PMA Live News Bihar

  • Home
  • PMA Live News Bihar

PMA Live News Bihar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from PMA Live News Bihar, Media/News Company, .

27/07/2025

बैरगनिया। थाना क्षेत्र के नन्दवारा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर -2, बेंगाही गांव निवासी वृज किशोर राम का पुत्र रामाकांत कुमार उर्फ बीड़ी राम को स्थानीय पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि उक्त शराब कारोबारी पिछले वर्षों से पुलिस के रडार पर था। उसके विषय में पुख्ता जानकारी मिली थी कि वह शराब तस्करी में संलिप्त तथा तस्करों को शराब मुहैया कराता है। पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

फिट इंडिया के तहत एसएसबी ने निकाली साइकिल रैली।********************************बैरगनिया। भारत- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसब...
27/07/2025

फिट इंडिया के तहत एसएसबी ने निकाली साइकिल रैली।
********************************
बैरगनिया। भारत- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वीं वाहिनी के जवानों ने रविवार को कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडेय के निर्देशन में तथा 20 वीं बटालियन ई- समवाय लक्ष्मीपुर के सहायक कमांडेंट आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को सरकार की खेलों इंडिया योजना के अंतर्गत फिट इंडिया पहल के तहत प्रखंड के नन्दवारा चौक से सुप्पी प्रखंड के मनियारी चौक तक साईकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में एसएसबी के जवानों सहित प्रखंड क्षेत्र के नन्दवारा, मसहां आलम, आदमवान तथा बेंगाही गांवों के दर्जनों युवाओं ने हिस्सा लिया। सभी एसएसबी जवानों एवं स्थानीय युवाओं के साइकिल रैली का तख्ती लगाया गया था। रैली के दौरान बैरगनिया- ढ़ेंग मुख्य पथ पर इस आस पास के लोगों द्वारा जवानों व युवाओं का उत्साह वर्धन करते देखा गया। रैली में एसएसबी के जवानों के साथ स्थानीय युवक रंजीत कुमार, अजय कुमार, रवि रंजन कुमार, भोला कुमार, संतोष कुमार, अमित कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया।

बैरगनिया। इंडो नेपाल  बार्डर पर तैनात  एसएसबी 20वीं बटालियन के जवानों ने  रविवार को गुप्त सूचना पर नगर परिषद क्षेत्र अंत...
27/07/2025

बैरगनिया। इंडो नेपाल बार्डर पर तैनात एसएसबी 20वीं बटालियन के जवानों ने रविवार को गुप्त सूचना पर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आवकारी चौक स्थित एक मेडिकल स्टोर्स के पास स्पेशल पेट्रोलिंग के दौरान एक बोरी में रखा गया 120 बोतल कफ सिरप बरामद किया है। इसके साथ ही दवा दुकानदार को गिरफ्तार कर जप्त दवाओं सहित आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया है। एसएसबी सूत्रों ने बताया कि बैरगनिया कम्पनी के इंस्पेक्टर आलोक कुमार गुप्त सूचना पर इंडो-नेपाल मुख्य बॉर्डर से सौ मीटर दक्षिण आवकारी चौक स्थित पूजा मेडिकल स्टोर्स के पास सशस्त्र जवानों के साथ स्पेशल पेट्रोलिंग के दौरान पहुँचे तो दुकान के सामने बोरा में कौडीन कफ सिरफ की 120 बोतल 100 एमएल के रूप में बरामद की है।मेडिकल स्टोर्स के दस से बीस मीटर के दायरे में कफ सिरफ की 40 से 50 खाली बोतलें भी देखी गयी है। पकड़े गए दवा दुकानदार की पहचान नप क्षेत्र के वार्ड-13 निवासी अजय कुमार के रूप में की गई है। इस कारवाई में जब दुकानदार के मोबाइल फोन जप्त कर उसकी छानबीन की गई तब पता चला कि उसके द्वारा प्रतिबंधित दवाओं को नशा करने वाले व्यक्ति के हाथों महंगे दाम पर बेचने के साथ ही अन्य दवा दुकानदारों को भी इसकी आपूर्ति की जाती है। एसएसबी इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि पकड़े गए संचालक को कफ सिरफ के साथ अग्रेतर करवाई के लिए थाना को सुपुर्द कर दिया गया है इसके साथ संदिग्ध दवा दुकानदारों को भी रडार पर रखा गया है।

बैरगनिया थाना क्षेत्र के बेल ढ़ाला  के समीप बागमती  नदी के किनारे स्थित बांसबाड़ी में शुक्रवार शाम को कुल 2777 बोतलों मे...
26/07/2025

बैरगनिया थाना क्षेत्र के बेल ढ़ाला के समीप बागमती नदी के किनारे स्थित बांसबाड़ी में शुक्रवार शाम को कुल 2777 बोतलों में 833.1 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद की गई, हालांकि कारवाई की भनक लगते ही तस्कर मौके से भाग निकलने में सफल हो गया था।

लाखों रुपए के कास्मेटिक आइटम व दो बाइक सहित तस्कर को किया गिरफ्तार।****************************बैरगनिया। भारत नेपाल सीमा...
21/07/2025

लाखों रुपए के कास्मेटिक आइटम व दो बाइक सहित तस्कर को किया गिरफ्तार।
****************************
बैरगनिया। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से दो नेपाली व्यक्ति को लाखों रुपये के कॉस्मेटिक सामानों सहित दो तस्कर को बाइक सहित गिरफ्तार कर आवश्यक करवाई स्थानीय लिए कस्टम को सुपुर्द कर दिया है। एसएसबी ई समवाय, लक्ष्मीपुर के असिस्टेंट कमांडेंट आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह 8.35 बजे इंडो-नेपाल बॉर्डर के समीपवर्ती रिंग बांध होकर बाइक से सामान ले जाते समय जवानों ने रोककर पूछताछ करते हुए तलाशी ली। तलाशी के क्रम में उक्त सभी समानों को जप्त किया गया।जप्त सामानों में फेमिनिन टाइटेनिंग व्हाइटनिंग जेल 310 पीस, मासा नाशक 500 पीस, वैगिनल टाईटेनिंग व्हाइटनिंग जेल-120 पीस सहित बाइक (बा 43 प -805, तथा बीआर 30 एएफ-6166,) शामिल है जबकि पकड़े गए व्यक्तियों में रौतहट नेपाल के गंगा पिपरा निवासी रामबालक ठाकुर,लालबाबू ठाकुर है जो अंबाला हरियाणा से कुरियर के माध्यम से आए उक्त सामान को सीतामढ़ी के खैरबा से लेकर गंगा पिपरा ले जा रहे थे चूंकि लालबाबू की पुत्री वहां ब्यूटी पार्लर चलाती है।असिस्टेंट कमांडेंट श्री सिंह ने बताया कि जप्त सामान,बाइक के साथ पकड़ाए व्यक्तियों को कस्टम कार्यालय को अग्रेतर करवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।

बैरगनिया।थाना क्षेत्र के मड़पा रींग बांध के पास से पुलिस ने एक बाइक सहित कई बोरी में रखे 308 बोतल रिलैक्स सॉफी शराब को जप...
21/07/2025

बैरगनिया।थाना क्षेत्र के मड़पा रींग बांध के पास से पुलिस ने एक बाइक सहित कई बोरी में रखे 308 बोतल रिलैक्स सॉफी शराब को जप्त किया है जबकि कारोबारी भाग निकलने में सफल हो गए है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करवाई करते हुए बाइक बीआर 22 वाई-4166 सहित शराब को जप्त कर लिया हालांकि शराब कारोबारी भाग निकलने में सफल हो गया है।श्री रजक ने बताया कि जप्त बाइक के आधार पर कारोबारी को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा हालांकि कांड दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है।मालूम हो कि पड़ोसी देश नेपाल के रौतहट जिले से लगातार शराब की खेप को बैरगनिया लाकर क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बेचे जाने के अलावे सीतामढ़ी,शिवहर जिले में पहुँचाने का काम भी बदस्तूर जारी है।

सीतामढ़ी जिले में कई थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला!
21/07/2025

सीतामढ़ी जिले में कई थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारियों का हुआ तबादला!

19/07/2025

बैरगनिया। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-24 डूमरवाना गांव निवासी रेल कर्मी शिवजी पासवान की मौत के बाद से पुलिस उनके पास से गायब हुए विभागीय जीपीएस व मोबाइल की जांच सर्विलांस के माध्यम से पुलिस कर रही है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया है। कि मृतक की पत्नी पार्वती देवी के लिखित आवेदन पर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। बाबजूद मृतक के पास से गायब हुए जीपीएस व उनके मोबाइल फोन की जांच सर्विलांस के माध्यम से की जा रही है साथ ही पुलिस घटना की गहन छानबीन में जुटी हुई है।

536.7लीटर नेपाली शराब सहित एक तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल।**********************************बैरगनिया। थाना क्षेत्र के ब...
17/07/2025

536.7लीटर नेपाली शराब सहित एक तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल।
**********************************
बैरगनिया। थाना क्षेत्र के बेंगाही गांव पुनर्वास से बुधवार को 536.7 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक के नेतृत्व में गुरुवार को कुमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी बेंगाही पनर्वास गांव के रास्ते भारी मात्रा में शराब तस्करो द्वारा शराब ले जाने की योजना है। सूचना सत्यापन के लिए उक्त स्थल पर पहुंचे पर देखा गया चार साइकिल पर बोरी में कुछ रखकर कुछ लोग जा रहे हैं। पुलिस गाड़ी को देखते ही सभी तस्कर साइकिल छोड़कर भागने लगे। पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर एक तस्कर को पकड़ लिया गया, जिसकी पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के वार्ड नं -12, मसहां आलम गांव निवासी विन्देश्वर दास के पुत्र संजय दास के रूप में की गई। घटनास्थल पर साइकिल की तलाशी लेने पर उसपर लादकर रखें गए चार बोरियों से 536.7 लीटर नेपाली देशी शराब व चार पुरानी शराब बरामद की गई। पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए शराब व साइकिल को जप्त कर लिया गया है।

17/07/2025

बैरगनिया नगर परिषद क्षेत्र के डूमरवाना कुली टोला निवासी एवं बैरगनिया रेलवे के खलासी शिवजी पासवान का शव आज सुबह में नन्दवारा रेल गुमती से पूरब रेल पटरी के किनारे मिला है। आज सुबह बैरगनिया रेलवे खलासी की मौत से सभी स्तंभ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें किसी ने मारपीट व चाकू से वार कर हत्या कर दी है‌। हालांकि मामला जांच का विषय है। बताया गया है कि शिवजी पासवान पूरी ईमानदारी पूर्वक रेलवे में काम करते थे। घटनास्थल पर थाना के अवर निरीक्षक बंटी कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक दिनेश पासवान घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं।

14/07/2025

बैरगनिया थाना क्षेत्र के जमुआ पंचायत वार्ड नं -14, निवासी गेनाई साह के पुत्र गंगा साह तथा गंगा साह के पुत्र व पत्नी क्रमशः कमलेश साह व उर्मिला देवी के विरुद्ध मुख्य दंडाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा बैरगनिया थाने में दर्ज कांड संख्या 192/2023 को लेकर उक्त फरार अभियुक्तों के विरुद्ध विगत 02 जुलाई 2025 को सुनवाई के दौरान कुर्की जप्ति का आदेश दिया गया था। इसके अनुपालन में बैरगनिया पुलिस द्वारा लाइव कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई है। live news

12/07/2025

Address


Telephone

+919155085074

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PMA Live News Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share