जिला ख़बर

10/12/2025

“सीतामढ़ी में HIV मरीजों का आंकड़ा 7400 के पार! स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप”

10/12/2025

अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर NH-77 पर बस और ट्रक की टक्कर

10/12/2025

अवैध खनन पर सरकार का बड़ा एक्शन! जानकारी दें और पाएँ ‘बिहार योद्धा पुरस्कार’

09/12/2025

सीतामढ़ी ब्रेकिंग: बरडीह गांव का शिवु कुमार गिरफ्तार
परीिजन ने लगाई गुहार..?

09/12/2025

मुजफ्फरपुर के औराई में भीषण आग, 7 दुकानें जलकर खाक—लाखों का नुकसान

09/12/2025

गरहा थाना क्षेत्र से तीन संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा

09/12/2025

औराई थाना क्षेत्र के कटोझा मेंvअचानक लगी आग ! सात दुकान हुई जलकर खाक 😱😱

**सीतामढ़ी जिला का 54वाँ स्थापना दिवसदिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम में सहायक उपकरणों का वितरण**सीतामढ़ी जिला अपने 54वें...
08/12/2025

**सीतामढ़ी जिला का 54वाँ स्थापना दिवस

दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम में सहायक उपकरणों का वितरण**

सीतामढ़ी जिला अपने 54वें स्थापना दिवस के अवसर पर जनकल्याण से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को डुमरा प्रखंड कार्यालय परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण पर केंद्रित विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के तहत लाभुकों के बीच—

मोटर चालित ट्राई साइकिल

साधारण ट्राई साइकिल

व्हीलचेयर

बैसाखी

जैसे महत्वपूर्ण सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इन उपकरणों से दिव्यांगजन अब अधिक आत्मनिर्भर, गतिशील और सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे।

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री बृज किशोर पांडे,
प्रभारी पदाधिकारी दिव्यांगजन शाखा श्री अमूल्य रत्न,
तथा जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र श्री गिरीश मोहन शरण सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

सभी अधिकारियों ने दिव्यांगजनों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सार्वजनिक हित के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आने वाले दिनों में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

08/12/2025

| रामपुर हरि :-मझौलिया में फिर गूँजी गोली—मिंटू कुमार की हत्या से क्षेत्र में दहशत। प्रशासन मामले की जांच जुटी देखिए ख़ास रिपोर्ट ✍️😱😱

08/12/2025

सीतामढ़ी से बड़ी खबर | रुन्नीसैदपुर के थुम्मा गाँव में दुर्गा मंदिर से लाखों की चोरी
स्थान: NH-77, दुर्गा मंदिर चौक, थुम्मा गाँव, रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र, सीतामढ़ी

08/12/2025

“छपरा के एक शादी समारोह में महिला ने की अंधाधुंध फायरिंग, वीडियो वायरल!”

मझौलिया में युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशतअपराधियों के बढ़े मनोबल पर उठे सवाल, परिजनों में कोहरामरामपुर हरी ...
08/12/2025

मझौलिया में युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत

अपराधियों के बढ़े मनोबल पर उठे सवाल, परिजनों में कोहराम

रामपुर हरी थाना क्षेत्र। मझौलिया पंचायत के विशुनपुर गाँव में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान धर्मपुर पंचायत के मोथहा निवासी 35 वर्षीय मिंटू कुमार के रूप में की गई है। उनके सीने में गोली लगी हैं । पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है, जिससे स्पष्ट है कि अपराधियों ने नजदीक से फायरिंग की।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मीनापुर प्रखंड में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों के बावजूद प्रशासन अपराध नियंत्रण में नाकाम साबित हो रहा है।

SUCI कम्युनिस्ट पार्टी के मीनापुर प्रखंड इंचार्ज शिवकुमार यादव ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “लगातार हो रही हत्याओं के बावजूद प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जो प्रशासनिक विफलता का प्रमाण है।” उन्होंने मांग की कि मिंटू कुमार के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए तथा मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

इसी बीच स्थालकपुर देवी मंदिर, मझौलिया से भी एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना मिली है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी हुई है। घटनाओं के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।

Address

Sitamarhi
843328

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जिला ख़बर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जिला ख़बर:

Share