तादात में इस नशीली दवा व् इंजेक्शन के शिकंजे में जकड़ते जा रहे है । ऐसे युवा की सबसे पहली पसंद फोर्टबिन एम्पूल(इंजेक्शन) व टेबलेट,कोरेक्स व फैंसाडिल कफ सिरफ बनी हुई है । जो प्रतिबंधित है और इसे सिर्फ चिकित्सको के पुर्जे पर ही दिया जा सकता है ।

* 5 से 7 रुपये की दवा की मिलती है मोटी कीमत-एक दवा दुकानदार ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि इस इंजेक्शन का दाम बमुश्किल 5 से सात रुपया होता है पर इसे दुकानदार नशेड़ी युवाओं को 50 से 100 रुपया की ब्लैक मनी लेकर बेचते हैं । इसके अतिरिक्त कोरेक्स कफ शिरफ,नाइट्रोभेट टेबलेट भी नशेड़ियों की पसंद है । दुकानदार ने कहा कि कोरेक्स शिरफ भी डॉक्टर के पुर्जा पर ही देना है परंतु अधिकतर दुकानदार ऐसा नही करते।

* नशेड़ी युवक शुलेशन व मार्कर के इंक का भी नशा के लिए करते है इस्तेमाल-युवा किस कदर नशा के गिरफ्त में है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नशेड़ी युवक शुलेशन(साइकल के पम्पचर टायर को इस्तेमाल में आने वाला) व मार्कर के इंक को भी नशा के रूप में इस्तेमाल करते है और उसे चाट कर खा जाते है ।

सिर्फ यही नही इन दिनों भारत नेपाल सीमा पर बड़े पैमाने पर छोटे छोटे बाजार की स्थापना होने लगी है जो सिमा पर ही अवस्थित है , सिर्फ यही नही कई दुकानो का हिस्सा भारत और नेपाल दोनों देशों में पड़ता है,और ऐसे जगह ऐसे अवैध कार्यो के लिए सेफजोन होता है ,साथ ही ऐसे बाजारों में नशा करना बेहद आसान है । इसके अलावे क्षेत्र के लालबन्दी,सहोरवा,इंदरवा,फरछहिया,जयनगर,कन्हौली सहित कुछ अन्य जगह पर नशेड़ियों को ऐसी नशीली दबाये बेहद ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है । यदि इन क्षेत्रों के कूड़ा कचरे पर भी निगाह डाले तो ज्यादातर जगहों पर उक्त दवा की बोतलें व् इंजेक्शन के खोखे आसानी से दिखाई पर जाएंगे ।

 #बाइक सवार दंपती को कुचलने वाला पिक अप चालक गाड़ी समेत गिरफ्तार... #राष्ट्रीय खबर रिपोर्टर अविनाश कुमार पटेल की रिपोट.....
23/08/2023

#बाइक सवार दंपती को कुचलने वाला पिक अप चालक गाड़ी समेत गिरफ्तार...
#राष्ट्रीय खबर रिपोर्टर अविनाश कुमार पटेल की रिपोट...
#थाना मुख्यालय के समीप रविवार को अपनी गाड़ी से अपाचे बाइक को टक्कर मारकर फरार होने वाले चालक को सोनबरसा पुलिस ने मुशहरनिया वीरता से गिरफ्तार कर लिया है। आश्चर्य की बात है कि मृतक भी उक्त गांव का ही हैं।पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते रविवार को एसएसबी व थाना के पास सीतामढ़ी की ओर से आ रही एक बाइक को एक तेज रफ्तार पिकअप टक्कर मारकर भाग गई थी। इस हादसे में बाइक पर सवार मुशहरनिया निवासी दंपती की मौके पर उसकी मौत हो गई थी।बताया जा रहा है कि पिक अप की रफ्तार बहुत तेज थी और टक्कर मारकर चालक वहां से गाड़ी सहित भाग गया था, इसलिए उस गाड़ी का नंबर तक कोई नोट नहीं कर पाया था। मामले की जांच करते हुए सोनबरसा पुलिस ने दो जगह के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग को खंगाला और गाड़ी की बाहरी पहचान घटना के दिन ही कर ली गई थी। जिनके बाद सीसीटीवी में कैद पिक अप का फोटो शेयर किया गया था। गाड़ी नंबर बीआर 31जी बी 9463 मंगलवार को थाना क्षेत्र के दलकवा में चावल ले कर आया था जँहा ग्रामीणों की सतर्कता से गाड़ी की पहचान कर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। उसके बाद गाड़ी के नंबर के आधार पर मालिक की तलाश की गई तो गाड़ी हाजीपुर के अखिलेश कुमार सिंह के नाम पर निकली। जहाँ गाड़ी के साथ हाजीपुर जिले के महनार थाना क्षेत्र के लावापुर गांव निवासी सोनेलाल पासवान के पुत्र राजकुमार पासवान को हिरासत में लाया गया हैं।आरोपित चालक घटना के दिन भी सोनबरसा बाजार पर चावल लेकर आया था।प्रभारी थानाध्यक्ष अवध राम ने बताया कि मामले को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक कोई करवाई संबंधित कोई आवेदन नहीं दी गई हैं।वंही आरोपी चालक ने स्वीकार किया है कि घटना मुझसे ही हुई हैं।

 #एसएसबी ने 3 हजार बोतल नेपाली शैफी शराब किया बरामद... #अविनाश कुमार पटेल  #सोनबरसा - थाना क्षेत्र के रजवाड़ा में इंदरवा ...
21/08/2023

#एसएसबी ने 3 हजार बोतल नेपाली शैफी शराब किया बरामद...
#अविनाश कुमार पटेल
#सोनबरसा - थाना क्षेत्र के रजवाड़ा में इंदरवा बीओपी के जवानों ने टाटा सूमो समेत भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद किया है। सब इंस्पेक्टर विजय कुमार के साथ एएसआई लेखराज , कॉन्स्टेबल बहादुर सिंह, मुकेश समेत अन्य जवानों ने थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव के मेन चौराहे पर बीआर 1 एपी 8768 नंबर के टाटा सूमो गोल्ड से शक होने पर जाँच की। इस दौरान गाड़ी से 3 हजार बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया गया। इसके साथ शिवहर जिला के शिवहर थाना क्षेत्र के बिशनपुर किशनदेव गाँव निवासी सुरेंद्र सिंह के 27 वर्षीय पुत्र रवि सिंह को हिरासत में लेकर सोनबरसा थाना को सुपुर्द किया गया है।

21/08/2023

दुखद खबर : बेलगाम पिकअप ने बाइक पर सवार पति पत्नी व ग्रामीण युवा बाइक चालक व मासूम को रौंदा

सोनबरसा थानाक्षेत्र अंतर्गत मुसरनिया गांव निवासी लक्ष्मी बैठा का 45 वर्षीय पुत्र सिकंदर बैठा व उनकी 40 वर्षीया अर्धांगनी उर्मिला देवी की मौके पर मौत ।

घटना सोनबरसा थाना व एसएसबी कैम्प के बीच एक मंदिर के समीप घटी है ।

पति पत्नी सीतामढ़ी से अपने 3 वर्षीय पौत्र लव कुमार का उपचार करा कर घर लौट रहे थे । घटना में यूपी 16 ए एल 8932 नंबर की बाइक को ग्रामीण ब्रह्मदेव बैठा का 19 वर्षीय पुत्र राजू चला रहा था। जबकि अज्ञात पिकअप सोनबरसा से सीतामढ़ी की ओर भाग निकला।

घटना में बाइक सवार चालक राजू व लव को सीतामढ़ी रेफेर किया गया हैं।

सूचना पर 112 नंबर की पुलिस बल व सोनबरसा थाना के पुअनि मुकेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच मामले की जानकारी लेने में जुट चुके थे जनता का पत्रकार

21/02/2023

ब्रेकिंग न्यूज़
मधु मक्खियों का हमला अररिया में एक की मौत जनता का पत्रकार जनता की आवाज न्यूज़

24/01/2023

भ्रष्टाचार इमानदार रजिस्ट्री ऑफिस

24/01/2023

थोड़ी देर बाद

इसे भ्रष्टाचार कहें या कमीनापनी

23/01/2023

शर्मनाक-: रिगा मे सरकारी स्कूल के बच्चे दिखे चन्द्रा का राशिद काटटे

***************न्यूज नम्बर (1)*****************स्टिंग ऑपरेशन : सिमायी इलाका,यहां शराब से अधिक नशीली दवाओं के शिकंजे में ...
22/01/2023

***************न्यूज नम्बर (1)*****************
स्टिंग ऑपरेशन : सिमायी इलाका,यहां शराब से अधिक नशीली दवाओं के शिकंजे में युवा पीढ़ी
अविनाश पटेल दैनिक अयोध्या टाइम्स अनुमंडल ब्यूरो चीफ़ सीतामढ़ी सदर।।।

सिमाई इलाका सोनबरसा,मलंगवा का क्षेत्र नशेरियों का बना हा सेफ जोन

सिनेमाई संगीत दम मारो दम मिट जाए गम की तर्ज पर भारत और नेपाल का सीमाई इलाका नशे की जद में डूबा हुआ है । दोनों ही देश भारत नेपाल तरफ के सीमाई इलाकों का युवा नशे की जद में इस तरह बर्बाद है कि उसे जख्म भी आता है तो दर्द का एहसास नहीं होता है,लेकिन जिंदगी धीरे-धीरे मौत के कगार पर जाती है और कई युवा इन सीमाई इलाकों में सड़कों पर खेतों में दम तोड़ चुके हैं । जी हां यह कड़वी सच्चाई है भारत और नेपाल के सोनबरसा और मलंगवा के सीमाई इलाकों का जहां शराबबंदी के बाद से अचानक नशीली दवा फोर्टविन, कौडविल, भैट,यहां तक कि सुलेशन का भी इस्तेमाल नशे के रूप में किया जाता है । नेपाल और भारत दोनों ही देश के सिमाइ इलाकों में पदस्थापित जिम्मेदार इन गंभीर बातो की तरफ ध्यान नहीं के बराबर दे रहे । सीधे शब्दों में कहें तो यहां कुछ खास वर्ग के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रहे हैं ऐसे नशेरी, कारण चंद दिनों पहले तक जो लोग झोला में दवा बेचा करते थे अब महलों में बेचने लगे हैं । चार चक्का वाहने उनके सामने चमचमाने लगी है ।
ऐसे नशेड़ी बाइक वी अन्य वाहनों के दुर्घटना का सबब भी बनते हैं।बड़ी बात यह है कि,इन इलाकों में नशा की जद में आकर कुछ युवा अपनी जान तक गवां चुके हैं ।

*******************न्यूज नंबर (02)************
सोनबरसा के अररिया मे 5.5 किलोमीटर ग्रामीण पथ का विधायक ने किया संयुक्त शिलान्यास ...

अविनाश पटेलअनुमंडल ब्यूरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाईम्स, सीतामढ़ी सदर....

सीतामढ़ी (सोनबरसा):- प्रखंड के अररिया ग्राम में शनिवार को ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण निति 2018 के तहत अररिया से मढ़िया पथ जिसकी लंबाई 5.5 किलोमीटर है जिसका शिलान्यास विधायक गायत्री देवी और बथनाहा विधायक अनिल राम के द्वारा सम्पन्न हुआ.
3.5 करोड़ की राशि से सड़क का निर्माण किया जाएगा. कार्य क्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता प्रियरंजन दास, के साथ ही जय नारायण राय, बीरेंद्र यादव,पूर्व विधायक रामनरेश प्रसाद यादव जी,विनोद यादव पूर्व मुखिया, वीरेन्द्र यादव पूर्व मुखिया,रामप्रवेश सिंह मंडल अध्यक्ष, प्रोफेसर सीताराम साह, बैजू साह, मिथलेश यादव, शम्भु साह, राजेश साह, देवेन्द्र राम मुखिया, सुरेश पटेल, अजय राय, उपेन्द्र यादव, लालबाबू दास, वीरेंद्र कुमार, जगत कुमार, राम छविला मुखिया, वीरेंद्र राम अन्य ग्रामीण लोग भारी संख्या में मौजूद थे.

Address

Sonbarsa
Sitamarhi
843330

Telephone

+917366005222

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Avinash patel news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Avinash patel news:

Share