Mayur Bhart newz

Mayur Bhart newz कर्म अच्छा करते रहिए सफलता जरूर मिलेग?

सीतामढ़ी में SP, DSP, SDPO, CI, SHO का नया मोबाइल नंबर जारी, देखें लिस्ट
31/07/2025

सीतामढ़ी में SP, DSP, SDPO, CI, SHO का नया मोबाइल नंबर जारी, देखें लिस्ट

*👉ब्रेकिंग सीतामढ़ी* नगर थाना क्षेत्र के कोट बाजार मुहल्ले में दिन दहाड़े कलयुगी भतीजे ने घर में घुसकर चाचा को मारी गोली...
31/07/2025

*👉ब्रेकिंग सीतामढ़ी*

नगर थाना क्षेत्र के कोट बाजार मुहल्ले में दिन दहाड़े कलयुगी भतीजे ने घर में घुसकर चाचा को मारी गोली। चाचा जख्मी,जख्मी की पहचान कोटबाजार निवासी सुनील कुमार श्रीवास्तव 55( के रूप में की गई है। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने किया रेफर,गोली जख्मी के पेट में लगी।गोली चलाने वाले भतीजे को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी!!!

RJD बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट से मांगी इच्छा मृत्यु जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा मौत दे दीजिए हुजूर आज पटना सिव...
30/07/2025

RJD बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट से मांगी इच्छा मृत्यु जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा मौत दे दीजिए हुजूर आज पटना सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान जज साहब को कहा

17 अप्रैल से जेल में बंद रीतलाल यादव मालूम हो कि बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में 17 अप्रैल को रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था बाद में उन्हें बेउर जेल भेज दिया गया वहीं बेउर जेल में बंद रीतलाल यादव

लगातार अपने लोगों से मिल रहे थे जो पहले से ही अलग-अलग मामलों में भी और जेल में बंद थे अब इसकी भनक पटना पुलिस को लगी तो पुलिस को आशंका हुई कि रीतलाल यादव जेल में बैठे-बैठे किसी बड़ी आपराधिक घटना को अपने लोगों के द्वारा अंजाम दिलवा सकता है

जब पुलिस को इसकी भनक मिली तो बड़ा एक्शन लिया गया जिला प्रशासन ने इनपुट के आधार पर रिपोर्ट तैयार किया और उसे जेल डिपार्टमेंट को भेजा रिपोर्ट में राजद विधायक को पटना से भागलपुर जेल में शिफ्ट करने की सिफारिश की गई वहीं रिपोर्ट के आधार पर डिपार्टमेंट ने सिफारिश मान ली और राजद विधायक को भागलपुर जेल में शिफ्ट करने की आदेश दे दिया राजद विधायक इस समय भागलपुर जेल में बंद है

आज पटना सिविल कोर्ट आए थे जज साहब के सामने गुहार लगाया कि मुझे पटना बेउर जेल में शिफ्ट कर दिया जाए नहीं तो मुझे मौत ही दे दिया जाए

29/07/2025

नल जल योजना में किसी भी पंचायत में मानक के अनुरूप कार्य हुआ हैं क्या ? जिम्मेदार कौन मुखिया या वार्ड सदस्य

 #सीतामढ़ी के रीगा में पिस्टल और कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार #सीतामढ़ी  #रीगा पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोनार अशोगी टोला में...
28/07/2025

#सीतामढ़ी के रीगा में पिस्टल और कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

#सीतामढ़ी #रीगा पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोनार अशोगी टोला में छापेमारी कर दो हथियार के साथ एक युवक को पकड़ा। युवक की पहचान मो. मेराज के रूप में हुई। वह बुलाकिपुर पंचायत के सोनार अशोगी टोला का रहने वाला है। मो. मेराज, मो. कलाम हुसैन का बेटा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उसके घर में अवैध हथियार रखे गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। छापेमारी में एक पिस्टल और एक कट्टा बरामद हुआ। थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि देर रात की गई कार्रवाई में दोनों हथियार जब्त किए गए। हथियार किस मकसद से रखे गए थे, इसकी जांच चल रही है। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा।

 #रीगा में पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश,  #8 अपराधी गिरफ्तार #सीतामढ़ी। रीगा थाना क्षेत्र में इन दिनों बदमाशों का हौसल...
28/07/2025

#रीगा में पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश, #8 अपराधी गिरफ्तार

#सीतामढ़ी। रीगा थाना क्षेत्र में इन दिनों बदमाशों का हौसला सातवें आसमान पर है। आए दिन इलाके में आम लोगों से लूटपाट, चोरी, छिनतई जैसी घटनाएं सामने आती रहती है। लेकिन आम लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी की ही जब हथियार छीनने की कोशिश होने लगे तो इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी भगवान भरोसे हो जाती है। कुछ इसी प्रकार की घटना रीगा से सामने आई है जहां थाना क्षेत्र के सिरौली - हनुमाननगर पुल के समीप गुरुवार को गश्ती में धूम रहे पुलिस बल से बदमाशों ने हथियार छीनने की कोशिश करने के मामले में आधा दर्जनबदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार हनुमाननगर पुल के पास रात के करीब 9 बजे एक इनोवा कार एवं पल्सर बाइक से आधा दर्जन व्यक्ति इकट्ठा हुए थे। जिसकी जानकारी राहगीरों द्वारा पुलिस को दिया गया।
सूचना मिलते ही रामनगरा पुलिस पिकेट पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक रामगणेश कुमार दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर इकट्ठा हुए लोगों से गाड़ी की कागजात मांगने पर जब कोई कागजात नही दिखाई गई तब पुलिस के द्वारा कहा गया कि यह जगह संवेदनसील है। आप लोग यहां से जाए तो उक्त लोगों ने पुलिस को वहां से जाने की सलाह देते हुए गाली गलौज व धक्का मुक्की करते हुए पुलिस कर्मी से हथियार छिनने की कोशिश करने लगे। हंगामा की आवाज़ सुनकर आसपास के लोगों को आते देख सभी लोग गाड़ी छोड़कर भागने लगा। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया। जिसकी पहचान सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के सत्यदेवपूरी निवासी प्रेम प्रकाश के 21 वर्षीय पुत्र आयुष राज, बथनाहा थाना क्षेत्र के किसनपुर गांव निबासी शत्रुघ्न प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र राजा कुमार, विसंभर प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार, अरुण शर्मा के 21 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार, सुप्पीथाना क्षेत्र के ढंग गांव निवासी रंजीत सिंह के 21 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार व आसाम के गोलाघाट निबासी किशोरी प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र रमेश गुप्ता के रूप में की गई है। वही उक्त लोगों के पास से BRX® AJ0737 नम्बर की पल्सर बाइक एवं AS055199 नम्बर की एक इनोवा कार को जब्त कर लिया गया है। घटना को लेकर थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि रामनगरा पिकेट पर तैनात सअनि राम गणेश कुमार के द्वारा दिये आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर सभी आरोपित व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 #ब्रेकिंग*  #मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, #गैंगेस्टर मुकेश पाठक को उसके दो शार्गिदों के साथ किया गिरफ्तार,अगवा कर रं...
26/07/2025

#ब्रेकिंग* #मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, #गैंगेस्टर मुकेश पाठक को उसके दो शार्गिदों के साथ किया गिरफ्तार,अगवा कर रंगदारी मांगने के मामले में हुई गिरफ्तारी,कुछ माह पूर्व ही जेल से निकला था मुकेश

 #सीतामढ़ी_पुलिस  #भूतही थाना क्षेत्रांतर्गत 95 किलोग्राम गांजा के साथ एक चार पहिया वाहन एवं उसके चालक को गिरफ्तार किया ...
25/07/2025

#सीतामढ़ी_पुलिस #भूतही थाना क्षेत्रांतर्गत 95 किलोग्राम गांजा के साथ एक चार पहिया वाहन एवं उसके चालक को गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजा और वाहन को जब्त कर अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

 #पुनौरा,पूर्व मुखिया के पुत्र की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस  #सीतामढ़ी। पुनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर ...
25/07/2025

#पुनौरा,पूर्व मुखिया के पुत्र की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

#सीतामढ़ी। पुनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर बखरी गांव में बुधवार की रात बदमाशों ने खेत में सोए दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पूर्व मुखिया स्व. जंग बहादुर राय के पुत्र अभय राय (35)की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी वैधनाथ पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक का इलाज शहर के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। जहां वह खतरें से बाहर है।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, दोनों युवक खेत में पानी पटाने के लिए सोया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने अभय राय पर चाकू से कई वार हमला कर उसे पास के पोखर में फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।उसकी जानकारी गांव के लोगों को तब हुई जब अभय का शव पानी में तैर रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा शव को बाहर निकाला गया।इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं गंभीर रूप से घायल वैधनाथ पासवान को भी चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बैधनाथ पासवान अपने खेत में पानी पटा रहा था।वह खेत पहले गांव के कोई व्यक्ति करता था।जिस खेत को अब बैधनाथ पासवान कर रहा है।उसी खेत को लेकर कहासुनी हुई थी। उसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया हैं।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक अभय के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, उन्होंने कहा है कि हमलावरों ने हमारे बेटे की हत्या कर दी है।हालांकि परिजनों ने अब तक पुलिस को कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। इधर, वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश जारी है।

*ब्रेकिंग :- सीतामढ़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 916 लीटर नेपाली शराब,9 बाइक,4 मोबाइल के साथ 4 तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्...
24/07/2025

*ब्रेकिंग :- सीतामढ़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 916 लीटर नेपाली शराब,9 बाइक,4 मोबाइल के साथ 4 तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,सदर डीएसपी 2 आशीष आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी*

सीतामढ़ी सोनबरसा थानांतर्गत 48 बोतल कफ सिरप एवं 102 नशे की टेबलेट के साथ एक व्यक्ति रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
24/07/2025

सीतामढ़ी सोनबरसा थानांतर्गत 48 बोतल कफ सिरप एवं 102 नशे की टेबलेट के साथ एक व्यक्ति रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

Address

Sita Sales Bariyarpur
Sitamarhi
843302

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mayur Bhart newz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mayur Bhart newz:

Share