जिला ख़बर

07/07/2025

बैंक लूट की कोशिश नाकाम, 3 अ/परा/धी हथि/यार समेत गि/रफ्ता/र | मुज़फ्फरपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी

06/07/2025

SITAMARHI NEWS :- जिले भर में चला 'मतदाता जागरूकता रथ', डीएम ने दिखाई हरी झंडी | Voter Awareness Campaign 2025
VoterAwareness #मतदाता_जागरूकता #जागरूकता_रथ

06/07/2025

सीतामढ़ी में देर रात फायरिंग, दो लोग घायल | पुलिस कर रही छापेमारी






#सीतामढ़ी_खबर
#गोलीकांड

06/07/2025

सहरसा पुलिस का सख्त संदेश | मोहर्रम को लेकर निकला फ्लैग मार्च ,DJ और हथि@या/र पर पाबंदी
#मुहर्रम #फ्लैगमार्च #बिहारसमाचार

05/07/2025

"विकास की असली तस्वीर: जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं लोग!" मुजफ्फरपुर के जोकहा पुल की हालत बताती सच्चाई!"















04/07/2025

SITAMARHI NEWS :- जिला परिषद अध्यक्ष अदिति कुमारी को किया नजरअंदाज़? उद्घाटन शिलापट्ट पर नहीं था नाम!
#पुपरी_विवाद



#बिहार_खबर

#जनप्रतिनिधि_अपमान




Aditi Kumari

04/07/2025

मुजफ्फरपुर में चोरों का कहर: पत्रकार के घर में घुसे नाबालिग चोर, CCTV में कैद

04/07/2025

ब्रेकिंग: अगर सड़क हादसे में आपकी ही गलती से मौत हुई, तो नहीं मिलेगा मुआवज़ा!

🗞️ जिला ख़बर | दिनांक: 03 जुलाई 2025विशेष निगरानी इकाई की कार्रवाई: खगड़िया के कार्यपालक अभियंता (विधुत) रिश्वत लेते रंग...
03/07/2025

🗞️ जिला ख़बर | दिनांक: 03 जुलाई 2025

विशेष निगरानी इकाई की कार्रवाई: खगड़िया के कार्यपालक अभियंता (विधुत) रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

खगड़िया/पटना।
बिहार सरकार के भ्रष्टाचार-विरोधी अभियान के तहत विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए खगड़िया जिले में पदस्थापित विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के अनुसार, अभियंता ने एक सरकारी कार्य के एवज में रुपये की मांग की थी। इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद SVU की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की और अभियंता को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही अभियंता ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद अभियंता को पटना स्थित निगरानी थाना लाया गया, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग उनसे अन्य संबंधित मामलों में भी जानकारी जुटा रहा है।

SVU की यह कार्रवाई सरकारी तंत्र में पारदर्शिता लाने तथा भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर आगे भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। ✍️

#रिश्वतखोरी #खगड़िया_समाचार #बिहार_समाचार #भ्रष्टाचार_के_खिलाफ




़िया_से

#घूसखोरगिरफ्तार #बिजली_विभाग_भ्रष्टाचार

🖋 रिपोर्ट — जिला ख़बर संवाददाता, खगड़िया

📰 जिला ख़बर 📅 दिनांक – 03 जुलाई 2025📍 सीतामढ़ी / बोखड़ाडीएम ने बोखड़ा पीएचसी का किया औचक निरीक्षण — डॉक्टर का वेतन कटा, ...
03/07/2025

📰 जिला ख़बर
📅 दिनांक – 03 जुलाई 2025
📍 सीतामढ़ी / बोखड़ा

डीएम ने बोखड़ा पीएचसी का किया औचक निरीक्षण — डॉक्टर का वेतन कटा, BHM निलंबित

जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ने गुरुवार को बोखड़ा प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र की कार्यशैली, साफ-सफाई, दवा आपूर्ति और कर्मियों की उपस्थिति पंजी की गहन समीक्षा की गई।

निरीक्षण में चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार रंजन ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इस पर नाराज जिलाधिकारी ने एक दिन के वेतन की कटौती का निर्देश जारी किया।

इसके अलावा ब्लॉक हेल्थ मैनेजर (BHM) श्री दिलीप कुमार भी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए तत्काल निलंबन का आदेश सिविल सर्जन को दिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, दवा भंडारण, तथा प्रसव संबंधी सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को सेवा सुधार हेतु निर्देशित किया।

डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि “जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई भी लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।”

अंत में जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ड्यूटी में लापरवाही करने वाले कर्मियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

#स्वास्थ्यसेवा #बिहारप्रशासन


---
🖋 रिपोर्ट — जिला ख़बर संवाददाता, सीतामढ़ी

Address

Sitamarhi
843328

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जिला ख़बर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जिला ख़बर:

Share