16/08/2025
सोनबरसा बाजार राम जानकी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष कार्यक्रम, जनता से सीधा संवाद
आज सोनबरसा पंचायत के सोनबरसा बाजार स्थित राम जानकी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विशेष पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। हमारी टीम पब्लिक से सीधा संवाद कर यह जान रही है कि आज के कार्यक्रम को लेकर लोगों में कितना उत्साह और श्रद्धा है।
हैशटैग:
#कृष्णजन्माष्टमी #सोनबरसाबाजार #रामजानकीमंदिर #सीधासंवाद #धार्मिककार्यक्रम