28/07/2025
#रीगा में पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश, #8 अपराधी गिरफ्तार
#सीतामढ़ी। रीगा थाना क्षेत्र में इन दिनों बदमाशों का हौसला सातवें आसमान पर है। आए दिन इलाके में आम लोगों से लूटपाट, चोरी, छिनतई जैसी घटनाएं सामने आती रहती है। लेकिन आम लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी की ही जब हथियार छीनने की कोशिश होने लगे तो इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी भगवान भरोसे हो जाती है। कुछ इसी प्रकार की घटना रीगा से सामने आई है जहां थाना क्षेत्र के सिरौली - हनुमाननगर पुल के समीप गुरुवार को गश्ती में धूम रहे पुलिस बल से बदमाशों ने हथियार छीनने की कोशिश करने के मामले में आधा दर्जनबदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार हनुमाननगर पुल के पास रात के करीब 9 बजे एक इनोवा कार एवं पल्सर बाइक से आधा दर्जन व्यक्ति इकट्ठा हुए थे। जिसकी जानकारी राहगीरों द्वारा पुलिस को दिया गया।
सूचना मिलते ही रामनगरा पुलिस पिकेट पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक रामगणेश कुमार दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर इकट्ठा हुए लोगों से गाड़ी की कागजात मांगने पर जब कोई कागजात नही दिखाई गई तब पुलिस के द्वारा कहा गया कि यह जगह संवेदनसील है। आप लोग यहां से जाए तो उक्त लोगों ने पुलिस को वहां से जाने की सलाह देते हुए गाली गलौज व धक्का मुक्की करते हुए पुलिस कर्मी से हथियार छिनने की कोशिश करने लगे। हंगामा की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगों को आते देख सभी लोग गाड़ी छोड़कर भागने लगा। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया। जिसकी पहचान सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के सत्यदेवपूरी निवासी प्रेम प्रकाश के 21 वर्षीय पुत्र आयुष राज, बथनाहा थाना क्षेत्र के किसनपुर गांव निबासी शत्रुघ्न प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र राजा कुमार, विसंभर प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार, अरुण शर्मा के 21 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार, सुप्पीथाना क्षेत्र के ढंग गांव निवासी रंजीत सिंह के 21 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार व आसाम के गोलाघाट निबासी किशोरी प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र रमेश गुप्ता के रूप में की गई है। वही उक्त लोगों के पास से BRX® AJ0737 नम्बर की पल्सर बाइक एवं AS055199 नम्बर की एक इनोवा कार को जब्त कर लिया गया है। घटना को लेकर थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि रामनगरा पिकेट पर तैनात सअनि राम गणेश कुमार के द्वारा दिये आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर सभी आरोपित व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।