
29/09/2023
Attempting world Record - Day 2
दिल्ली से उधमपुर का सफर दूरंतों एक्सप्रेस से शुरू हुआ और एक घंटे की देरी से 9:30 बजे उधमपुर जाकर खत्म हुआ (पता नहीं भारत का रेलवे विभाग टाइम का महत्व कब समझेंगा)
आपकी जानकारी के लिये बता दूँ की उधमपुर स्टेशन का नाम अब बदलकर शहीद कप्तान तुषार महाजन हो चुका है, छोटा सा साफ़ सुथरा स्टेशन है और बस स्टैंड,कटरा,बनिहाल के लिए वाहन वहाँ उपलब्ध है
उधमपुर बस स्टैंड से बनिहाल के लिये मिनी बस से रवाना हुए । श्री नगर के लिए डायरेक्ट ट्रेन ना होना अखरता है । उधमपुर से बनिहाल की दूरी मात्र 60 KM है लेकिन इसे पूरा करने में पूरे पाँच घण्टे लग गए
जम्मू से श्रीनगर हाईवे का फोरलेन का काम फुल प्रोसेस में है जगह जगह टनल्स बनाए जा रहे हैं और अगले कुछ सालों में ये सफर सुगम हो जायेगा
नितिन गड़करी जी के काम की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है
मदन मोहन मालवीय जी के नाम पर बनी 9 km लम्बी सुरंग इंजीनियरिंग का शानदार उदाहरण है लेकिन वाहनो के धुएँ से इतना पोल्युशन हो जाता है की साँस लेने में भी दिक्कत होती है
मज़ा तो जब आएगा जब उधमपुर से श्रीनगर तक रेलवे ट्रैक बिछ जाएगा और शानदार प्राकृतिक नज़ारों के साथ सफ़र भी आनंददायक हो जायेगा
खैर अभी समय है इन सब कामों में और एक दिन इस सफर का भी आनंद लेंगे
टूटे फूटे रोड पर एक ही चीज सुकून देने वाली थी और वो था चिनाब नदी का साथ
चिनाब नदी भारत के हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के ऊपरी हिमालय में टांडी में चंद्रा और भागा नदियों के संगम से बनती है। इसकी ऊपरी पहुंच में इसे चंद्रभागा के नाम से भी जाना जाता है। यह सिंधु नदी की एक सहायक नदी है। यह जम्मू और कश्मीर के जम्मू क्षेत्र से होकर पंजाब, पाकिस्तान के मैदानी इलाकों में बहती है।
और चार घण्टे के थकाऊ सफ़र के बाद आखिरकार बनिहाल पहुँच गए हैं
अब सफ़र शुरू होगा बनिहाल से श्री नगर का
आपके इस शानदार सफर से अपडेट करते रहेंगे
बहुत शानदार होने वाली है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड की मुहिम - 28 राज्य और 8केंद्र शासित प्रदेश और 9 साल का पूरे भारत का सफ़र
🙏🙏