BPL News TV

BPL News TV parshurampur parsauni Sitamarhi Bihar India

27/10/2024

Adam

30/09/2024

सीतामढ़ी बिहार बेलसंड

India Gathbandhan
10/05/2024

India Gathbandhan

03/05/2024

3000 महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ ।
उनकी वीडियो बनाई ।
उन्हें ब्लैकमेल किया ।
सच बाहर आने पर देश से फरार हो गया ।
लेकिन प्रधानमन्त्री चुप,
गृहमंत्री चुप,
महिला व बाल विकास मंत्री चुप,
महिला आयोग चुप,
भाजपा की महिला सांसद चुप,
गोदी मीडिया चुप,

क्योंकि यह दरिंदा 'मोदी के परिवार' का सदस्य है ।
शेयर जरूर करें

एक पार्क मे दो बुजुर्ग बातें कर रहे थे....पहला :- मेरी एक पोती है, शादी के लायक है... BEd किया है, नौकरी करती है, कद - 5...
17/12/2023

एक पार्क मे दो बुजुर्ग बातें कर रहे थे....

पहला :- मेरी एक पोती है, शादी के लायक है... BEd किया है, नौकरी करती है, कद - 5"2 इंच है.. सुंदर है
कोई लडका नजर मे हो तो बताइएगा..
दूसरा :- आपकी पोती को किस तरह का परिवार चाहिए...??
पहला :- कुछ खास नही.. बस लडका ME /M.TECH किया हो, अपना घर हो, कार हो, घर मे एसी हो, अपने बाग बगीचा हो, अच्छा job, अच्छी सैलरी, कोई लाख रू. तक हो...
दूसरा :- और कुछ...
पहला :- हाँ सबसे जरूरी बात.. अकेला होना चाहिए..
मां-बाप,भाई-बहन नही होने चाहिए..
वो क्या है लडाई झगड़े होते है...
दूसरे बुजुर्ग की आँखें भर आई फिर आँसू पोछते हुए बोला - मेरे एक दोस्त का पोता है उसके भाई-बहन नही है, मां बाप एक दुर्घटना मे चल बसे, अच्छी नौकरी है, डेढ़ लाख सैलरी है, गाड़ी है बंगला है, नौकर-चाकर है..
पहला :- तो करवाओ ना रिश्ता पक्का..
दूसरा :- मगर उस लड़के की भी यही शर्त है की लडकी के भी मां-बाप,भाई-बहन या कोई रिश्तेदार ना हो...
कहते कहते उनका गला भर आया..
फिर बोले :- अगर आपका परिवार आत्महत्या कर ले तो बात बन सकती है.. आपकी पोती की शादी उससे हो जाएगी और वो बहुत सुखी रहेगी....
पहला :- ये क्या बकवास है, हमारा परिवार क्यों करे आत्महत्या.. कल को उसकी खुशियों मे, दुःख मे कौन उसके साथ व उसके पास होगा...
दूसरा :- वाह मेरे दोस्त, खुद का परिवार, परिवार है और दूसरे का कुछ नही... मेरे दोस्त अपने बच्चो को परिवार का महत्व समझाओ, घर के बडे ,घर के छोटे सभी अपनो के लिए जरूरी होते है... वरना इंसान खुशियों का और गम का महत्व ही भूल जाएगा, जिंदगी नीरस बन जाएगी...

पहले वाले बुजुर्ग बेहद शर्मिंदगी के कारण
कुछ नही बोल पाए...

दोस्तों परिवार है तो जीवन मे हर खुशी,
खुशी लगती है अगर परिवार नही तो
किससे अपनी खुशियाँ और गम बांटोगे.......
💝💝💝💝💝💝💝💝

तस्मानिया का आखरी मूल निवासी जिसे british settlers ने 1869 में भगा दिया था। आज वह जगह ऑस्ट्रेलियन आती है। पूरी दुनिया को...
16/12/2023

तस्मानिया का आखरी मूल निवासी जिसे british settlers ने 1869 में भगा दिया था। आज वह जगह ऑस्ट्रेलियन आती है। पूरी दुनिया को उथल पुथल करने में यूरोपियन लोगो का एक बड़ा हाथ है। जहां जहां उन्होंने शासन किया वहां के मूलनिवासियों को खत्म या कम कर दिया। अब आबादी नही बढ़ रही तो हर जगह से लोग बुला कर एक mix नवरतन शाही कोरमा जैसी सोसाइटी बना रहे है। एक बात और ध्यान रखे कि अंग्रेजो ने जहां शासन किया और मूलनिवासियों को खदेड़ा वहां इस्लाम नही था, जहां इस्लाम था, वही से उनको struggle झेलना पड़ा और अंत में भागना पड़ा क्योंकि दीनी कभी पोटा कलेजी पर राजी नहीं होता, वह चेस्ट या लेग के लिए संघर्ष जारी करता है भले ही उसमे उसका सफाया हो जाए। सफाया होता भी नही है क्योंकि leg या चेस्ट के लिए संघर्ष करने वाला या दोनो में से एक को छीनने में कामयाब हो ही जाता है। यही प्रेरणा काफी होती है अन्य लोगो के लिए भी। इस्लाम का इनफ्लुएंस पाए जो दीगर मजाहिब है, वह भी इसी तरह revolt करते है। दीनीयो ने एक बार मंगोलो से भी बचाया था। इसलिए साल में एक बार हम सबको मिलकर उन दीनियो का धन्यवाद करना चाहिए जिन्होंने अलख जलाए रखी

डॉ निरंजनBpl news tv

13/11/2023
धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान टेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रन से पीट दिया। इंग्लैंड के खिला...
24/10/2023

धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान टेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रन से पीट दिया। इंग्लैंड के खिलाफ बीमारी की वजह से धुरंधर साउथ अफ्रीकी ओपनर टेम्बा बावुमा नहीं खेल सके। हालांकि वह ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को लगातार जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए नजर आए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 400 का लक्ष्य दिया और बदले में अंग्रेजों को 22 ओवर में 170 पर पैक कर दिया। 229 रन से मैच जीत लिया। अफ्रीकी कप्तान बावुमा को नीदरलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए आखिरी मैच में बुखार हो गया है। वह मैच साउथ अफ्रीका 38 रन से हार गया था। नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले के आखिरी लम्हों में टेम्बा बावुमा शॉल ओढ़ कर मैच देख रहे थे।

इंग्लैंड के खिलाफ रेगुलर कैप्टन टेम्बा बावुमा की जगह ऐडन मार्करम ने कप्तानी का जिम्मा संभाला। वर्ल्ड कप में जरूर बावुमा का बल्ला उम्मीद के अनुरूप हल्ला नहीं मचा पाया है, लेकिन इसके पहले टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका को कई मैच जिताए हैं। टेम्बा बावुमा दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग क्रम की रीढ़ माने जाते हैं। नीदरलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद बावुमा काफी निराश हो गए थे। उन्होंने बयान दिया था कि इस हार से मुझे तकलीफ हुई है। सबको लगा था कि इंग्लैंड के खिलाफ टेम्बा बावुमा जोरदार वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा हो ना सका। कहा जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ 24 अक्टूबर को टेम्बा बावुमा पूरी तरह फिट होकर टीम में वापस आ जाएंगे। BPL NEWS TV

BPL NEWS TV |HAR KHABAR AAP TAK
24/10/2023

BPL NEWS TV |HAR KHABAR AAP TAK

शाहरुख खान कि फिल्म जवान में दिखने के बाद से ही साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों काफी चर्चा में रहती हैं। कुछ दिन पहले खबर...
12/10/2023

शाहरुख खान कि फिल्म जवान में दिखने के बाद से ही साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों काफी चर्चा में रहती हैं। कुछ दिन पहले खबर आया था कि नयनतारा बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली कि फिल्म में काम करने वाले हैं और अब खबर आ रही हैं कि नयनतारा साउथ स्टार राघव लॉरेंस के फिल्म से पीछे हटने का फैसला लिया हैं। खबरों के मुताबिक रत्ना कुमार के निर्देशन में एक फिल्म बननेवाली हैं और इस फिल्म में रॉघव और नयनतारा मुख्य किरदार में थे लेकिन अब नयनतारा ने यह फिल्म न करने का फैसला किया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक डेट्स के टकराव के वजह से नयनतारा ने राघव के इस फिल्म से पीछे हटने का फैसला लिया हैं। बताया जा रहा हैं यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म हैं और अभी भी इसके स्क्रिप्ट पर काम चल रहा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को लोकेश कनगराज द्वारा लिखा जाएगा।

Address

Sitamarhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BPL News TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BPL News TV:

Share