Sita janam mandir, punaura dham

Sita janam mandir, punaura dham आप सभी को माँ सीता की पावन जन्मभूमि पर हार्दिक स्वागत हैI माँ सीता के जन्म भूमि पेज को लाइक करे l माँ सीता जन्म भूमि, पुनौरा धाम

सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में बनेगा अद्भुत व भव्य जानकी मंदिर, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावासीतामढ़ी :- माता सीता की जन...
22/06/2025

सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में बनेगा अद्भुत व भव्य जानकी मंदिर, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

सीतामढ़ी :- माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम, जिसे जगत जननी मां जानकी की पावन भूमि के रूप में श्रद्धा और भक्ति से जाना जाता है, अब एक नए युग की ओर अग्रसर हो चुकी है। यहां एक अकल्पनीय, विशाल और अत्यंत भव्य मंदिर के निर्माण की योजना पर कार्य आरंभ हो चुका है, जिसका डिजाइन न केवल अति मनोहारी है, बल्कि यह पूरे बिहार के लिए धार्मिक पर्यटन और रोजगार के नए द्वार खोलेगा।

इस ऐतिहासिक योजना की घोषणा भारत सरकार के शीर्ष नेतृत्व द्वारा की गई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने स्वयं सीतामढ़ी पहुंचकर पुनौरा धाम के दर्शन किए और इस महायोजना की घोषणा कर पूरे क्षेत्र को गौरव की अनुभूति कराई। यह घोषणा न केवल धार्मिक आस्था को नई ऊर्जा देने वाली है, बल्कि इसके माध्यम से स्थानीय युवाओं को पर्यटन, निर्माण कार्य, हस्तशिल्प, गाइड सेवा, होटल व्यवसाय और अन्य रोजगार क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध होंगे।

पुनौरा धाम में बनने वाला यह मंदिर अपनी भव्यता, शास्त्रीय वास्तुकला और दिव्यता के लिए देश-दुनिया में एक मिसाल बनेगा। यह मंदिर रामायण कालीन ऐतिहासिकता, संस्कृति और जनकपुरी से जुड़े मूल्यों को जीवंत करेगा। इसका निर्माण कार्य आधुनिक तकनीक और पारंपरिक शिल्प कला के अद्भुत समन्वय से किया जाएगा।

सीतामढ़ी और शिवहर के जनमानस की ओर से भारत सरकार, विशेषकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री श्री अमित शाह के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया गया है, जिन्होंने मिथिला की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाने का संकल्प लिया है।

यह मंदिर न केवल आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि बिहार के धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्थल बनकर उभरेगा। मिथिला क्षेत्र की संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिकता को समर्पित यह प्रयास, आने वाले वर्षों में बिहार की आर्थिक और सांस्कृतिक उन्नति का आधार बनेगा।

नवयुवक संघ पूजा समितिकृष्ण जन्मोत्सव पुनौरा धाम नगर निगम वार्ड 06
27/08/2024

नवयुवक संघ पूजा समिति
कृष्ण जन्मोत्सव
पुनौरा धाम
नगर निगम वार्ड 06

जय माँ जानकी 🌸सभी को जानकी नवमी की हार्दिक बधाई 🙏📍पुनौरा धाम में आपका स्वागत है मैंम
17/05/2024

जय माँ जानकी 🌸
सभी को जानकी नवमी की हार्दिक बधाई 🙏
📍पुनौरा धाम में आपका स्वागत है मैंम

जगत जननी माता जानकी जन्मोत्सव की उपलक्ष्य पर श्री जनकी जन्म भूमि पुनौरा धाम के प्रांगण से दिनांक 16.5.2024 रोज गुरुवार स...
13/05/2024

जगत जननी माता जानकी जन्मोत्सव की उपलक्ष्य पर श्री जनकी जन्म भूमि पुनौरा धाम के प्रांगण से दिनांक 16.5.2024 रोज गुरुवार सुबह 7:00 बजे दिव्य पंचकोशी परिक्रमा डोला निशान यात्रा निकलने जा रही है आप सभी भक्तो से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुन्य की भागी बने। जय जय माता जानकी जय पुनौरा धाम की। जय सीयाराम है

दिव्य रामकथा, पुनौराधाम 9 मई से 17 मई 2024. कथाव्यास - श्री रामभद्राचार्य जी महाराज.
21/04/2024

दिव्य रामकथा, पुनौराधाम 9 मई से 17 मई 2024. कथाव्यास - श्री रामभद्राचार्य जी महाराज.

जय श्री राम 🚩🚩♥️ जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम से अयोध्या को निकलेगी सनेश यात्रा, 101 गाड़ी से 2101 दउरा भार लेकर सैकड़ों सियार...
07/01/2024

जय श्री राम 🚩🚩
♥️ जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम से अयोध्या को निकलेगी सनेश यात्रा, 101 गाड़ी से 2101 दउरा भार लेकर सैकड़ों सियाराम भक्त करेंगे अयोध्या प्रस्थान...

#सीतामढ़ी: जगत जननी मां जानकी की जन्मभूमि पुनौराधाम से प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्याधाम तक सनेश यात्रा पुनौराधाम धाम के महंत कौशल किशोर दास के नेतृत्व में 2101 दउरा भार के साथ जाएगा। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महंत कौशल किशोर दास ने कहा मां सीता की जन्मभूमि की मिट्टी और सीता कुंड का जल के अलावे फल मिथिला के चुरा- दही, मखान प्रभु श्री राम के परिवार के लिए कपड़ा महाराज दशरथ और उनकी पत्नियों के लिए कपड़ा एवं लव कुश के लिए भी कपड़ा सीतामढ़ी से जाएगा।
सीतामढ़ी से सीता रसोई के लिए बर्तन भी जाना तय हुआ। 101 छोटी गाड़ी 5 ट्रक और एक रथ बाजा के साथ निकलेगी, यह यात्रा 13 जनवरी को सुबह 10:00 बजे नगर भ्रमण करते हुए गोपालगंज होते हुए अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अभियान समिति के सदस्य बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष भूषण दास ने प्रेस वार्ता में कहा कि विश्व हिंदू परिषद अयोध्या कार्यालय से बात हो गई है और 13 तारीख को यात्रा आरंभ होगी। जिसमें सीतामढ़ी के लगभग 500 की संख्या में सियाराम भक्त अयोध्या प्रस्थान करेंगे। अपने पाहुन के यहां घरवास की खुशी में उन्हें संदेश समर्पित करने जा रहे हैं।
आज की बैठक में संत रामबालक दास ,संत राम उदार दास, संत राम कुमार दास, संत राज नारायण दास, प्रोफेसर उमेश चंद्र झा ,श्याम नंदन प्रसाद, धीरज कुमार उर्फ धीरू,रामा शंकर शास्त्री, मनोज कुमार सिंह, श्रवण कुमार, अंशुल प्रकाश, सुशील यादव, संतोष सिंह डॉ श्वेता ,आग्नेय कुमार, सत्येंद्र चौधरी, राजन हाथी, सुधीर हाथी, सुशील कुमार सिंह, बीरेंद्र कुमार, सुधीर सिंह, नीरा गुप्ता समेत सैकड़ों सियाराम भक्तों ने भाग लिया।
🙏🌹🙏 जय जय सियाराम!🔔

❣️🫶❣️
02/01/2024

❣️🫶❣️

सीतामढ़ी : पुनौराधाम स्थित माँ जानकी मंदिर के विकास हेतु 72 करोड़ 47 लाख की राशि स्वीकृत♥️ पर्यटन विभाग,बिहार सरकार  ।।
06/09/2023

सीतामढ़ी : पुनौराधाम स्थित माँ जानकी मंदिर के विकास हेतु 72 करोड़ 47 लाख की राशि स्वीकृत♥️

पर्यटन विभाग,बिहार सरकार ।।

11/05/2023
11/05/2023
 #पुनौराधाम
04/05/2023

#पुनौराधाम

पुनौरा धाम में जगतगुरू रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा श्री राम कथा. सात दिवसीय कथा वाचन का आज पहला दिन ..
23/04/2023

पुनौरा धाम में जगतगुरू रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा श्री राम कथा. सात दिवसीय कथा वाचन का आज पहला दिन ..

Address

PUNAURA DHAM
Sitamarhi
843302

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sita janam mandir, punaura dham posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sita janam mandir, punaura dham:

Share

Our Story

JAGAT JANANI MA JANKI (SITA)JANAM BHUMI

PUNAURA DHAM

Punaura Dham, is about 5 Kms. west of Sitamarhi. Saint Pundrik's Ashram was situated here. This place having the honour of being the birth place of Hindu Goddess, Sita.