जिला ख़बर

थुम्मा गांव से महिला शराब कारोबारी गिरफ्तारतीन लीटर देसी चुलाई शराब बरामद, न्यायिक हिरासत में भेजी गईरुन्नीसैदपुर (सीताम...
17/10/2025

थुम्मा गांव से महिला शराब कारोबारी गिरफ्तार

तीन लीटर देसी चुलाई शराब बरामद, न्यायिक हिरासत में भेजी गई

रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी):
रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के थुम्मा गांव से पुलिस ने तीन लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार निषाद के बयान पर रून्नीसैदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, बुधवार की शाम पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार निषाद, अवर निरीक्षक दिनेश कुमार एवं पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में छापेमारी के लिए निकले थे।

इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि थुम्मा गांव स्थित स्वर्गीय नंदकिशोर महतो की पत्नी नगीना देवी अपने झोपड़ीनुमा दुकान में देसी चुलाई शराब बेच रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां एक महिला पुलिस को देखकर भागने लगी। महिला सिपाही की सहायता से उसे पकड़ लिया गया।

पकड़ी गई महिला की पहचान थुम्मा गांव निवासी स्वर्गीय नंदकिशोर महतो की पत्नी नगीना देवी के रूप में की गई। तलाशी के दौरान उसके दुकान से तीन लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

गुरुवार को गिरफ्तार महिला को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लोकतंत्र के महापर्व में हर मतदाता की भागीदारी जरूरी — जिलाधिकारी🔹 रुन्नीसैदपुर के प्रेमनगर में जिला स्वीप कोषांग द्वारा ...
16/10/2025

लोकतंत्र के महापर्व में हर मतदाता की भागीदारी जरूरी — जिलाधिकारी

🔹 रुन्नीसैदपुर के प्रेमनगर में जिला स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता संध्या चौपाल का आयोजन

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के मद्देनज़र जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार की संध्या को रुन्नीसैदपुर प्रखंड के प्रेमनगर में जिला स्वीप कोषांग, सीतामढ़ी के तत्वावधान में “संध्या चौपाल” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं, शिक्षकों, आशा–आंगनबाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदियों और महिला मतदाताओं की उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ने कहा कि “लोकतंत्र की सशक्तता का आधार जागरूक मतदाता हैं। मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का प्रतीक है।”

उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे 11 नवंबर 2025 को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि “हर वोट बहुमूल्य है और हर मतदाता लोकतंत्र का प्रहरी है।”

---

🔹 महिलाओं से विशेष अपील
जिलाधिकारी ने महिलाओं से कहा कि वे अपने परिवार और समाज में मतदान की प्रेरणा बनें।
“जितनी अधिक महिलाएं मतदान करेंगी, उतना ही हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा,” उन्होंने कहा।

---

🔹 नवाचार और पारदर्शिता पर बल
उन्होंने बताया कि इस बार निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुगम एवं सुलभ बनाने के लिए आयोग द्वारा कई नवीन नवाचार किए गए हैं, जिनकी जानकारी मतदाताओं को दी जा रही है।

---

🔹 ‘शत-प्रतिशत मतदान — सीतामढ़ी का अभियान’ को मिले रफ्तार
जिलाधिकारी ने कहा कि सीतामढ़ी जिला प्रशासन इस अभियान को साकार करने के लिए निरंतर जनसंपर्क, रैलियाँ, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सोशल मीडिया अभियानों के माध्यम से व्यापक जनजागरण चला रहा है।

---

🔹 शपथ के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित मतदाताओं को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।
सभी ने “शत-प्रतिशत मतदान” का संकल्प लिया और लोकतंत्र के इस महापर्व को उत्सव की तरह मनाने का आह्वान किया।

#लोकतंत्र_का_पर्व #मतदान_जागरूकता #सीतामढ़ी #रुन्नीसैदपुर #बिहारचुनाव2025



16/10/2025

सीतामढ़ी जिले के (29) रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से आज जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी विजय कुमार शाह उर्फ विजय सिंधिया ने नामांकन दाखिल किया।

#सीतामढ़ी_खबर #रुन्नीसैदपुर #जनस्वराज #नामांकन #सीतामढ़ी_ब्रेकिंग #सीतामढ़ी_समाचार #सीतामढ़ीLive #सीतामढ़ी_विधानसभा #जनता_का_बदलाव

16/10/2025

सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से आज सतीश मिश्रा ने नामांकन किया। नामांकन के बाद उन्होंने मीडिया से क्या कहा

16/10/2025

"त्योहारों पर खुशियों का धमाका!
📱 श्री मोबाइल इंडिया, मिठनपुरा में लेकर आए हैं स्मार्टफोन पर सबसे बड़े ऑफ़र!
छूट, EMI, एक्सचेंज और गिफ्ट – सब एक साथ!

ब्रेकिंग न्यूज़ | रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी):रुन्नीसैदपुर विधानसभा से विधायक पंकज मिश्रा को एक बार फिर से जेडीयू (JDU) का स...
15/10/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ | रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी):

रुन्नीसैदपुर विधानसभा से विधायक पंकज मिश्रा को एक बार फिर से जेडीयू (JDU) का सिंबल सौंपा गया है।
पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी का चुनाव चिन्ह “तीर” प्रदान किया।

इस मौके पर सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे।
विधायक पंकज मिश्रा ने कहा कि वे मुख्यमंत्री और पार्टी नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा — “रुन्नीसैदपुर के विकास को और गति दी जाएगी।”

👉 सिंबल मिलने के बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सोशल मीडिया पर समर्थक लगातार बधाई संदेश साझा कर रहे हैं। ✍️

दिग्गज अभिनेता और ‘महाभारत’ में कर्ण का यादगार किरदार निभाने वाले पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं रहे।68 वर्ष की आयु में उन्ह...
15/10/2025

दिग्गज अभिनेता और ‘महाभारत’ में कर्ण का यादगार किरदार निभाने वाले पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं रहे।
68 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनकी यादगार भूमिकाएँ और अभिनय हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे।
ओम शांति 🙏💔

रुन्नीसैदपुर विधानसभा से पुनः NDA प्रत्याशी बनाए गए , माननीय लोकप्रिय विधायक Pankaj Kumar मिश्रा ।।
15/10/2025

रुन्नीसैदपुर विधानसभा से पुनः NDA प्रत्याशी बनाए गए , माननीय लोकप्रिय विधायक Pankaj Kumar मिश्रा ।।

15/10/2025

मीडिया वाला का कुछ काम नहीं रहता। उससे बा'र उखड़ने वाला है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

(इस वायरल विडियो की पुष्टि जिला ख़बर चैनल नहीं करता हैं)

15/10/2025

रीगा में जनसुराज कैंप के भीतर बगावत — संभावित प्रत्याशी ने जलाए हज़ारों कार्ड और झंडे! 😱😱

रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी):रुन्नीसैदपुर गाढा थाना क्षेत्र के मानिक चौक उत्तरी पंचायत अंतर्गत हरसिंहपुर गांव में बुधवार को ए...
15/10/2025

रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी):
रुन्नीसैदपुर गाढा थाना क्षेत्र के मानिक चौक उत्तरी पंचायत अंतर्गत हरसिंहपुर गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव स्थित महारानी स्थान के समीप लखनदेई नदी की उपधारा मउरहा नदी में डूबने से एक 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से बेहोश हो गई।

मृतका की पहचान हरसिंहपुर गांव वार्ड नंबर 4 निवासी गुना मुखिया की पुत्री सुंदर कला कुमारी (17 वर्ष) के रूप में की गई है। वहीं बेहोश हुई लड़की की पहचान ओमप्रकाश की पुत्री अदिति कुमारी के रूप में की गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुंदर कला अपनी सहेली अदिति के साथ लखनदेई नदी की उपधारा मउरहा नदी के छठ घाट पर कपड़ा धोने गई थी। इस दौरान घाट पर घेराबंदी नहीं होने और तेज बहाव के कारण सुंदर कला का पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गई।

सुंदर कला को डूबता देख अदिति उसे बचाने के लिए नदी में कूद गई, लेकिन वह भी गहरे पानी में फंस गई। ग्रामीणों की मदद से दोनों को काफी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया।

स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सुंदर कला को मृत घोषित कर दिया। वहीं अदिति का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

इस घटना से पूरे हरसिंहपुर गांव में मातम छा गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था और छठ घाटों की घेराबंदी की मांग की है। ✍️

14/10/2025

:- 2 महीने के मासूम की मौत से गांव में मातम! | मननपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण के बाद बिगड़ी तबीयत , स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा

Address

Sitamarhi
843328

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जिला ख़बर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जिला ख़बर:

Share