27/08/2023
पूर्व सांसद अर्जुन राय का 27 अगस्त से 4 सितंबर तक
सोनबरसा प्रखंड में लोक संवाद यात्रा
#अविनाश पटेल राष्ट्रीय खबर...
सीतामढ़ी - पूर्व सांसद आरजेडी के वरिष्ठ नेता अर्जुन राय इन दिनों लोक संवाद यात्रा पर है। बथनाहा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों व गांवो का दौरा करने के पश्चात रविवार 27 अगस्त से 4 अक्टूबर तक लोक संवाद यात्रा पर सोनबरसा प्रखंड के विभिन्न गांवो का भ्रमण कर जन समस्या से अवगत होंगे। लोक संवाद यात्रा में पूर्व सांसद को भरपुर समर्थन मिल रहा है। पूर्व सांसद यात्रा में लोगों की समस्या से रूबरू हो रहे है। पूर्व सांसद राय ने बताया कि जिला के विभिन्न प्रखंड के गांवो में लोक संवाद कार्यक्रम के तहत जनता की समस्या से अवगत होने के पश्चात इन समस्याओं के निदान हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सोनबरसा प्रखंड में लोक संवाद की शुरूआत फुलकाहा से होगी। रविवार 27 अगस्त को कचोर, पिपराघाट, बगहा, मधुकरपुर, मुरहा छतौना, मुरहाघाट, मुरहाडीह, इटहरवा, दुलारपुर, खोपराहा, मुहचटृी, खाप, भारसंड व कन्हौली में रात्रि विश्राम करेंगे। 28 अगस्त को कन्हौली, बेताही, मड़पा, सरवरपुर, फतहपुर, बसहिया, इंदरवा, बरियारपुर, विशनपुर आधार, परसा खुर्द, भलुआहा, लड़कवा, मुशहरनिया, रमनगरा व चिलडा में रात्रि विश्राम के पश्चात 29 अगस्त को चिलडी, चिलडा, फरछहिया, रोहुआ, कोहबरवा, जयनगर, कचहरीपुर, बनरझुला, जमुआहा, तिलंगही, अररिया, दोस्तिया, परसा कलां, बेला, मुबारकपुर, महुलिया व 30 अगस्त को भुतही, विशनपुर गोनाही, परसा महिंद, लोहखर, छोटी सिंहवाहिनी, जानकीनगर, मधेसरा, मधुबन, मोहनपुर, लक्ष्मीपुर, परसा कला, भलुआहा, हनुमाननगर व 2 सितंबर को मढिया, जानकीनगर, भगवानपुर, बड़ी सिंहवाहिनी, कडहरवा, खुटहा, नरकटिया, खुशनगरी, खैरा टोला, घुरघुरा व 3 सितंबर को लालबंदी, बसतपुर, हरिहरपुर, जहदी लक्ष्मीपुर, छोटी मयुरवा, बड़ी मयुरवा, चक्की पडरिया, मुशहरनिया, वीरता रजवाड़ा, पकरिया व 4 सितंबर को पूर्वी लालबंदी, पटेरवा, वकचौडा, लालबंदी दरबार, जानकीनगर, सहोरवा, इन्दरवा, नरकटिया, दलकवा में सोनबरसा प्रखंड के लोक संवाद यात्रा की समापन होगी।