17/09/2025
*सीतामढ़ी में मनाया गया श्रम कल्याण दिवस, मुख्यमंत्री ने की 5000 रुपए वार्षिक वस्त्र सहायता राशि की DBT ट्रांसफर*
माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत योग्य निबंधित निर्माण श्रमिकों को वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के तहत ₹5000 प्रति श्रमिक की राशि सीधे उनके बैंक खातों में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से आंतरित की गई| गौरतलब है कि 17 सितम्बर को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर श्रम कल्याण दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर पटना से आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। वार्षिक वस्त्र सहायता योजना से श्रमिक परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। श्रम अधीक्षक ने जानकारी दी कि सीतामढ़ी जिले में लगभग 65 हजार निबंधित श्रमिकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया गया है। अधिक से अधिक श्रमिकों को योजना का लाभ मिल सके, यह हमारी प्राथमिकता है। इसी क्रम में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रौशन कुमार सिंह ने उपस्थित श्रमिकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर जिले के सभी पंचायतों से पधारे श्रमिकों के अलावा, ओएसडी श्री राजेश भारती, सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, तथा प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, निशांत प्रेम, दिलीप कुमार शास्त्री, संतोष कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। Posted by Arshad Salim