The Awaz Times

The Awaz Times The Awaz Times is a news channel, we cover latest news in ground reporting, politics, sports, social

जंतर मंतर पर जामिया छात्रों का प्रदर्शन, निलंबन के विरोध में उठाई आवाजनई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के 1...
19/02/2025

जंतर मंतर पर जामिया छात्रों का प्रदर्शन, निलंबन के विरोध में उठाई आवाज

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के 17 छात्रों के निलंबन के खिलाफ छात्रों ने जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों की आवाज दबाने का आरोप लगाया और निलंबन को तत्काल रद्द करने की मांग की।

19/02/2025

मदरसे से मुख्यधारा तक: हबीब रियाज की प्रेरणादायक यात्रा | गोल्डन इंग्लिश बुक के लेखक।

https://youtu.be/aserHIafYK4?si=idZMieSk8kbR3Ow2

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.3 मापी गईनई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह 5:36 बजे भ...
17/02/2025

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.3 मापी गई

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह 5:36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई, और इसका केंद्र नई दिल्ली से 2 किमी दूर था।

भूकंप के झटके दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और हरियाणा के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

भूकंप के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी, भगदड़ जैसे हालात 15 लोगों की मौतनई दिल्ली, 16 फरवरी 2025: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ...
15/02/2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी, भगदड़ जैसे हालात 15 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 16 फरवरी 2025: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भारी भीड़ के कारण अफरातफरी मच गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर उमड़ी भीड़ के दबाव में तीन बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई।

रेलवे प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि स्टेशन पर भगदड़ नहीं हुई थी, बल्कि यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के कारण दम घुटने जैसी स्थिति बनी थी। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि प्रशासन ने तत्काल बचाव दल भेजा और राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया।

इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासन यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नए कदम उठाने की बात कर रहा है।

14/02/2025

राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा: एहसानुल हक खुर्रम के साथ खास पॉडकास्ट।

https://youtu.be/VPT4eGNNy7E?si=NYXbrrlIWWo3CiiV

जामिया में छात्रों का प्रदर्शन, आज सुबह 14 छात्र हिरासत में लिए गए थे, छात्रों में आक्रोशजामिया मिल्लिया इस्लामिया में अ...
13/02/2025

जामिया में छात्रों का प्रदर्शन, आज सुबह 14 छात्र हिरासत में लिए गए थे, छात्रों में आक्रोश

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में अनुशासनात्मक कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों में से 14 को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके विरोध में विश्वविद्यालय में माहौल गर्म हो गया है। बड़ी संख्या में छात्र प्रशासन के इस कदम का विरोध कर रहे हैं और हिरासत में लिए गए छात्रों की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि अनुशासन समिति के फैसले अन्यायपूर्ण हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन विरोध की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और शैक्षणिक माहौल बाधित करने के कारण यह कार्रवाई की गई।

विश्वविद्यालय परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जबकि छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि अनुशासनात्मक कार्रवाई रद्द की जाए और कारण बताओ नोटिस वापस लिए जाएं।

इस पूरे मामले को लेकर जामिया प्रशासन और छात्रों के बीच तनाव बना हुआ है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे अपना प्रदर्शन और तेज करेंगे।

अमानतुल्लाह खान को मिली राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोकआम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को अदालत से ब...
13/02/2025

अमानतुल्लाह खान को मिली राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को अदालत से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है और उन्हें जांच में शामिल होने का निर्देश दिया है।

अमानतुल्लाह खान ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया गया। कोर्ट के इस आदेश से फिलहाल उन्हें राहत जरूर मिली है, लेकिन जांच प्रक्रिया जारी रहेगी।

The Awaz Times  special program podcast is coming soon whose guest is youngest politician Md Ehsanul Haque Khurram .the ...
13/02/2025

The Awaz Times special program podcast is coming soon whose guest is youngest politician Md Ehsanul Haque Khurram .

the awaz times का खास प्रोग्राम पॉडकास्ट जल्द आरहा है, जिसके गेस्ट हैं youngest politician एहसानुल हक खुर्रम हैं.

13/02/2025

दिल्ली पुलिस ने रात के आखिरी पहर में प्रदर्शन कर रहे जामिया के छात्रों को हिरासत में लिया

ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान  और उसके समर्थक पर इन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है* पुलिस ने बीएनएस की धारा 191(2) लगाई है**...
11/02/2025

ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान और उसके समर्थक पर इन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है* पुलिस ने बीएनएस की धारा 191(2) लगाई है*
*कई धाराएं गैरजमानती है..*
191(2)/190/221/ 121(1)/132/351(3)/263/*111* BNS
Info - OKHLA PRESS CLUB

मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है। मणिपुर में हो रहे हिंसा के बाद विपक्ष उन पर लगातार हम...
09/02/2025

मणिपुर के मुख्‍यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है। मणिपुर में हो रहे हिंसा के बाद विपक्ष उन पर लगातार हमलावर था। आज ही बीरेन सिंह गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे।

08/02/2025

ओखला विधानसभा चुनाव 2025: अमानतुल्लाह खान की बड़ी जीत- AIMIM और बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहा, देखिए पूरी कहानी?

https://youtu.be/TlEfZ-8dgU0?si=iNIuw8AmicVM7Y3M

Address

Sitamarhi

Telephone

+918882410699

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Awaz Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Awaz Times:

Share