11/12/2025
#बिहार सारण जिला के नया DM बने वैभव श्रीवास्तव।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी शहर के गोला नगर के रहने वाले आईएएस वैभव श्रीवास्तव को सारण का नया डीएम बनाया गया है, खास बात यह है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी इसी जिले से ट्रेनी आईएएस के रूप में की थी, अब पहली बार वे सारण जिले के डीएम बनकर लौट।जानकारी के अनुसार वैभव इससे पहले नालंदा में डीडीसी और आरा में एसडीएम के रूप में काम कर चुके हैं।