
22/06/2025
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में बनेगा अद्भुत व भव्य जानकी मंदिर, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
सीतामढ़ी :- माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम, जिसे जगत जननी मां जानकी की पावन भूमि के रूप में श्रद्धा और भक्ति से जाना जाता है, अब एक नए युग की ओर अग्रसर हो चुकी है। यहां एक अकल्पनीय, विशाल और अत्यंत भव्य मंदिर के निर्माण की योजना पर कार्य आरंभ हो चुका है, जिसका डिजाइन न केवल अति मनोहारी है, बल्कि यह पूरे बिहार के लिए धार्मिक पर्यटन और रोजगार के नए द्वार खोलेगा।
इस ऐतिहासिक योजना की घोषणा भारत सरकार के शीर्ष नेतृत्व द्वारा की गई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने स्वयं सीतामढ़ी पहुंचकर पुनौरा धाम के दर्शन किए और इस महायोजना की घोषणा कर पूरे क्षेत्र को गौरव की अनुभूति कराई। यह घोषणा न केवल धार्मिक आस्था को नई ऊर्जा देने वाली है, बल्कि इसके माध्यम से स्थानीय युवाओं को पर्यटन, निर्माण कार्य, हस्तशिल्प, गाइड सेवा, होटल व्यवसाय और अन्य रोजगार क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध होंगे।
पुनौरा धाम में बनने वाला यह मंदिर अपनी भव्यता, शास्त्रीय वास्तुकला और दिव्यता के लिए देश-दुनिया में एक मिसाल बनेगा। यह मंदिर रामायण कालीन ऐतिहासिकता, संस्कृति और जनकपुरी से जुड़े मूल्यों को जीवंत करेगा। इसका निर्माण कार्य आधुनिक तकनीक और पारंपरिक शिल्प कला के अद्भुत समन्वय से किया जाएगा।
सीतामढ़ी और शिवहर के जनमानस की ओर से भारत सरकार, विशेषकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री श्री अमित शाह के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया गया है, जिन्होंने मिथिला की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाने का संकल्प लिया है।
यह मंदिर न केवल आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि बिहार के धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्थल बनकर उभरेगा। मिथिला क्षेत्र की संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिकता को समर्पित यह प्रयास, आने वाले वर्षों में बिहार की आर्थिक और सांस्कृतिक उन्नति का आधार बनेगा।