सीतामढ़ी एक्सप्रेस न्यूज

  • Home
  • India
  • Sitamarhi
  • सीतामढ़ी एक्सप्रेस न्यूज

सीतामढ़ी एक्सप्रेस न्यूज माँ जानकी की धरती सीतामढ़ी में आपका स्वागत है।
(1)

30/07/2025
30/07/2025
30/07/2025
30/07/2025

राहुल गांधी ने पुणे कोर्ट में सत्यकी सावरकर के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की

◆ जिसमें आरोप है कि सीडी की जगह खराब पेन ड्राइव दी गई और जरूरी सबूत नहीं सौंपे गए

◆ याचिका में दो अलग-अलग वंशावली दस्तावेजों पर भी सवाल उठाए गए

| Savarkar Controversy |

30/07/2025
सुरसंड प्रखण्ड के बिररख पंचायत में PHED विभाग के द्वारा कागज पर नल जल चालू है । जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट कर दिया गया। ज...
30/07/2025

सुरसंड प्रखण्ड के बिररख पंचायत में PHED विभाग के द्वारा कागज पर नल जल चालू है । जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट कर दिया गया। जबकि हकीकत में कोई वार्ड में एक भी नल जल चालू नहीं। जिला पदाधिकारी जांच का pHED के अधिकारी और संवेदक करवाई किया जाय।

भागलपुर कृषि विश्वविधालय सवौर से डा. पूजा कुमारी ने आज PHD की डिग्री विषय पौधा मे रोग निवारण हेतु (कृषि विभाग) PHD उपाधि...
30/07/2025

भागलपुर कृषि विश्वविधालय सवौर से डा. पूजा कुमारी ने आज PHD की डिग्री विषय पौधा मे रोग निवारण हेतु (कृषि विभाग) PHD उपाधि का प्रमाण पत्र बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहमद खान व् बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री विजय सिन्हा के द्वारा प्राप्त की हैं!
डा. पूजा कुमारी ग्राम इन्दरवा पोस्ट दलकावा थाना सोनबरसा जिला सीतामढ़ी की निवासी हैं
इनके पिता प्रो. ब्रहमदेव साह मुन्नीलाल कर्पूरी महाविधालय के सेवा निवृत प्राचार्य रह चुके है।
एक देहात कसबा से निकलकर PHD की डिग्री हासिल करने से उनके समाज के लोग पूजा से बहुत ही गौरवविन्त् महसूस कर रहे है।
Mk कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार, प्रो अरुण कुमार, प्रो. अशोक कुमार. प्रो. रमेश प्रसाद,प्रो. शंभु कुमार. प्रो. अजय पटेल. प्रो. गौहर सिद्दीकी , प्रो. संगीता कुमारी, प्रो. रंजु कुमारी, प्रो. रुबि कुमारी, प्रो. निधि कुमारी, प्रो. अनुराधा कुमारी इत्यादि लोगो ने बधाई दी!

29/07/2025
दुखद खबर।झारखंड के प्रसिद्ध विख्यात बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर नगरी के।देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया चौक के समीप...
29/07/2025

दुखद खबर।
झारखंड के प्रसिद्ध विख्यात बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर नगरी के।
देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया चौक के समीप एक ट्रक और बस में भीषण टक्कर कई कांवरिया की मौत मचा चीत्कार।
गाड़ी के परखच्चे उड़ गए वही घटना स्थल पर ही कई लोग हुए घायल वही कई कि हुई मौत।
आखिर देवघर नगरी में घटना कैसे घट गई। काफी दुखद घटना है।

पुलिस प्रशासन कि टीम मौके पर पहुंची हुई है।

Address

Sitamarhi
843331

Opening Hours

Monday 9am - 5pm

Telephone

+917011242078

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सीतामढ़ी एक्सप्रेस न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सीतामढ़ी एक्सप्रेस न्यूज:

Share