14/08/2023
स्वतंत्रता सेनानी राम प्रताप यादव के गाँव भूपभैरो में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
सीतामढ़ी शहर से सटे स्वतंत्रता सेनानी राम प्रताप यादव के गाँव भूपभैरो में सशस्त्र सीमा बल सीतामढ़ी व नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी राम प्रताप यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । फिर गांव में स्कूली बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकाला गया । वही स्वतंत्रता सेनानी राम प्रताप यादव की याद में बन रहे मॉडल अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण कर उन्हें नमन किया गया ।
मॉडल अमृत सरोवर के निकट ही 75 पौधे लगाएं गए ।
स्वतंत्रता सेनानी राम प्रताप यादव के पुत्र नन्दलाल यादव को एसएसबी उप कमांडेंट संदीप कड़वासरा ने सम्मानित किया । वही वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानी राम प्रताप यादव की वीर गाथा को याद किया और बताया की कैसे उन्होंने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । स्वतंत्रता सेनानी राम प्रताप यादव का नाम देश के 99 महान स्वतंत्रता सेनानियों की सूची में चंद्रशेखर आजाद ,खुदीराम बोस ,मंगल पांडे के साथ शामिल है ये पूरे सीतामढ़ी के लिए गर्व की बात है ।
आप को बता दे कि केंद्र एवं राज्य शासन के संयुक्त तत्वावधान में देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। विगत दो वर्षाे से चल रहे इस कार्यक्रम का समापन मेरी माटी मेरा देश अभियान के रूप में हो रहा है । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े वीरों का सम्मान करना जिन्होंने हमारे भविष्य के लिए अपना आज त्याग दिया। वीरों के सम्मान में कर्तव्य पथ दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक और एक अमृत वाटिका निर्मित कर देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान देने वाले वीरों को सम्मानित किया जाएगा।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जिन्होंने अपना बलिदान दिया, देश की रक्षा से जुड़े हुए जवानों और केंद्रीय अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस बल से जुड़े हुए जवानों ने जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी उनका नाम इस शिलापलकम में रहेगा। मौके पर एसएसबी उप कमांडेंट संदीप कड़वासरा ,नीरव कुमार ,सुनील कुमार ,अनुष्का चौधरी ,पूजा कुमारी के साथ नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी रश्मी सिंह ,नवल कुमार , स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र नन्दलाल यादव ,जितेंद्र रॉय ,विकास रंजन ,समेत अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे ।