
22/10/2024
दिनांक 21/10/2024 को हमारे युवा प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री बड़े भईया वेद प्रकाश पांडे जी, को मां जानकी की जन्म स्थली सीतामढ़ी के लगमा चौक , शंकर चौंक, बड़ी बाजार, शांति नगर चौक, के समीप सीतामढ़ी लोजपा (रा.) टीम के साथ भव्य स्वागत किया। एवं होटल श्री इंटरनेशनल के प्रांगण में युवा प्रकोष्ठ के संगठन की समीक्षा बैठक में उनके साथ शामिल हुआ।।