Cricket Onspot

Cricket Onspot Entertainment || Sports || Comedy

12/06/2023

ROHIT ANGRY & FRUSTRATED REACTION AFTER LOSING WTC FINAL BY 209 RUNS 😭😭

11/06/2023

Rohit Sharma Angry On Subhuman Gill Controversial Catch Decision 😀😀


29/05/2023

: 1 जून से बदल जयेगा ये सरकारी नियम :

दोस्तो जून का महीना शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है, इस महीने की शुरुआत से कुछ महत्वपूर्ण सरकारी नियम लागू होने वाले हैं जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है, इन नियमों में इलेक्ट्रिक वाहन, बैंकिंग और गैंस सिलेंडर की कीमत शामिल हैं,तो आइए जानते हैं इनके बारे में,सबसे पहले बात करे एलपीजी सिलेंडर की कीमत का तो हर महीने की शुरुआत में पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों की ओर से नए गैस सिलेंडर के दाम तय किए जाते हैं, इस बार भी इसमें बदलाव होने की उम्मीद की जा रही है, 10 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में मई में 171.50 रुपये की कटौती की गई थी,हालांकि, घरेलू गैस की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया था, अब आगे बढ़ते और बात करे इलेक्ट्रिक वाहनों की तो अगले महीने की शुरुआत से दोपहिया वाहन महंगे हो जाएंगे, सरकार की ओर से हाल ही में एक नोटिस जारी किया था जिसमें बताया गया था कि दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी 15 हजार रुपये से प्रति किलोवॉट से घटाकर 10 हजार रुपये प्रति किलोवॉट कर दिया है, इस कारण आम जनता के लिए इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन खरीदना 25,000 रुपये तक महंगा हो सकता है, इसके आलवे बात करे बैंकिंग सेक्टर का तो भारतीय रिजर्व बैंक का 100 दिन 100 भुगतान का अभियान एक जून से शुरू हो जाएगा, इसका उद्देश्य देश के हर जिले के प्रत्येक बैंक में शीर्ष 100 अनक्लेम्ड राशि का पता लगाया जाना और उसका निपटान किया जाना है, यह अभियान 100 दिनों के लिए चलाया जाएगा, इस अभियान का उद्देश्य देश में अनक्लेम्ड राशि के सही हकदार का पता लगाकर उसे सौपना है, बात करे मेडिसिन सेक्टर का तो सरकार की ओर से एक जून से किसी भी कफ सिरप की जांच के बाद ही उसे निर्यात की अनुमति दी जाएगी, इसके लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय D G F T की ओर से नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

28/05/2023

2000 के नोट के बाद अब 100 और 200 के नोट को लेकर बड़ी घोषणाएं :

28/05/2023

नए संसद भवन के उद्घाटन के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ये बड़ी बाते :

दोस्तो आज यानि 28 माई को नए संसद भवन के उद्घाटन के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कुछ कहा आइए बताते है, उन्होनें कहा कि देश की विकास यात्रा में कुछ पल अमर हो जाते हैं 28 मई ऐसा ही दिन है,साथ ही उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक भवन नहीं है, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है, इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज का दिन देश के लिए शुभ है आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश अमृतमहोत्सव मना रहा है, इस अमृतमहोत्सव में भारत के लोगों ने अपने लोकतंत्र को संसद के इस नए भवन का उपहार दिया है,आज सुबह ही संसद भवन परिसर में सर्वपंथ प्रार्थना हुई,मैं सभी देशवासियों को भारतीय लोकतंत्र के इस स्वर्णिम पल की बधाई देता हूं, पीएम मोदी ने कहा कि नई संसद आत्मनिर्भर भारत का साक्षी बनेगा. ये विश्व को भारत के दृढ़संकल्प का संदेश देता है. हमारे लोकतंत्र का मंदिर है, उन्होंने कहा कि आज इस ऐतिहासिक अवसर पर पवित्र सेंगोल को संसद में स्थापित किया गया है. महान चोल साम्राज्य के दौरान सेंगोल को कर्तव्यपथ का, सेवापथ का और राष्ट्रपथ का प्रतीक माना जाता है, इसके अलावे पीएम मोदी ने कहा भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र ही नहीं,लोकतंत्र की जननी भी है, भारत आज वैश्विक लोकतंत्र का भी बहुत बड़ा आधार है,लोकतंत्र हमारे लिए सिर्फ एक व्यवस्था नहीं, एक संस्कार है, एक विचार है, एक परंपरा है.

Mr 360
08/01/2023

Mr 360

  : Player Of The Series : Axar Patel .
08/01/2023

: Player Of The Series : Axar Patel .

  3rd T20 : Player Of The Match: Surya Kumar Yadav .
08/01/2023

3rd T20 : Player Of The Match: Surya Kumar Yadav .

  ,3rd T20 : India Won By 91 Runs.
08/01/2023

,3rd T20 : India Won By 91 Runs.

  Wishes To Rishabh Pant.
07/01/2023

Wishes To Rishabh Pant.

  ,2nd T20 : Sri Lanka Won By 16 Runs.
06/01/2023

,2nd T20 : Sri Lanka Won By 16 Runs.

  Has Been Ruled Out Of The T20 Series Against Sri Lanka.
05/01/2023

Has Been Ruled Out Of The T20 Series Against Sri Lanka.

Address

Sitamarhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Cricket Onspot posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Cricket Onspot:

Share