Tez Raftaar

Tez Raftaar TEZ RAFTAAR PAGE MADE FOR LATEST NEWS AND SPORTS NEWS

रीगा विधानसभा को लेकर लोकवाद है कि यह सीट लोजपा (रा.) के खाते में जा सकती है? इसी बीच रीगा से उम्मीदवारी के प्रयास में ल...
25/07/2025

रीगा विधानसभा को लेकर लोकवाद है कि यह सीट लोजपा (रा.) के खाते में जा सकती है? इसी बीच रीगा से उम्मीदवारी के प्रयास में लगे लोजपा नेता शशांक बलवंत मिश्रा लोजपा(रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिले।
विगत एक महीने में शशांक मिश्रा और चिराग पासवान के बीच कई बार मुलाक़ात होने से इस लोकवाद की हवा और तेज हो गई है कि रीगा के लिए लोजपा पुरजोर प्रयास में है।
Drmd Arsalan Khan Mosaraf Khan Adnan Khan

23/07/2025

नेपाल बॉर्डर पर चली गोली, एक SSB जवान और एक ग्रामीण घायल।

बैरगनिया के मशहूर  the dental Hospital के 7 वर्ष  पूरा होने पर  Dr.Arsalan khan साहब को बहुत-बहुत मुबारकबाद!
19/07/2025

बैरगनिया के मशहूर the dental Hospital के 7 वर्ष पूरा होने पर Dr.Arsalan khan साहब को बहुत-बहुत मुबारकबाद!

06/07/2025

दुखद समाचार

ककोढा मुहर्रम के चौकी मिलान के दौरान दर्दनाक हादसा... 25 वर्षीय जन वितरण विक्रेता फैज मोहम्मद के पुत्र मो मिराज का बिजली के हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से इलाज के दौरान दरभंगा डीएमसीएच में निधन हो गया।

#शोक_संवेदना #ककोढा_हादसा #मुहर्रम_दुर्घटना

06/07/2025
12/06/2025

गुजरात के अहमदाबाद मे प्लेन हुआ क्रैश

21/05/2025

शिवहर सांसद लवली आनंद ने अख्ता घाट पर पुल बनाने का किया वादा
आपको बताते चले सीतामढ़ी और सुप्पी दो प्रखंड और दो जिला के बीच में बागमती नदी अख्ता घाट सदियों बाद भी पुल का निर्माण नहीं हुआ इस घाट पर अक्सर कभी नाव डूबने कभी यात्री के डूबने की खबर आती रहती है लोगों का कहना है कि हर वर्ष 20 से 25 लोगों की मौत होती है इस घाट पर डूब कर,
सदियों से यहां के लोग पुल के लिए तरसते आ रहे हैं लेकिन अब लोगों ने ठान लिया है पुल नहीं तो वोट नहीं नहीं बनेगा पुल तो करेंगे सारे दलों का बहिष्कार, लोग यह भी कहते हैं कि बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार जो विकास के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस घाट को क्यों छोड़ दिया गया कहां कमी रह गई किसी ने शायद इस की जानकारी नहीं दिया नेताओं के बेरुखी को लेकर लोगों की नाराजगी और आक्रोश फूट पड़ा की आक्रोश उस वक्त फूटा जब एक महिला दो मासूम बच्ची की डूब कर मौत हो गई जिसमें एक दूध पीती बच्ची जिसकी महज उमर एक से डेढ़ साल थी लोगों ने उसी वक्त ठान लिया कि दूध पीती बच्ची की मौत को जया नहीं जाने देंगे और पुल का निर्माण करवा कर रहेंगे सरकार से लवली आनंद ने आकर वादा किया लेकिन लोगों ने कहा आप पर विश्वास है लेकिन जब तक पुल का शिलान्यास नहीं होता तब तक धरना साल 5 साल जब तक हो चलता रहेगा बहिष्कार करते रहेंगे सांसद लवली आनंद ने कहा कि बहुत जल्द आपके खुशखबरी आप लोगों तक पहुंचा दी जाएगी आप लोग हम पर विश्वास रखें हमारा प्रयास है हम हमेशा से लोगों के भलाई के लिए काम करते आए हैं और करेंगे आप लोगों से वादा कर कर जा रहे हैं की बहुत जल्दी पुल का सिलेबस होगा यह वादा रहा ?

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों के बीच सांसद लवली आनंद का आज होगा 4:00 बजे शाम को अख्ता घाट पर आगमन  लोगों ने ...
20/05/2025

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों के बीच सांसद लवली आनंद का आज होगा 4:00 बजे शाम को अख्ता घाट पर आगमन
लोगों ने इस बात को उठाना है कि जब तक पूल नहीं तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे अख्ता घाट बागमती नदी पर पुल की अति आवश्यकता है जिसको लेकर लोग 20 दिन से लगातार धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं

उत्तर बिहार के प्रसिद्ध रेडियो कमेंटेटर, लाखों दिलो पर राज करने वाले, रेडियो से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचो...
17/05/2025

उत्तर बिहार के प्रसिद्ध रेडियो कमेंटेटर, लाखों दिलो पर राज करने वाले, रेडियो से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की कमेन्ट्री करके कमेन्ट्री जगत में अपना एक खास मुकाम हासिल करने वाले, लिटिल गुरु कमेंटेटर कों जन्मदिन पर चाहने वालों की तरफ से जन्मदिन की खूब शुभकामनाएं मुबारकबाद दी जा रही है

नहीं रही बैरगनिया।प्रखंड के पूर्व प्रमुख श्री मति भूषण बिहारी की इलाज के क्रम में पटना में मौत हो गयी है।पुलिस ने तीन लो...
03/05/2025

नहीं रही
बैरगनिया।प्रखंड के पूर्व प्रमुख श्री मति भूषण बिहारी की इलाज के क्रम में पटना में मौत हो गयी है।पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें वर्तमान प्रमुख सुकेश्वरी देवी के पुत्र मसहा नरोत्तम गांव निवासी प्रदीप यादव,पचटकी राम गांव निवासी पूर्व मुखिया अनिल चौधरी के पुत्र मनोहर कुमार,विकास कुमार शामिल है।पुलिस उप प्रमुख पति बबलू खां सहित अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।एसएसबी के स्वान दस्ते ने भी जांच की है हालांकि कोई सुराग नहीं मिला है पुलिस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है जबकि प्रदीप के ग्रामीण व मनोहर,विकास के परिजन निर्दोष होने के सबूत प्रस्तुत कर रहे है।फोटो-पूर्व प्रमुख की फाइल फोटो,जांच में जुटी स्वान टीम।

बैरगनिया - पूर्व प्रखंड प्रमुख श्रीमती भूषण बिहारी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर घायल कर दिया है। बता दे कि यह घट...
02/05/2025

बैरगनिया - पूर्व प्रखंड प्रमुख श्रीमती भूषण बिहारी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर घायल कर दिया है। बता दे कि यह घटना नगर के चुरा मिल रोड में शुक्रवार की रात करीब 8:00 बजे तब घटित हुई जब पति पत्नी बाइक से बाजार से अपने घर डुमरवाना जा रहे थे। घायल महिला को बैरगनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अब्दुल वहाब ने बेहतर इलाज हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।
फोटो- पूर्व प्रखंड प्रमुख श्रीमती भूषण बिहारी का फाइल फोटो

आज़ दिनांक 27-04-25 को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक रीगा विधानसभा अंतर्गत सुप्पी ब्लॉग के रामनगरा गांव में भाग्य नारायण साह क...
27/04/2025

आज़ दिनांक 27-04-25 को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक रीगा विधानसभा अंतर्गत सुप्पी ब्लॉग के रामनगरा गांव में भाग्य नारायण साह के दरवाजे पर डॉ प्रदीप जायसवाल के द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप एवं दवा वितरण किया गया।
जिसमे करीब 400 मरीज का इलाज किया गया।
रामनगरा गांव के लोगों ने डॉ जायसवाल की सेवा भाव की काफी सराहना कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि इस बार रीगा विधानसभा से डॉ प्रदीप जायसवाल को ही विधायक बनाना है।

Address

Sitamarhi
843313

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tez Raftaar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tez Raftaar:

Share