
17/10/2025
थुम्मा गांव से महिला शराब कारोबारी गिरफ्तार
तीन लीटर देसी चुलाई शराब बरामद, न्यायिक हिरासत में भेजी गई
रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी):
रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के थुम्मा गांव से पुलिस ने तीन लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार निषाद के बयान पर रून्नीसैदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, बुधवार की शाम पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार निषाद, अवर निरीक्षक दिनेश कुमार एवं पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में छापेमारी के लिए निकले थे।
इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि थुम्मा गांव स्थित स्वर्गीय नंदकिशोर महतो की पत्नी नगीना देवी अपने झोपड़ीनुमा दुकान में देसी चुलाई शराब बेच रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां एक महिला पुलिस को देखकर भागने लगी। महिला सिपाही की सहायता से उसे पकड़ लिया गया।
पकड़ी गई महिला की पहचान थुम्मा गांव निवासी स्वर्गीय नंदकिशोर महतो की पत्नी नगीना देवी के रूप में की गई। तलाशी के दौरान उसके दुकान से तीन लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
गुरुवार को गिरफ्तार महिला को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।