All News Sitamarhi

All News Sitamarhi Jjokes, Comedy, Funny Videos & News

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा संचालित इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2025 जिले के 61 परीक्षा केन्द्रों पर दिनां...
28/01/2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा संचालित इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2025 जिले के 61 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 01.02.2025 से प्रारम्भ होकर 15.02.2025 तक दो पालियों में चलेगी ।
प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 2:00 बजे अपराह्न से 5:15 बजे अपराह्न तक चलेगी।

समाहरणालय  स्थित विमर्श सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में आज जिला कौशल समिति (डिस्ट्रिक्ट स्किल क...
27/01/2025

समाहरणालय स्थित विमर्श सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में आज जिला कौशल समिति (डिस्ट्रिक्ट स्किल कमिटी) की बैठक आहूत की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कौशल विकास योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाया जाए।उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से संचालित किया जाए।

76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन सीतामढ़ी जिले में पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी सीतामढ़ी ...
27/01/2025

76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन सीतामढ़ी जिले में पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय के द्वारा समाहरणालय परिसर में झंडोतोलन किया गया तथा गणतंत्र दिवस के अवसर मुख्य समारोह स्थल डुमरा परेड मैदान में स्वास्थ्य,शिक्षा,मद्ध निषेध,जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र,परिवहन, ग्रामीण विकास अभिकरण,कृषि,उद्योग, पीएचइडी एवं जीविका इत्यादि विभागों के द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ! हैप्पी रिपब्लिक डे💖💖🎉💥🔥💫🎊
25/01/2025

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
हैप्पी रिपब्लिक डे💖💖🎉💥🔥💫🎊

16/09/2024

सीतामढ़ी!
रीगा में गोली मारकर युवक को किया जख्मी , आनन फानन में पहुंचाया गया अस्पताल, रीगा थाना क्षेत्र के गृमिसानी गांव का रहने वाला है जख्मी युवक, मौके पर पहुंची पुलिस कर रही है जांच ,मामला रीगा थाना क्षेत्र का!

सीतामढ़ी! बैरगनिया के कुछ युवाओं द्वारा महाजिद पे राम नाम का तिरंगा वीडियो एडिट करके सोशल मीडिया पर एव मस्जिद के दीवार प...
02/09/2024

सीतामढ़ी!
बैरगनिया के कुछ युवाओं द्वारा महाजिद पे राम नाम का तिरंगा वीडियो एडिट करके सोशल मीडिया पर एव मस्जिद के दीवार पर राम नाम लिखने पर पुलिस ने युवाओं को किया गिरफ्तार l

शिवहर !दर्दनाक घटना, तीन मासूम बच्चा के सर से उठ का मां का साया, मां के प्यार बिना अनाथ हुआ ज़िंदगी, बाइक की ठोकर ने तीन ...
31/08/2024

शिवहर !
दर्दनाक घटना, तीन मासूम बच्चा के सर से उठ का मां का साया, मां के प्यार बिना अनाथ हुआ ज़िंदगी, बाइक की ठोकर ने तीन मासूम को किया अनाथ, तीनो मासूम का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बाइक चालक की हुई पहचान, सीतामढ़ी कोर्ट बाजार निवासी विकास कुमार नाम के बाइक से लगी थी ठोकर, महिला की मौत, पुलिस शव को करा रही है पोस्टमार्टम, रसीदपुर की घटना।

सीतामढ़ी ! बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है जहां एक चार-चार शव बरामद हुआ है, पोखर से मिला एक महिला व तीन बच्चों का शव, एक साथ ...
28/08/2024

सीतामढ़ी !
बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है जहां एक चार-चार शव बरामद हुआ है, पोखर से मिला एक महिला व तीन बच्चों का शव, एक साथ चार शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या, सभी बिंदु पर पुलिस कर रही जांच, एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया मंगलवार की देर शाम महिला का पति के साथ हुआ था विवाद, हत्या व आत्महत्या की बिंदु पर चल रही जांच, सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव का मामला।

सीतामढ़ी! महावीरी झंडा आज ,सीतामढ़ी के बैरगनिया में धूमधाम से महावीर झंडा का आयोजन किया गया है इस अवसर पर बड़ी संख्या मे...
27/08/2024

सीतामढ़ी!
महावीरी झंडा आज ,सीतामढ़ी के बैरगनिया में धूमधाम से महावीर झंडा का आयोजन किया गया है इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है, बताते चले कि महावीर झंडा को लेकर बैरगनिया में पड़ोसी देश नेपाल पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण के अलावा कई जगह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है

27/08/2024

सीतामढ़ी !
प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट पीट कर हत्या, परिजनों ने बांधकर बुरी तरह कर दिया पिटाई ,मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है, युवक जन्माष्टमी का मेला देखने निकला था, बताया जा रहा है कि पूर्व में पंचायत भी हुई थी मामला सीतामढ़ी के बथनाहा थाना क्षेत्र का है

23/08/2024

*👉सीतामढ़ी बड़ी खबर-* सीतामढ़ी में बदमाशो ने सो रहे चाचा और भतीजी पर बरसाई गोली, 8 साल की बच्ची की मौत, बेला की घटना, इलाके में दहशत, आपसी रंजिश में वारदात को दिया गया अंजाम, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सीतामढ़ी एसपी ने दी जानकारी।

19/08/2024

सीतामढ़ी !
भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन आज, हर्षोल्लास के साथ लोग मनाएंगे रक्षाबंधन.
इस साल रक्षाबंधन के दिन भद्रा सुबह 5 बजकर 53 मिनट से आरंभ हो जाएगी, जो दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी. राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01:32 से लेकर रात्रि 09:07 तक रहेगा।

Address

Sitamarhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All News Sitamarhi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to All News Sitamarhi:

Share