Mayur Bhart newz

Mayur Bhart newz कर्म अच्छा करते रहिए सफलता जरूर मिलेग?

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता सैय्यद नसीम सआदत ने बताया कि उनके पास पुख्ता सबूत है कि पाकिस्तान के हवाई हमले में...
22/10/2025

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता सैय्यद नसीम सआदत ने बताया कि उनके पास पुख्ता सबूत है कि पाकिस्तान के हवाई हमले में ही तीन युवा क्रिकेटरों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के हवाई हमले में मारे गए तीन अफगान क्रिकेटरों को लेकर अब क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता सैय्यद नसीम सआदत ने एक बड़ा खुलासा किया है. नसीम सआदत ने दावा किया है कि उनके पास वीडियो फुटेज और कुछ ऐसे सबूत हैं जो साबित करता है कि पाकिस्तानी हवाई हमले में ही अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटरों की मौत हुई है. इस घटना के बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान में अगले महीने होने वाली ट्राई-नेशन टी20 सीरीज से हटने का फैसला किया है
हालांकि, अच्छी बात ये है कि सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा. ये मैदान विराट कोहली को खूब रास भी आता है. इसके साथ ही विराट कोहली के पास मौका है कि वह एडिलेड के मैदान पर एक नया कीर्तिमान बनाए, लेकिन उसके लिए विराट कोहली को यहां शतकीय पारी खेलनी होगी.
सआदत ने क्या-क्या कहा?
सआदत ने एएनआई को बताया कि, “हमारे पास सबूत हैं. क्रिकेट फर्टिनिटी और दुनिया भर के सभी लोगों ने हमारी मीडिया टीम द्वारा बनाई गई घटना पर हमारी रिपोर्ट देखी होगी. हमारे पास पुख्ता सबूत है कि यह हमला पाकिस्तान ने किया है.”बीते शुक्रवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्स हैंडल पर हमले की जानकारी देते हुए बताया था कि तीन स्थानीय क्रिकेटर जिनका नाम कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून है उनकी पाकिस्तानी हवाई हमले में मौत हो गई है. ये तीनों क्रिकेटर पाकटिका प्रांत के शरणा में एक फ्रेंडली मैच खेलने के बाद घर लौट रहे थे.
अफगानिस्तान की जगह जिम्बाब्वे खेलेगा ट्राई सीरीज
इस दुखद घटना के बाद अफगानिस्तान के ट्राई सीरीज से हटने के बाद जिम्बाब्वे इसमें शामिल हो गया है. इसमें जिम्बाब्वे के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम भी है. सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर को रावलपिंडी में शुरू होगी, जिसमें पहला मैच पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होगा. सीरीज में फाइनल सहित अन्य पांच मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 29 नवंबर तक खेले जाएंगे.

21/10/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

21/10/2025

#बिहार के गया में 5 #बदमाशों ने एक युवक को गोली मार कर हत्या करदी #सीसीटीवी का ये वीडियो आपको विचलित कर सकती है

#जनसेवा

21/10/2025

चुनावी सभा के बाद CM नीतीश ने BJP महिला उम्मीदवार को पहना दी माला; रोका तो भड़के- 'ई गजब आदमी है भाई...', तेजस्वी ने ली चुटकी

बिहार में 5 साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे’, CM नीतीश कुमार का मुजफ्फरपुर में बड़ा ऐलान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ...
21/10/2025

बिहार में 5 साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे’, CM नीतीश कुमार का मुजफ्फरपुर में बड़ा ऐलान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में बड़ा ऐलान किया कि अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे. मुख्यमंत्री नीतीश भाजपा उम्मीदवार रमा निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले समाज में विवाद होता था, अब राज्य में प्रेम भाईचारे और शांति का माहौल है. पहले कितने हिंदू मुस्लिम में झगड़ा होता था, हम लोगों ने 60 वर्ष से अधिक पुराने मंदिरों को चमकाने का काम किया, जिससे सब गड़बड़ होना बंद हो गया. लड़कियों के लिए साइकिल योजना चलाई, पोशाक देने का काम किया. बीएससी के द्वारा 2 लाख 58000 की बहाली करवाई.
अब दो लाख बहत्तर हजार शिक्षक सरकारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्थाई शिक्षकों की मामूली सी परीक्षा लेकर उन्हें परमानेंट शिक्षक बनाया गया. अभी तक दो लाख बहत्तर हजार शिक्षक सरकारी हो गए, अब केवल 77 हजार बचे हुए हैं. सरकारी अस्पतालों में सुधार हुआ है, पहले औसत 39 मरीज रहते थे, अब 11600 मरीज अस्पताल में देखे जाते हैं. पहले 6 मेडिकल कॉलेज थे, हम 27 पर काम कर रहे हैं. सड़कें बेहतर हुई हैं, पुल पुलिया का निर्माण हुआ है. अब पटना कहीं से भी 6 घंटे में पूरा करने का लक्ष्य था जिसे 2016 में पूरा किया. अब 5 घन्टे का लक्ष्य है.सात निश्चय 2 का लक्ष्य पूरा हो रहा है.
40 लाख को रोजगार दिया, 10 लाख को नौकरी
मुख्यमंत्री नीतीश ने बताया कि उनके कार्यकाल में अब तक दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 40 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है. अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओ को रोजगार देंगे. अब तक उनके चारों चुनावी कार्यकाल में बहुत काम हुआ है ,पुलिस में महिलाओं को 35% आरक्षण मिला है. विश्व बैंक से कर्ज लेकर 2006 में उन्होंने ही स्वयं सहायता समूह का गठन किया, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने केंद्र ने उसे ही आजीविका कर दिया. शहरी क्षेत्र में शहरी इलाके में 2024 में जीविका का गठन हुआ.
आरजेडी के लालू प्रसाद यादव पर साधा निशाना
लालू प्रसाद यादव की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने बताया कि अब पूछियेगा कि अपने को हटना पड़ा तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. हमने अपने घर से किसी को कुछ बनाया है ? पूरे पंचायत में विवाह भवन बन रहा है. कहीं बिजली था जी ? पटना में भी वही स्थिति थी . 2018 तक हर घर बिजली पहुंचा दिया अब घरेलू उपभोक्ता को मुफ्त बिजली मिल रही है. अब आपके घर के ऊपर सोलर लगवा देंगे लेकिन आपलोग वोट दे दीजिये . एक करोड़ 21 लाख महिलाओं को सहायता राशि दी जा चुकी है ,यदि उनका काम बढ़िया होगा तो दो लाख रुपये अतिरिक्त मिलेंगे. केंद्र से भी बहुत सहायता मिल रही है उनका आदर नमन करते हैं .
मुजफ़्फ़रपुर में बहुत काम करवाया
नीतीश कुमार कहते हैं कि मुजफ़्फ़रपुर का पहले क्या हाल था , हमने मौका मिला तो कानून का राज , पॉलिटेक्निक संस्थान का निर्माण , आधुनिक कैंसर अस्पताल ,सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल , गंडक पर तीन बड़े पूल ,बायपास का निर्माण , पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया. प्रगति यात्रा के दौरान 430 नई योजनाओं को स्वीकृति दी ,रिंग रोड , मधुरपट्टी पूल ,औराई पूल ,बड़गांव से शंकरपुर पथ का निर्माण सहित बहुत काम हो रहा है .

बिहार के चुनावी मैदान में विधानसभा चुनाव में परिवारवाद का वो स्वरूप सामने आ गया है जो लोकतांत्रिक सोच पर ही सवाल खड़ा कर...
21/10/2025

बिहार के चुनावी मैदान में विधानसभा चुनाव में परिवारवाद का वो स्वरूप सामने आ गया है जो लोकतांत्रिक सोच पर ही सवाल खड़ा कर रहा है. राज्य की राजनीति में यह प्रवृत्ति अब केवल किसी एक दल तक सीमित नहीं रही, बल्कि 'इस हम्माम में सब नंगे' हैं,
Bihar Chunav 2025 : बिहार के चुनावी मैदान में विधानसभा चुनाव में परिवारवाद का वो स्वरूप सामने आ गया है जो लोकतांत्रिक सोच पर ही सवाल खड़ा कर रहा है. राज्य की राजनीति में यह प्रवृत्ति अब केवल किसी एक दल तक सीमित नहीं रही, बल्कि 'इस हम्माम में सब नंगे' हैं वाली बात को चरितार्थ करती दिख रही है. भाजपा, जदयू, राजद, हम, लोजपा और यहां तक कि जनसुराज जैसी नई पार्टी भी इसी राह पर चल पड़ी है. बिहार चुनाव में कम से कम 42 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनके घरवाले पहले भी सांसद या विधायक रह चुके हैं. इसका मतलब साफ है कि लोकतंत्र के नाम पर वंश-तंत्र का वर्चस्व!
पटना. बिहार के चुनावी मैदान में राजनीतिक परिवारों और उनके नाते-रिश्तेदारों का बोलबाला है. विधानसभा चुनाव में कम से कम 42 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके घरवाले पहले भी सांसद या विधायक रहे हैं. भाजपा, जदयू, राजद जैसी बड़ी पार्टियों से लेकर छोटी पार्टियों तक में परिवारवाद का बोलबाला है. नई नवेली पार्टी जनसुराज ने भी परिवारवाद को बढ़ावा देते हुए ऐसे टिकट बांटे हैं जिससे ‘वंश तंत्र’ की तस्वीर साफ झलकती है. दरअसल, यह बिहार की राजनीति का कटु सत्य है और यह स्थिति सार्वजनिक जीवन में नैतिकता और आंखों की शर्म को खत्म करती हुई प्रतीत हो रही है. पार्टी के मुखिया अपनी ही पार्टी में परिवार के सदस्यों को टिकट देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. समधन, बहू, पत्नी, भांजे और बहन… सबको टिकट देना, और फिर उनके साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया में सार्वजनिक करने की ‘हिम्मतगोई’… यह साफ-साफ बता रहा है कि परिवारवाद किस तरह से राजनीतिक पार्टियों में हावी हो गया है. सवाल यह है कि क्या राजनीतिक पार्टियां परिवारवाद को खत्म कर पाएंगी या यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा? हम ‘लोकतंत्र के नाम पर वंश तंत्र’ के इस मॉडल को आंकड़ों से भी समझते हैं.
आंखों की शर्म खत्म हो जाए तो सबकुछ समाप्त होता सा लगता है..वंशतंत्र का वर्चस्व
बिहार चुनाव में परिवारवाद का बोलबाला, 27% विधायक वंशवादी
जब पूरा परिवार मैदान में उतरा
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने इस बार वंशवाद की हदें पार कर दी हैं. छह में से पांच उम्मीदवार उनके परिवार या फिर किसी न किसी नेता के रिश्तेदार हैं. जीतन राम मांझी की पारिवारिक सेवा में बहू भी और समधन भी… सब मैदान में उतर आई हैं. गया की इमामगंज सीट से जीतन राम मांझी की बहू दीपा कुमारी मैदान में हैं, तो बाराचट्टी से मांझी की समधन ज्योति देवी ताल ठोक रही हैं. वहीं, सिकंदरा सीट से उनके दामाद प्रफुल्ल मांझी चुनावी मैदान में हैं तो अतरी से एमएलए अनिल कुमार के भतीजे रोमित कुमार उम्मीदवार बनाए गए हैं. जबकि टिकारी से पूर्व एमपी अरुण कुमार के रिश्तेदार अनिल कुमार चुनाव लड़ रहे हैं.
मांझी का ‘फैमिली पॉलिटिकल मॉडल’
मांझी की बहू दीपा कुमारी इमामगंज सीट से मैदान में हैं.
मांझी की समधन ज्योति देवी बाराचट्टी सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
मांझी के दामाद प्रफुल्ल मांझी सिकंदरा सीट से खड़े हैं.
विधायक अनिल कुमार के भतीजे रोमित कुमार अतरी से चुनाव लड़ रहे हैं.
पूर्व एमपी अरुण कुमार के रिश्तेदार अनिल कुमार टिकरी से उम्मीदवार हैं.
परिवारवाद पर मांझी का जवाब ‘लाजवाब’!
आंकड़े देख-समझ लिए तो सवाल उठाने वालों को जीतन राम मांझी ने जो जवाब दिया वह भी काबिले गौर है. इरशाद फरमाइये- ”परिवार भी समाज का हिस्सा है और इसलिए क्षमता है तो उनका भी अधिकार है चुनाव लड़ने का. ” मांझी के जवाब के बाद सवाल यही है कि क्या राजनीति अब परिवार की जागीर बन चुकी है? अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं का फिर क्या होगा, जनता किसी परिवार की सेवा में क्यों लग जाए?

आप सभी फेस बुक फ्रेंड को दिल से धन्यवाद
21/10/2025

आप सभी फेस बुक फ्रेंड को दिल से धन्यवाद

21/10/2025
Petrol and Diesel Prices on 21 October 2025: तेल विपणन कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को वैश्विक क...
21/10/2025

Petrol and Diesel Prices on 21 October 2025: तेल विपणन कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों और मुद्रा विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव के अनुसार अपडेट करती हैं. यह दैनिक संशोधन पारदर्शिता को बढ़ावा देता है और यह सुनिश्चित करता है कि उपभोक्ताओं को ईंधन की लेटेस्‍ट और सटीक कीमतें मिल सकें.
जारी हुई पेट्रोल, डीजल की नई कीमतें, जानें क्‍या है 21 अक्टूबर को आपके शहर में भाव
21 अक्टूबर को पेट्रोल, डीजल की कीमतें जारी कर दी गई हैं. जान‍िये दिल्ली, मुंबई और चेन्नई सहित आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की क्‍या कीमतें हैं.
आपके शहर में पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel Price Today In India)
पेट्रोल : 103.94 रुपये

डीजल : 90.76 रुपये

चेन्नई

पेट्रोल : 100.75 रुपये

डीजल : 92.34 रुपये

अहमदाबाद

पेट्रोल : 94.49 रुपये

डीजल : 90.17 रुपये

बेंगलुरु

पेट्रोल : 102.92 रुपये

डीजल : 89.02 रुपये

हैदराबाद

पेट्रोल : 107.46 रुपये

डीजल : 95.70 रुपये

जयपुर

पेट्रोल : 104.72 रुपये

डीजल : 90.21 रुपये

लखनऊ

पेट्रोल : 94.69 रुपये

डीजल : 87.80 रुपये

पुणे

पेट्रोल : 104.04 रुपये

डीजल : 90.57 रुपये

चंडीगढ़

पेट्रोल : 94.30 रुपये

डीजल : 82.45 रुपये

इंदौर

पेट्रोल : 106.48 रुपये

डीजल : 91.88 रुपये

पटना

पेट्रोल : 105.58 रुपये

डीजल : 93.80 रुपये

सूरत

पेट्रोल : 95.00 रुपये

डीजल : 89.00 रुपये

नासिक

पेट्रोल : 95.50 रुपये

डीजल : 89.50 रुपये

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार...
20/10/2025

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने एनडीए छोड़ दिया था. एनडीए छोड़ने के बाद पशुपति पारस महागठबंधन में शामिल हुए, लेकिन चुनाव के लिए राजद ने उन्हें सम्मानजनक सीटें नहीं दीं तो उन्होंने अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. अब चिराग पासवान ने इस पर तंज किया है.
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने चाचा और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के नेता पशुपति कुमार पारस पर तंज कसा है। चिराग ने कहा कि अब चाचा पशुपति पारस को इस दर्द का समझ रहे होंगे कि गठबंधन में किनारे कर दिए जाने पर कैसा महसूस होता है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में, चिराग पासवान ने कहा कि 2020 में लोक जनशक्ति पार्टी में विभाजन के दौरान उनके गुट के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में रहना असंभव हो गया था। अब उन्हें भी गठबंधन में 'किनारे' किए जाने का अहसास हुआ होगा।
चाचा को हुआ होगा गठबंधन में अकेलेपन का अहसास: चिराग
चिराग पासवान ने 2020 के विधानसभा चुनाव को याद करते हुए कहा कि '2020 में, मैं NDA में नहीं रह सका, और मेरी पार्टी ने गठबंधन छोड़ने का फैसला किया। मेरे चाचा पशुपति कुमार पारस, को अब यह अहसास हुआ होगा कि जब आपको गठबंधन में इस हद तक किनारे कर दिया जाता है कि आपके पास कोई विकल्प नहीं बचता, तो आप अकेले चुनाव लड़ने का विकल्प ही चुनते हैं। मैंने भी 2020 में अकेले चुनाव लड़ने का विकल्प चुनाव था।'

पीएम मोदी के प्रति वफादारी के कारण महागठबंधन में शामिल नहीं हुआ: चिराग
चिराग पासवान ने बताया कि 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान उनके पास महागठबंधन में शामिल होने का विकल्प था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उनकी वफादारी ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि 'आज, जब उनकी पार्टी (पशुपति पारस की) अकेले चुनाव लड़ रही है, तो उन्हें पता चला होगा कि जब आपको गठबंधन में कोई महत्व नहीं दिया जाता है, तो आपके पास अकेले जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है।'

चिराग पासवान का यह बयान पशुपति कुमार पारस की ओर से शनिवार को बिहार चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ने की घोषणा के बाद आया है। पारस की पार्टी RLJP, पहले चरण में 'अच्छी संख्या में सीटें' जीतने की उम्मीद कर रही है।

20/10/2025

सीतामढ़ी में आज राजद की ओर से नॉमिनेशन में आए एक बुजुर्ग व्यक्ति ने किस प्रकार से लालू यादव के गाना पे पूरा माहौल बना दिए।जिसका वीडियो हुआ वायरल।।
#सीतामढ़ी #राजद #लालूयादव

Address

Sita Sales Bariyarpur
Sitamarhi
843302

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mayur Bhart newz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mayur Bhart newz:

Share