Reporter Deepu

Reporter Deepu student

30/03/2025

ABVP से मैथिली मृणालिनी अध्यक्ष पद पर पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ से निर्वाचित हुई ।

29/03/2025

बिहार बोर्ड का रिज़ल्ट आज 12 बजे होगा जारी।
टॉपर्स को मिलेगा 2 लाख रुपए का इनाम।

आज दो भोजपुरी गायिका जिनमें जानीमानी गायिका शिल्पी राज और एक गायिका में एक गाने की चोरी को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रही...
12/02/2025

आज दो भोजपुरी गायिका जिनमें जानीमानी गायिका शिल्पी राज और एक गायिका में एक गाने की चोरी को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं।
इसी गाने का एक लाइन हैं जो 2-3 साल पहले नेहा सिंह राठौर मोदी जी के विरोध मे एक व्यंग्य.. बोली थी।
#छने छने बदले तोहर मिजाज राजा जी...
#नारेबाज राजा जी धोखेबाज राजा जी.....
मतलब प्रजा में लड़ाई और राजा को पता तक नहीं 😅
हाए री भोजपुरिया कलाकार 🤔

05/02/2025

आज सीतामढ़ी नगर निगम में मेयर पति आरिफ हुसैन जी के द्वारा उपमेयर आशुतोष कुमार जी के साथ किया गया दुर्व्यवहार और मेयरपति पति ने नगर निगम पर कब्जा कर अवैध रूप से योजना के साथ छेड़छाड़ निकासी करने की प्रयास किया गया।
#सीतामढी िगम_सीतामढ़ी

  :- Saif Ali khan पर हुए हमले के बाद उनकी रिकवरी पर शिवसेना नेता sanjay nirupam ने उठाए सवाल, पूछा कि डॉक्टरों ने कहा थ...
22/01/2025

:- Saif Ali khan पर हुए हमले के बाद उनकी रिकवरी पर शिवसेना नेता sanjay nirupam ने उठाए सवाल, पूछा कि डॉक्टरों ने कहा था कि पीठ में ढाई इंच का चाकू घुसा उसके 6 घंटे बाद ऑपरेशन हुआ था और 4 दिन बाद एक व्यक्ति इतने बड़े ऑपरेशन के बाद चल के आ सकता हैं ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली JDU ने मणिपुर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. मणिपुर में सीएम एन ...
22/01/2025

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली JDU ने मणिपुर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. मणिपुर में सीएम एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है. एक रिपोर्ट के अनुसार जेडीयू ने औपचारिक रूप से मणिपुर सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया है. JDU का 2022 से राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन था. अब जेडीयू ने सत्तारूढ़ सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है.

साउथ के जानेमाने अभिनेता अजीत कुमार ने दुबई में 24H रेसिंग में अपनी पहली जीत दर्ज की. हाल ही में प्रैक्टिस के दौरान हुए ...
14/01/2025

साउथ के जानेमाने अभिनेता अजीत कुमार ने दुबई में 24H रेसिंग में अपनी पहली जीत दर्ज की. हाल ही में प्रैक्टिस के दौरान हुए एक्सीडेंट के बावजूद एक्टर की ये जीत उनके अटूट हौसले की मिसाल है.

केजरीवाल बोले-दिल्ली में यूपी-बिहार के फर्जी वोटर्स :गिरिराज का पलटवार- जिन बिहारियों ने CM बनाया, उन्हें गाली दे रहे है...
10/01/2025

केजरीवाल बोले-दिल्ली में यूपी-बिहार के फर्जी वोटर्स :
गिरिराज का पलटवार- जिन बिहारियों ने CM बनाया, उन्हें गाली दे रहे हैं;
चिराग ने कहा-ये बर्दास्त नही।

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सीट से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया ह...
10/01/2025

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सीट से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है। चंद्रशेखर ने कहा है कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं। लेकिन क्या कोई यह बताता है कि कोई पाप कब करता है?

06/01/2025

प्रशांत किशोर को सुबह 4 बजे पुलिस ने गांधी मैदान के आमरण अनशन स्थल से उठा लिया है. #जनसुराज की ओर से जारी वीडियो और दावे से ऐसा लग रहा है, 1 पुलिस वाले ने प्रशांत को थप्पड़ भी जड़ा है. गांधी मैदान से पुलिस प्रशांत को AIIMS ले गई है, जहां उन्होंने ट्रीटमेंट लेने से इंकार कर दिया है।

तात्कालिक मौसम विभाग की चेतावनी....
05/01/2025

तात्कालिक मौसम विभाग की चेतावनी....

05/01/2025

अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के अनवरत अनशन का तीसरा दिन. सुबह की शुरुआत 'रघुपति राघव राजा राम से हुई..

Address

Sitamarhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Reporter Deepu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category