06/08/2025
🚩 मिथिला की आस्था का गौरव — माँ जानकी धाम, पुनौराधाम (सीतामढ़ी) 🚩
आदि शक्ति माँ जानकी की पावन जन्मस्थली पुनौराधाम (सीतामढ़ी) में बनने जा रहा है एक भव्य मंदिर और आध्यात्मिक-सांस्कृतिक परिसर, जो हर मिथिलावासी का वर्षों पुराना सपना रहा है — और अब यह सपना साकार होने जा रहा है।
🙏 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की अध्यक्षता में हुई 1 जुलाई की राज्य मंत्रिमंडल बैठक में इस परियोजना के लिए ₹882.87 करोड़ की ऐतिहासिक स्वीकृति दी गई है।
📍इसके तहत कुल 50 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसकी लागत ₹165.57 करोड़ होगी।
📅 अब इस योजना का भूमि पूजन एवं कार्यारंभ 8 अगस्त को होगा — माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति में।
✨ इस भव्य योजना में क्या-क्या बन रहा है? देखें मुख्य बिंदु:
🔸 मंदिर प्रकोष्ठ का निर्माण
🔸 माँ जानकी कुंड घाट
🔸 यज्ञ मंडप एवं अनुश्रवण मंडप
🔸 तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र
🔸 यात्री अतिथि गृह
🔸 ऑडिटोरियम
🔸 मंदिर प्रवेश द्वार
🔸 पर्यटन सुविधा केंद्र
🔸 वैद पाठशाला एवं पुस्तकालय
🔸 प्रसाद भोग एवं रसोई घर
🔸 भंडारा स्थल
🔸 संग्रहालय, म्यूजियम
🔸 टेक्सटाइल छत्री
🔸 ई-कार्ट स्टेशन
🔸 यात्री केंद्रिय भवन
🔸 कैफेटेरिया व फूड कोर्ट
🔸 मंदिर रोड पक्कीकरण व चौड़ीकरण
🔸 जन सुविधाएं
🔸 महिला घाट
🔸 भजन संध्या स्थल
🌸 यह परियोजना ना सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक बनेगी, बल्कि सीतामढ़ी को एक वैश्विक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने का कार्य भी करेगी।
🙏 आइए, इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें और माँ जानकी की इस धरोहर को संजोने में गर्व के साथ सहभागी हों।