Manir vlogs

Manir vlogs Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Manir vlogs, Digital creator, Bihar, Sitamarhi.

I give Manir vlogs news updates, you all love and support us please. 💯 K 🎯 follow please
🤲

किसी भी विज्ञापन या प्रचार के लिए संपर्क करें 7870825464 Manir khan

I love My india ❤️🇮🇳

16/08/2025

सोनबरसा बाजार राम जानकी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष कार्यक्रम, जनता से सीधा संवाद

आज सोनबरसा पंचायत के सोनबरसा बाजार स्थित राम जानकी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विशेष पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। हमारी टीम पब्लिक से सीधा संवाद कर यह जान रही है कि आज के कार्यक्रम को लेकर लोगों में कितना उत्साह और श्रद्धा है।

हैशटैग:
#कृष्णजन्माष्टमी #सोनबरसाबाजार #रामजानकीमंदिर #सीधासंवाद #धार्मिककार्यक्रम

16/08/2025

सोनबरसा बाजार के राम जानकी बड़ी मंदिर में जन्माष्टमी पर पूजा-अर्चना और कार्यक्रम

आज कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सोनबरसा पंचायत के सोनबरसा बाजार स्थित राम जानकी बड़ी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया और मंदिर परिसर में भक्ति गीतों एवं झांकियों की गूंज रही।

Hashtags:
#कृष्णजन्माष्टमी #सोनबरसा #रामजानकीमंदिर #भक्तिभाव #जन्मोत्सव #सीतामढ़ी #धार्मिककार्यक्रम
Manir vlogs Janta Ka Patrkar

16/08/2025

खेसारी लाल यादव की लालू–तेजस्वी से मुलाकात, पब्लिक में उठे सियासी सवाल"

📖 डिस्क्रिप्शन:
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि क्या खेसारी लाल यादव राजनीति में एंट्री करेंगे और राजद से चुनावी मैदान में उतरेंगे? जनता के बीच यह सवाल अब गरमाया हुआ है।

#️⃣ हैशटैग:

15/08/2025

स्मिता पूर्वे ने गरीबों के मुहल्ले में कहा,पहले गरीबों को कुर्सी पर बैठने नहीं दिया जाता था
+
आजादी दिवस पर परसा खुर्द के महादलित मोहल्ला में की झंडोतोलन,बोली,लालू यादव ने गरीबों के सम्मान की लड़ाई लड़ी,अब तेजस्वी यादव गरीबों के हक की आवाज बुलंद कर रहे ।

#परिहारविधानसभा

15/08/2025

*बेला के सभा में गूंजा परिहार मांगे संजय प्रमुख,राजद नेता है संजय महतो*

#जनसंवाद #संजयमहतो #बेला #परिहारविधानसभा #सीतामढ़ी #जनता_की_आवाज #विकासकीओर Tejashwi Yadav

15/08/2025

25 परिहार विधानसभा क्षेत्र के बेला में जिला पार्षद सह पूर्व प्रमुख सुनील कुमार उर्फ संजय द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम

परिहार विधानसभा क्षेत्र के बेला में जिला पार्षद सह पूर्व प्रमुख सुनील कुमार उर्फ संजय महतो ने जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय जनता से सीधा संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और अपनी बात रखी।

#जनसंवाद #संजयमहतो #बेला #परिहारविधानसभा #सीतामढ़ी #जनता_की_आवाज #विकास_की_ओर

15/08/2025

🇮🇳 "जय हिन्द" — सोनबरसा पुस्तकालय भवन सह पंचायत भवन में पहली बार आजादी का झंडोतोलन मुखिया नीतू कुमारी द्वारा

स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर सोनबरसा पंचायत भवन में पहली बार आजादी का झंडा लहराया गया। यह ऐतिहासिक पल गांववासियों के लिए गर्व और खुशी का प्रतीक बना। झंडोतोलन के साथ देशभक्ति के गीत और नारे गूंज उठे — "जय हिन्द"।

#जयहिन्द #स्वतंत्रतादिवस #सोनबरसा #पंचायतभवन #पहलीबारझंडोतोलन #आज़ादीकाजश्न #भारतमाता_की_जय

"नसीब खान ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं,    सीतामढ़ी जिला मीडिया प्रभारी सह मुख्यालय प्रभारी, राष्ट्रीय जनता दल, न...
15/08/2025

"नसीब खान ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं,


सीतामढ़ी जिला मीडिया प्रभारी सह मुख्यालय प्रभारी, राष्ट्रीय जनता दल, नसीब खान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज़ादी के 79वें वर्ष में हमें देश की एकता, भाईचारा और विकास के लिए संकल्प लेना चाहिए।

#स्वतंत्रता_दिवस #आजादी_का_जश्न #आजादी79वां_वर्ष #राष्ट्रीयजनतादल Manir vlogs

Janta Ka Patrkar

सोनबरसा मुखिया नीतू कुमारी ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाईसोनबरसा पंचायत की मुखिया नीतू कुमारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर ...
14/08/2025

सोनबरसा मुखिया नीतू कुमारी ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

सोनबरसा पंचायत की मुखिया नीतू कुमारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और देश की एकता, अखंडता व भाईचारे को बनाए रखने का संदेश दिया।

14/08/2025

" आजादी दिवस की बधाई " भरोसा रखिए,देश के नागरिकों का नाम कटने नहीं देंगे : संजय प्रमुख

आजादी दिवस के मौके पर परिहार विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रमुख सह वर्तमान जिला पार्षद एवं राजद नेता संजय कुमार महतो उर्फ सुनील ने जनता को बधाई देते हुए बड़ा बयान दिया —
"भरोसा रखिए, देश के नागरिकों का नाम कटने नहीं देंगे।"
उन्होंने कहा कि आजादी सिर्फ झंडा लहराने से पूरी नहीं होती, बल्कि नागरिकों के अधिकार और सम्मान की रक्षा करना भी असली आजादी है।
संजय प्रमुख ने साफ संदेश दिया कि चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आएं, जनता की आवाज और हक की लड़ाई आखिरी सांस तक जारी रहेगी।
परिहार की जनता के बीच यह बयान आजादी दिवस पर जोश और गर्व का माहौल पैदा कर गया।



14/08/2025

सोनबरसा पंचायत में पीएचईडी के दो टैंकर से पानी सप्लाई, मुखिया के आवास से भरकर गांव-गांव पहुंच रहा पानी
+
सोनबरसा पंचायत में पीएचईडी द्वारा पानी की आपूर्ति के लिए दो वाहन उपलब्ध कराए गए हैं, जिनका चालक व वाहन संचालन का पूरा खर्च फेडिके द्वारा वहन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, दोनों टैंकर रोजाना मुखिया नीतू कुमारी के आवास पर दर्जनों बार भरे जाते हैं। इसके लिए वहां समरसेबल की व्यवस्था की गई है और बिजली का बिल भी मुखिया अपने निजी स्तर से भर रही हैं।
इन टैंकरों से पंचायत के सभी वार्डों में, जहां तक वाहन पहुंच सकते हैं, पानी सप्लाई किया जा रहा है। पंचायत के लोगों से अब सवाल उठ रहा है कि क्या इन टैंकरों से वास्तव में हर घर तक पानी पहुंच रहा है या बीच में कहीं सप्लाई रुक रही है? यह पहल ग्रामीणों के लिए राहत का कदम है, लेकिन इसकी वास्तविक स्थिति जानना अब भी जरूरी है।
+
#हैशटैग:

12/08/2025

125 यूनिट बिजली फ्री, लेकिन शिविर में ही अंधेरा — ये है “रोशनी” का नया पैमाना!

सोनबरसा एस.एन.जी. हाई स्कूल में 125 यूनिट बिजली फ्री योजना का शिविर, लेकिन वहां खुद बिजली गुल। जनरेटर से चला कार्यक्रम और कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। ग्रामीण बोले — “जब शिविर में ही अंधेरा है, तो गरीबों के घर रोशनी कैसे?”

#सीतामढ़ी #परिहार #सोनबरसा #125यूनिटबिजलीफ्री #नीतीशकुमार #बिजलीबिलमाफी #बिजलीकटौती #बिहारन्यूज़ #जमीनीहकीकत

Address

Bihar
Sitamarhi
843330

Telephone

+917870825464

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manir vlogs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Manir vlogs:

Share