Dilshad vlog bihar mt

Dilshad vlog bihar mt Sitamarhi parsauni

Attempting world Record - Day 2दिल्ली से उधमपुर का सफर दूरंतों एक्सप्रेस से शुरू हुआ और एक घंटे की देरी से 9:30 बजे उधमप...
29/09/2023

Attempting world Record - Day 2

दिल्ली से उधमपुर का सफर दूरंतों एक्सप्रेस से शुरू हुआ और एक घंटे की देरी से 9:30 बजे उधमपुर जाकर खत्म हुआ (पता नहीं भारत का रेलवे विभाग टाइम का महत्व कब समझेंगा)
आपकी जानकारी के लिये बता दूँ की उधमपुर स्टेशन का नाम अब बदलकर शहीद कप्तान तुषार महाजन हो चुका है, छोटा सा साफ़ सुथरा स्टेशन है और बस स्टैंड,कटरा,बनिहाल के लिए वाहन वहाँ उपलब्ध है
उधमपुर बस स्टैंड से बनिहाल के लिये मिनी बस से रवाना हुए । श्री नगर के लिए डायरेक्ट ट्रेन ना होना अखरता है । उधमपुर से बनिहाल की दूरी मात्र 60 KM है लेकिन इसे पूरा करने में पूरे पाँच घण्टे लग गए
जम्मू से श्रीनगर हाईवे का फोरलेन का काम फुल प्रोसेस में है जगह जगह टनल्स बनाए जा रहे हैं और अगले कुछ सालों में ये सफर सुगम हो जायेगा
नितिन गड़करी जी के काम की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है
मदन मोहन मालवीय जी के नाम पर बनी 9 km लम्बी सुरंग इंजीनियरिंग का शानदार उदाहरण है लेकिन वाहनो के धुएँ से इतना पोल्युशन हो जाता है की साँस लेने में भी दिक्कत होती है
मज़ा तो जब आएगा जब उधमपुर से श्रीनगर तक रेलवे ट्रैक बिछ जाएगा और शानदार प्राकृतिक नज़ारों के साथ सफ़र भी आनंददायक हो जायेगा
खैर अभी समय है इन सब कामों में और एक दिन इस सफर का भी आनंद लेंगे
टूटे फूटे रोड पर एक ही चीज सुकून देने वाली थी और वो था चिनाब नदी का साथ
चिनाब नदी भारत के हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के ऊपरी हिमालय में टांडी में चंद्रा और भागा नदियों के संगम से बनती है। इसकी ऊपरी पहुंच में इसे चंद्रभागा के नाम से भी जाना जाता है। यह सिंधु नदी की एक सहायक नदी है। यह जम्मू और कश्मीर के जम्मू क्षेत्र से होकर पंजाब, पाकिस्तान के मैदानी इलाकों में बहती है।
और चार घण्टे के थकाऊ सफ़र के बाद आखिरकार बनिहाल पहुँच गए हैं
अब सफ़र शुरू होगा बनिहाल से श्री नगर का
आपके इस शानदार सफर से अपडेट करते रहेंगे

बहुत शानदार होने वाली है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड की मुहिम - 28 राज्य और 8केंद्र शासित प्रदेश और 9 साल का पूरे भारत का सफ़र
🙏🙏

अत्यधिक वर्षा के कारण ग्राम पंचायत पंजाब नगर में शिव मंदिर को जाने वाले रास्ते पर जलभराव एवं साफ सफाई की शिकायत प्राप्त ...
14/07/2023

अत्यधिक वर्षा के कारण ग्राम पंचायत पंजाब नगर में शिव मंदिर को जाने वाले रास्ते पर जलभराव एवं साफ सफाई की शिकायत प्राप्त हुई थी,तत्काल सम्बंधित को निर्देशित करते हुए कार्यवाही की गई है।
जलभराव और गंदगी की समस्याओं के समाधान हेतु डिस्ट्रिक्ट लेवल कंट्रोल रूम नम्बर-
9568976126
8077924400
9045141516
नोट-कृ0 कमेंट में फ़ोटो साझा न करें,कंट्रोल रूम को सूचित करें।

मंडी जिला हिमाचल प्रदेश की सब्जी मंडियों में 12 जुलाई 2023 के थोक मूल्य
13/07/2023

मंडी जिला हिमाचल प्रदेश की सब्जी मंडियों में 12 जुलाई 2023 के थोक मूल्य

रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो,     कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो #मेरे_हमसफर रिश्ता सिर्फ वो नहीं,                  जो  ...
13/07/2023

रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो,
कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो

#मेरे_हमसफर रिश्ता सिर्फ वो नहीं,
जो ा_खुशी में साथ दे
रिश्ते तो वो हैं जो हरपल,
#अपनेपन_का_अहसास दे ।

ज्योति मौर्या को तो बहुत viral किया….इस नारी को भी viral करो। उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर: पति हुए बीमार तो ड...
13/07/2023

ज्योति मौर्या को तो बहुत viral किया….
इस नारी को भी viral करो।
उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर: पति हुए बीमार तो डबल MA, LLB कर चुकी रेखा ने थामा कार का स्‍टेयरिंग, टैक्सी चला कर कर रही परिवार का पालन पोषण...
हमे गर्व है इस महिला पर

अच्छे दिन मुबारक हो मित्रों मोदी जी को सभी लोग धन्यवाद ज़रूर दे।अपनी राय कमेंट में बताएं
13/07/2023

अच्छे दिन मुबारक हो मित्रों मोदी जी को सभी लोग धन्यवाद ज़रूर दे।अपनी राय कमेंट में बताएं

सबका एक न एक दिन भाव बढ़ते हैं, फिर चाहे वह इंसान हो या टमाटर आपके यहां टमाटर कितने रुपए Kg में मिल रहा है ..Gulshad
13/07/2023

सबका एक न एक दिन भाव बढ़ते हैं, फिर चाहे वह इंसान हो या टमाटर आपके यहां टमाटर कितने रुपए Kg में मिल रहा है ..Gulshad

21/03/2023

21/03/2023

Bhukanp

18/03/2023

up Sarkar Sab Mafia ko jail mein Dalenge per Inko chhodkar

Address

Parsauni Parshrm Pur Dhanahra
Sitamarhi

Telephone

+918809685710

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dilshad vlog bihar mt posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dilshad vlog bihar mt:

Share