10/09/2025
बैरगनिया। नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर शहर स्थित गौर कारागार के कैदियों ने मंगलवार की रात जेल ब्रेक कर 227 कैदी फरार हो गए जिनमें 13 कैदी नेपाल से भारत मे प्रवेश करने के दौरान बॉर्डर पर एसएसबी,पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिनमें से एक को पुलिस ने सीतामढ़ी न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि में नेपाल के रौतहट जिला के गौर कारागार में बंद 291 कैदी मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे जेल ब्रेक किया लेकिन उनमें से 227 कैदी भागने में सफल हो गए।इसकी सूचना मिलते ही एसएसबी 20 वी वाहिनी के जवानों के साथ बैरगनिया पुलिस इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सघन चौकसी शुरू कर दी इसी बीच नेपाल से आ रहे 13 लोग पकड़े गए जो जेल ब्रेक कर भागे हुए थे जिनमें रौतहट नेपाल के गौर नगरपालिका वार्ड-4 के जितेंद्र गिरी-27,गरुडा वार्ड-5 के गणेश साह-30,समनपुर वार्ड-1 संतोष राम-24,गरुडा वार्ड-5 के रणधीर यादव-23,गौर वार्ड-5 के विवेक मिश्रा-28,औरैया वार्ड-2 के राजन साह सोनार-25,छतौना वार्ड-4 के अजय यादव-24,गौर वार्ड-4 के राजेश पटेल-17,देवाही गौनाही वार्ड-5 के मोहन साह-43 तथा भारतीय क्षेत्र के कैदी पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन बसबरिया के मोनू जायसवाल-22,घोड़ासहन के महुआई वार्ड-7 के राकेश कुमार-32,चिरैया थाना क्षेत्र के दीपही वार्ड-2 के मुनिफ कुमार यादव-19,सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के मड़पा सिरपाल के सुधीर कुमार महतो-28 बर्ष शामिल है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि पकड़े गए विवेक मिश्रा बैरगनिया थाना के एक हत्याकांड का फरारअभियुक्त है, जिसे सीतामढ़ी न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है जबकि 12 कैदी को हिरासत में रखा गया है जिन्हें वरीय अधिकारी के दिशा निर्देश के बाद अग्रेतर करवाई की जा सकेगी,हालांकि सूत्र बताते है कि पुलिस के वरीय अधिकारी पहुँचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी 12 कैदी को नेपाल पुलिस,सेना को सुपुर्द करेगी।