ETV National News

आज दिनांक-31.12.2025 को भूतही थाना परिसर में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अलग - अलग कांडों में कुल 324.495 लीटर देशी तथा व...
31/12/2025

आज दिनांक-31.12.2025 को भूतही थाना परिसर में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अलग - अलग कांडों में कुल 324.495 लीटर देशी तथा विदेशी शराब का विधिवत् विनष्टिकरण किया गया।

31/12/2025

480 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति की गिरफ्तार, एक फरार
********************************************
बैरगनिया। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह 10:30 बजे भारी मात्रा में नेपाली देशी सौफी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शराब तस्कर नेपाल से बाइक पर शराब लेकर आ रहे हैं। बैरगनिया थाना के स.अ.नि. मृत्युंजय चौधरी पुलिस बल के साथ नंदवाड़ा कुर्नी पोखर के पास पहुंचे। पुलिस गाड़ी को देखते एक ही मोटरसाइकिल पर बैठे दो व्यक्ति बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस बल के सहयोग से एक व्यक्ति पकड़ा गया तथा एक भाग निकला। बाइक पर लदे बोरों में शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति और शराब को थाने लाया गया। जहां नेपाली देशी सौफी शराब के 300 एमएल वाली 480 बोतल शराब जप्त किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के मसहा आलम गांव निवासी जलंधर राय के 15 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई है। वही मौके से फरार व्यक्ति की पहचान की कोशिश की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए शराब कारोबारी से गहन पूछताछ की जा रही है।

कल रात 30.12.2025 को पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण एवं संदिग्ध व्यक्तियों /गतिविधियों पर निगरा...
31/12/2025

कल रात 30.12.2025 को पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण एवं संदिग्ध व्यक्तियों /गतिविधियों पर निगरानी रखने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेलसंड द्वारा द्वारा बेलसंड थानांतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में रोको-टोको अभियान/सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

30/12/2025

बैंक से पैसा भुगतान नहीं होने के कारण पीड़ित बैंक ग्राहक 16 जनवरी 2026 को पटेल चौक पर आत्मदाह करने की कर दी है घोषणा-----

🌸 ल्यूकोरिया (सफेद पानी आना) — इसे नज़रअंदाज़ न करें 🌸महिलाओं की सेहत से जुड़ी कुछ समस्याएँ ऐसी होती हैंजिन पर बात करना ...
30/12/2025

🌸 ल्यूकोरिया (सफेद पानी आना) — इसे नज़रअंदाज़ न करें 🌸

महिलाओं की सेहत से जुड़ी कुछ समस्याएँ ऐसी होती हैं
जिन पर बात करना लोग टाल देते हैं,
लेकिन चुप्पी अक्सर समस्या को और बढ़ा देती है।

ल्यूकोरिया (सफेद पानी आना)
एक सामान्य समस्या भी हो सकती है,
और यदि लंबे समय तक बनी रहे तो
यह किसी अंदरूनी संक्रमण या कमजोरी का संकेत भी हो सकता है।

❗ यदि आपको ये लक्षण महसूस हो रहे हैं:
✔️ योनि से दुर्गंधयुक्त या अधिक स्राव
✔️ संबंध के दौरान दर्द या असहजता
✔️ कमर या पेट के निचले हिस्से में दर्द
✔️ खुजली, जलन या जलन-सी अनुभूति
✔️ कमजोरी, चक्कर आना या शरीर में भारीपन
✔️ बार-बार सफेद या पीले रंग का पानी आना

तो इसे शर्म नहीं, समझदारी के साथ देखें।
समय पर जाँच और सही इलाज
आपको बड़ी परेशानी से बचा सकता है।

🏥 माँ जानकी ऑर्थो & मैटरनिटी हॉस्पिटल
में महिलाओं की समस्याओं का
✔️ गोपनीय
✔️ सुरक्षित
✔️ और आधुनिक तरीके से इलाज किया जाता है।

👩‍⚕️ डॉ. शिल्पा कुमारी
(M.B.B.S., DMCH)
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ
अनुभवी और संवेदनशील देखभाल के साथ
आपके स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखती हैं।

🕙 मरीज देखने का समय:
प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार
सुबह 10 बजे से 5 बजे तक

📍 स्थान:
भास्कर सिनेमा रोड,
डुमरवाना, बेरगनिया (बिहार)

📞 अपॉइंटमेंट के लिए कॉल करें:
9204853044

💬 याद रखें —
स्वस्थ महिला = स्वस्थ परिवार
अपनी सेहत को प्राथमिकता दें।




#महिला_स्वास्थ्य
#सफेद_पानी_समस्या







ाज

30/12/2025

खोया पाया न्यूज़ ----

बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकी राम गांव वार्ड नंबर 2 निवासी फेकू सहनी के 37 वर्षीय शादीशुदा पुत्र बच्चन सहनी सोमवार के सुबह से ही लापता हैं। घर वालों ने बताया कि बच्चन सहनी सोमवार कि अहले सुबह बिछावन से उठकर कहीं निकला, घर के लोगों ने समझा कि कहीं गया है फिर आ जाएगा, परंतु सोमवार की शाम तक जब नहीं लौटा तो घर के लोगों एवं परिजनों ने खोजबीन करने लगे। अब तक बच्चन सहनी का कोई अता-पता नहीं है। घर के लोगों को रो रो कर बुरा हाल है। घर के लोगों ने गुहार लगाई है कि अगर किसी को मिले तो कृपया फोन नंबर- 8603881703 एवं 9199702397 पर फोन करके सूचित करने कृपा करें------

बिहार को 4 नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, नए साल का तोहफानए साल 2026 की शुरुआत बिहार के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर ले...
29/12/2025

बिहार को 4 नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, नए साल का तोहफा

नए साल 2026 की शुरुआत बिहार के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर लेकर आ रही है. अब देश के बड़े शहरों तक सफर करना न सिर्फ आसान होगा, बल्कि टिकट के लिए होने वाली मारामारी से भी निजात मिलेगी.

रेलवे बिहार से मुंबई, दिल्ली, सूरत और पंजाब के लिए चार नई अमृत भारत ट्रेनों के परिचालन की तैयारी कर रहा है. खास बात यह है कि पटना से मुंबई और दिल्ली के लिए दूसरी अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे स्लीपर और जनरल श्रेणी के यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा.

पटना–मुंबई और पटना–दिल्ली के लिए दूसरी अमृत भारत ट्रेन

नए साल में पटना से मुंबई और दिल्ली के बीच एक-एक अतिरिक्त अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी. फिलहाल इन रूटों पर चल रही ट्रेनों में सीटों के लिए भारी दबाव रहता है. त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में हालात ऐसे हो जाते हैं कि यात्रियों को कई दिनों तक कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता. दूसरी अमृत भारत ट्रेन शुरू होने से इस दबाव में काफी कमी आने की उम्मीद है.

मुंबई जाने वालों को मिलेगी सबसे बड़ी राहत

पटना जंक्शन और आसपास के स्टेशनों से मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्तमान में दानापुर मंडल होकर पटना और आरा से गुजरने वाली पांच ट्रेनें मुंबई के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें पाटलिपुत्र–लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस प्रमुख है. इसके बावजूद सीटों के लिए हमेशा मारामारी रहती है.

रेलवे अधिकारियों का मानना है कि पटना–मुंबई अमृत भारत ट्रेन के परिचालन से स्लीपर और जनरल कोच के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और लंबी वेटिंग लिस्ट की समस्या काफी हद तक खत्म होगी.

सूरत और पंजाब के लिए भी अमृत भारत की तैयारी

रेलवे की योजना केवल पटना तक सीमित नहीं है. मुजफ्फरपुर से सूरत के लिए और समस्तीपुर से पंजाब के लिए भी अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी. इन रूटों पर बिहार से बड़ी संख्या में मजदूर, व्यापारी और नौकरीपेशा लोग सफर करते हैं. अभी इन्हें या तो लंबी प्रतीक्षा सूची झेलनी पड़ती है या महंगे विकल्प चुनने पड़ते हैं. नई ट्रेनों के शुरू होने से इन यात्रियों को किफायती और कंफर्टेबल सफर का विकल्प मिलेगा.

अप्रैल तक पटना–मुंबई रूट पर शुरू हो सकता है परिचालन

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अप्रैल 2026 तक पटना से मुंबई के बीच नई अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने की संभावना है. इसके लिए पूर्व मध्य रेल समेत कई जोन से प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजे गए हैं. बोर्ड स्तर पर जरूरत और यात्री दबाव को देखते हुए रैक आवंटन का फैसला किया जाएगा. टाइम टेबल को लेकर दानापुर और डीडीयू मंडल में मंथन शुरू हो चुका है.

100 अमृत भारत रैक निर्माण की रफ्तार तेज

देशभर में अमृत भारत ट्रेनों की मांग को देखते हुए करीब 100 रैक के निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इसके साथ ही लगभग 200 वंदे भारत एक्सप्रेस और 50 नमो भारत ट्रेनों के रैक भी तैयार किए जा रहे हैं. इन नए रैकों के उपलब्ध होने के बाद ही विभिन्न राज्यों के लिए नई ट्रेनों को हरी झंडी दी जाएगी.

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि बिहार के कई लोकसभा क्षेत्रों से अमृत भारत, वंदे भारत और नमो भारत ट्रेनों के लिए प्रस्ताव मिले हैं. पूर्व मध्य रेल की ओर से इन प्रस्तावों पर सर्वे कराया जाएगा. जहां यात्रियों का दबाव ज्यादा होगा और मौजूदा ट्रेनों से जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है, वहां नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जाएगा. दानापुर समेत पांच रेल मंडलों में इस दिशा में प्रक्रिया चल रही है.

कंफर्म टिकट की उम्मीद, जेब पर भी कम पड़ेगा बोझ

अमृत भारत ट्रेनों को खासतौर पर मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इन ट्रेनों में बेहतर सुविधा के साथ किफायती किराया मिलता है. नई ट्रेनों के शुरू होने से बिहार के यात्रियों को देश के बड़े शहरों तक आने-जाने में ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा और कंफर्म टिकट मिलने की संभावना भी बढ़ेगी.

प्रभारी डीएम के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️प्रचंड ठंड के बीच जरूरतमंदों को र...
29/12/2025

प्रभारी डीएम के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
प्रचंड ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आज दिनांक 29 दिसंबर 2025 को बुनियाद केंद्र, डुमरा (सीतामढ़ी) के कार्यालय परिसर में संबल योजना के अंतर्गत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रभारी जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी श्री संजीव कुमार के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सीतामढ़ी श्री आनंद कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सीतामढ़ी श्री अमूल्य रत्न तथा जिला प्रबंधक, बुनियाद केंद्र डुमरा, सीतामढ़ी श्री गिरीश मोहन शरण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संबल योजना के अंतर्गत वृद्धजन, दिव्यांगजन, विधवा महिलाएं, भिक्षुक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कुल 190 लाभार्थियों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल पाकर सभी लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट झलक रही थी। कड़ाके की ठंड में मिली इस राहत को लेकर लाभार्थियों ने प्रभारी जिला पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अनेक धन्यवाद ज्ञापित किए।

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शीतलहर के इस कठिन दौर में जरूरतमंदों को समय पर सहायता उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।

सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड अवस्थित सिंह वाहिनी पंचायत की पूर्व मुखिया रितु जायसवाल की पुत्री अवधि ने Symbiosis Pune...
29/12/2025

सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा प्रखंड अवस्थित सिंह वाहिनी पंचायत की पूर्व मुखिया रितु जायसवाल की पुत्री अवधि ने Symbiosis Pune से अपना स्नातक की पढ़ाई सफलतापूर्वक पूरा कर ली है। उसके convocation के दिन का फोटो---
अवनि जायसवाल के इस सफलता पर दर्जनों लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

28/12/2025

बैरगनिया में एसएसबी के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर भकुरहर के समीप बैटरी ऑटो रिक्शा से नेपाली सौफी शराब की 290 बोतलें बरामद किया गया।

28/12/2025

बैरगनिया: देशरत्न डॉo राजेंद्र प्रसाद आश्रम कार्यालय कांग्रेस पार्टी बैरगनिया में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्री संतोष कुमार पासवान जी की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 141 वीं स्थापना दिवस मनाई गई।स्थापना दिवस के मौके पर अध्यक्ष श्री पासवान ने महात्मा गांधी जी की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि देश के तमाम दबे कुचले शोषित वर्ग के लोगों की पार्टी है कांग्रेस पार्टी, देश की संरचना , ध्रुवीकरण का आधार है, देश की संपूर्ण संरचना,में कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ा योगदान है,देश को अंग्रोजो की गुलामी से आजाद करने के लिए महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में 28 दिसंबर 1885 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई थी। मौके पर कांग्रेस कार्यालय प्रभारी जगदीश झा अजहरुद्दीन खान परवेज खान धीरेन्द्र कुमार साहू रामदुलार महतो रामेश्वर पासवान आश महमद दुखा पासवान रामसेवक महतो राकेश मंडल पलटू साह

🦴 मजबूत हड्डियाँ = सक्रिय और स्वस्थ जीवन 🦴कमज़ोर हड्डियाँ सिर्फ़ दर्द नहीं देतीं,बल्कि आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी को भी स...
28/12/2025

🦴 मजबूत हड्डियाँ = सक्रिय और स्वस्थ जीवन 🦴

कमज़ोर हड्डियाँ सिर्फ़ दर्द नहीं देतीं,
बल्कि आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी को भी सीमित कर देती हैं।

अब समय है
👉 हड्डियों की सही देखभाल का
👉 सही जांच और सही इलाज का

🏥 माँ जानकी ऑर्थो & मैटरनिटी हॉस्पिटल, बेगूसराय
जहाँ आधुनिक तकनीक, अनुभवी डॉक्टर और मानवीय देखभाल
तीनों का मिलता है विश्वसनीय संगम।

🩺 हड्डियाँ मज़बूत रखने के आसान उपाय:

✔️ कैल्शियम और विटामिन D युक्त आहार
✔️ रोज़ाना कम से कम 30 मिनट व्यायाम
✔️ धूम्रपान और अत्यधिक शराब से दूरी
✔️ नियमित बोन डेंसिटी जांच

👨‍⚕️ डॉ. राणा राहुल
MBBS, MS (Ortho)
ऑर्थोपेडिक सर्जन | हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ
पूर्व रेजिडेंट – पारस हॉस्पिटल, पटना
विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी – सरकारी अस्पताल, सीतामढ़ी

⏰ मरीज़ देखने का समय:
📅 प्रत्येक सोमवार
🕙 सुबह 10 बजे से 🕔 शाम 5 बजे तक

📍 स्थान:
भास्कर सिनेमा रोड, डुमरवाना, बेगूसराय (बिहार)

📞 अपॉइंटमेंट के लिए कॉल करें:
9204853044

✨ आज हड्डियों का ध्यान रखिए, ताकि कल बिना दर्द के चल सकें।












Address

Sitamarhi
843313

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm
Saturday 10am - 5pm

Telephone

+919470259999

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ETV National News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ETV National News:

Share