27/07/2025
बैरगनिया। थाना क्षेत्र के नन्दवारा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर -2, बेंगाही गांव निवासी वृज किशोर राम का पुत्र रामाकांत कुमार उर्फ बीड़ी राम को स्थानीय पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि उक्त शराब कारोबारी पिछले वर्षों से पुलिस के रडार पर था। उसके विषय में पुख्ता जानकारी मिली थी कि वह शराब तस्करी में संलिप्त तथा तस्करों को शराब मुहैया कराता है। पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।