03/07/2025
📰 जिला ख़बर
📅 दिनांक – 03 जुलाई 2025
📍 सीतामढ़ी / बोखड़ा
डीएम ने बोखड़ा पीएचसी का किया औचक निरीक्षण — डॉक्टर का वेतन कटा, BHM निलंबित
जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ने गुरुवार को बोखड़ा प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र की कार्यशैली, साफ-सफाई, दवा आपूर्ति और कर्मियों की उपस्थिति पंजी की गहन समीक्षा की गई।
निरीक्षण में चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार रंजन ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इस पर नाराज जिलाधिकारी ने एक दिन के वेतन की कटौती का निर्देश जारी किया।
इसके अलावा ब्लॉक हेल्थ मैनेजर (BHM) श्री दिलीप कुमार भी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए तत्काल निलंबन का आदेश सिविल सर्जन को दिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, दवा भंडारण, तथा प्रसव संबंधी सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को सेवा सुधार हेतु निर्देशित किया।
डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि “जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई भी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।”
अंत में जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ड्यूटी में लापरवाही करने वाले कर्मियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
#स्वास्थ्यसेवा #बिहारप्रशासन
---
🖋 रिपोर्ट — जिला ख़बर संवाददाता, सीतामढ़ी