BNPU TAK

BNPU TAK सीतामढ़ी नेपाल कि हर छोटी बड़ी जानकारी मेरे पेज के माध्यम से मैं आप तक पहुंचाता रहूंगा

फरार अभियुक्त के घर चिपकाया गया पर्चा
17/04/2025

फरार अभियुक्त के घर चिपकाया गया पर्चा

* *डंपर की ठोकर से इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार पिता की मौत पुत्र घायल*सुरसंड : सुरसंड परिहार स्टेट हाईवे एस एच 87 जवाहर लाल न...
09/03/2025

* *डंपर की ठोकर से इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार पिता की मौत पुत्र घायल*

सुरसंड : सुरसंड परिहार स्टेट हाईवे एस एच 87 जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल कालेज के निकट सड़क पर के एक तेज रफ्तार डंपर चालक ने इलेक्ट्रिक स्कूटी को ठोकर मारते हुए एक युवक को कुचल दिया जिस घटना स्तर पर ही मौत हो गई दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटी पर बैठे जख्मी हो गया डंपर चालक ने डंपर लेकर भागने लगा ग्रामीणों की सहयोग से परिहार थाना क्षेत्र के बराही ललिया चौक पर धरदबोचा जख्मी युवक को ग्रामीणों के सहयोग सुरसंड सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र मे भर्ती किया गए हैं मृतक युवक की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के जबदी गांव निवासी विलास मंडल के 28 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण मंडल के रूप में हुई है वही जख्मी युवक की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के जबदी निवासी राजकरण मंडल के 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है मृतक युवक लक्षमण मंडल की मौत की सूचना पर परिवार मे कोहराम मच गया और गांव मे अफरा तफरी मच गया घटना के सूचना मिलते हैं सुरसंड थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे के निर्देश पर अवर निरीक्षक अभिजीत सिंह ने सशस्त्र बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे वही परिहार थाना अध्यक्ष राजकुमार गौतम ने सशस्त्र बलों के साथ घटना स्तर पर पहुंचकर लगे जाम को हटाते हुए मृतक के शव अपने कब्जे में ले लिया परिहार थाना अध्यक्ष राजकुमार गौतम ने बताया है कि मृतक को शव पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा जा रहा है गिरफ्तार डंपर चालक को हिरासत में लेते हुए डंपर को जप्त कर लिया गया है उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों से आवेदन प्राप्त होते हैं प्राथमिक की प्रक्रिया की जाएगी जख्मी युवक डाo लालू कुमार ने बताया कि जख्मी युवक खतरे से बाहर है lगिरफ्तार डंपर के नंबर एवं चालक का नाम परिहार से संजय सिंह जी से ले लेंगे 🚨💥👮‍♂️💔

09/03/2025

*ई रिक्शा और ऑटो के टक्कर में एक यात्री व ऑटो चालक घायल इलाज के लिए भर्ती*

सुरसंड :थाना क्षेत्र के रामबाग में एन एच 227 पर ई रिक्शा और ऑटो के सीधा टक्कर में ऑटो पर सवार एक यात्री एवम आटो चालक गंभीर रूप से घायल एअवर निरीक्षक अभिजीत सिंह ने शस्त्र वालों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गंभीर रूप से जख्मी ऑटो पर सवार यात्री की पहचान नेपाल के महोतरी जिला के जलेश्वर थाना अंतर्गत थरुवाही गांव निवासी नमोनाथ पाठक के , 23 वर्षीय पुत्र राहुल पाठक वही ऑटो चालक डुमरा थाना के भासर गांव निवासी रामाशंकर प्रसाद के रूप में हुई है चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज कर राहुल पाठक को बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है दुर्घटनाग्रस्त ऑटो एवं ई रिक्शा को अवर निदेशक अभिजीत सिंह ने जप्त कर लिया

05/03/2025

कस्टम आयुक्त ने दिए सीमा पर सघन जांच के निर्देश

कस्टम कार्यालय के अभिलेखों की जांच कर दिए निर्

कस्टम आयुक्त पटना डा. यशवर्धन सहायक आयुक्त मुजफ्फरपुर प्रमंडल त्रिपुरारी शरण, व इंस्पेक्टर विभव कुमार ने बुद्धवार को भिट्ठामोर बार्डर पर पहुंचकर सीमा शुल्क कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने आयात निर्यात एवं राजस्व के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान सीमा पर नेपाल आने जाने वाले सामानों की सघन जांच कर तस्करी रोकने के निर्देश दिए। कस्टम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कस्टम आयुक्त ने अभिलेखों की जांच किया। भारत से नेपाल जा रहे सामानों की सूची व उसकी प्रकिया समेत आयात-निर्यात की व्यवस्था देखी। उन्होंने कहा कि कस्टम के कर्मचारियों के कार्यों में पारदर्शिता होनी चाहिए। ताकि उनके ऊपर कोई विरोधाभास आरोप न लगा सके। ड्यूटी के दौरान सिर्फ काम होना चाहिए।
वही उन्होंने एस एस बी के चेक पोस्ट पर भी 15 मिनट तक उसके रजिस्टर पणजी के जांच करते रहे वही उन्होंने एस एस बी से पूछे कि आप जितने भी गाड़ीया आयात निर्यात को आते है उसको चेक करते हैं।जिस पर एस एस बी ने कहा की जिसकी ढाला खुली रहती है उसको चेक करते बंद गाड़िया को नहीं चेक करते है जिस पर उन्होंने कहा की उसे भी चेक कीजिए वही उन्होंने ए भी कहा की खास कर के प्याज को अभी आप ध्यान रखिए

पत्रकार जांच के दौरान आप ने क्या पाया है
अधिकारी जांच के दौरान यहा सब अच्छा पाया गया है
पत्रकार लोगो के द्वारा आरोप है की यहा गाड़िया की सही तरह सी चेकिंग नहीं किया जाता है। सिर्फ खाना पूर्ति किया जाता है
अधिकारी ऐसा नहीं यहा गाड़िया की जांच होती है। कस्टम अधीक्षक अविनाश कुमार कस्टम अधीक्षक उमेश कुमार इंस्पेक्टर राजेश कुमार श्रीवास्तव इंस्पेक्टर आलोक कुमार इंस्पेक्टर तरुण कुमार झा कृष्ण कुमार मिश्रा
आदि मौजूद रहे।

05/03/2025

*होली पर्व को लेकर सुरसंड के धनारी मोड़ में पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग*

एसपी अमित रंजन के निर्देश के आलोक में होली पर्व को देखते हुए सुरसंड पुपरी पथ के धनारी मोर के नजदीक थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान। इस मौके पर अवर निरीक्षक अचल अनुराग के अलावे कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे जिसमें पुपरी से सुरसंड व सुरसंड से पुपरी की ओर आने जाने वाले तमाम अवैध रूप से चला रहे वाहन चालकों को रोक कर चेकिंग किया। चेकिंग के दौरान हेलमेट पहनने के भी हिदायत दिया कि किसी भी तरह की रोड पर दुर्घटना न घटे आए दिन हेलमेट न पहनने के वजह से बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही है। साथ ही शराब माफियाओं में हरकम्प मच गया। पुलिस को देखते ही सड़क पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा और बिना कागजात बिना हेलमेट के वाहन चला रहे वाहन चालकों को फटकार भी लगाया।

:-बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन,सदर डीएसपी राम कृष्णा ने किया उद्घाटन, सदर डीएसपी...
24/02/2025

:-बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन,सदर डीएसपी राम कृष्णा ने किया उद्घाटन, सदर डीएसपी,बेलसंड डीएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने किया रक्तदान*

23/02/2025

नगर पंचायत अध्यक्ष पप्पु चौधरी से बात चित का वीडियो

21/02/2025

ए देखिए सुरसंड के पुर्व उप मेयर सह वार्ड पार्षद कुंदन कुमार ने क्या कहा नगर पंचायत व सुरसंड विधानसभा के संबंध में

21/02/2025

चोरी की घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई सामग्री हुआ बरामद दो अपराध कर्मी गिरफ्तार
चोरों का था पुर्व से आपराधिक इतिहास

17/02/2025

*Sitamarhi:- रिश्वत मांगने पर डीएम रिची पांडे की बड़ी कार्रवाई, राजस्व कर्मचारी पप्पू कुमार राम निलंबित, रुन्नीसैदपुर के राजस्व कर्मचारी के द्वारा एक मामले के निष्पादित करने को लेकर पैसे की हो रही थी डिमांड*

16/02/2025

प्रखंड क्षेत्र के भिट्ठामोर चौक के नजदीक रविवार के दिन आजाद क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें भिट्ठा पुर्वी व एस एस बी के बीच क्रिकेट टीम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जादयू के वरिष्ठ नेता विमल शुक्ला व एम एल सी रेखा गुप्ता, शैलेश कुमार झा ने फीता काटकर उद्घाटन किया वही जदयू के वरिष्ठ नेता ने गेंदबाजी की व एम एल सी रेखा गुप्ता ने बल्लेबाजी की जिसमें प्रथम बॉल पर आउट हो गए वही मौके पर उपस्थित राधाउर पंचायत के मुखिया रविशंकर ठाकुर, पुर्व मुखिया राज कुमार साह, मुखिया राजेश पासवान, रमेश पटेल, नवीन कुमार, समाज सेवी पप्पु कुमार,आदि लोग उपस्थित थे।

*Sitamarhi:- एसपी अमित रंजन के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरडी पैलेस रोड में व्यवसाई को चाकू मारकर 3.50 लाख लू...
13/02/2025

*Sitamarhi:- एसपी अमित रंजन के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरडी पैलेस रोड में व्यवसाई को चाकू मारकर 3.50 लाख लूट मामले में मिली सफलता,लखनदेई नदी से लूट की मोबाइल को किया गया बरामद,लूट के पैसे से खरीदी गई अपाचे जप्त,सदर डीएसपी राम कृष्णा के नेतृत्व में गठित एसआईटी को मिली सफलता,टीम में नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह और DIU की टीम रही शामिल*

Address

Sursand
Sitamarhi
843331

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BNPU TAK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share