सीतामढ़ी की ताजा खबर निशांत के साथ

  • Home
  • India
  • Sitamarhi
  • सीतामढ़ी की ताजा खबर निशांत के साथ

सीतामढ़ी की ताजा खबर निशांत के साथ ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहिए। अधिक से अधिक पेज के पोस्ट व वीडियो को शेयर करें।

*👉ब्रेकिंग सीतामढ़ी* जिलाधिकारी रिची पांडेय ने सदर अस्पताल का किया औचक  निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान मरीजों से पूछा हाल-च...
24/09/2025

*👉ब्रेकिंग सीतामढ़ी*

जिलाधिकारी रिची पांडेय ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान मरीजों से पूछा हाल-चाल, व्यवस्था का लिया जायजा।व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने एवं मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दिए सख्त निर्देश। उन्होंने कहा कि प्रसव का औसतन 600 प्रतिमाह है, उसे 1000 तक बढ़ाने के लिए स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय रुप करें पहल। वही दलालों पर भी अस्पताल अधिकारी करें कारवाई।

@8888 आप सभी का सहयोग इसी तरह बना रहे, यह देखकर बहुत अच्छा लगता है।8888
23/09/2025

@8888
आप सभी का सहयोग इसी तरह बना रहे, यह देखकर बहुत अच्छा लगता है।8888

23/09/2025

#ब्रेकिंग_न्यूज़ #सीतामढ़ी :- जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकी ग्राम में बंधन बैंक के कर्मचारी युवक को अपराधियों ने मारी गोली । गोली से जख्मी युवक का नाम श्रवण कुमार बताया जा रहा है। फिलहाल गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है,,,,

23/09/2025

ग़म्हरिया पूजा समिति पूजा

कलश यात्रा व मां शैलपुत्री के आराधना के साथ नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र प्रारंभ।-------------------------------------------...
22/09/2025

कलश यात्रा व मां शैलपुत्री के आराधना के साथ नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र प्रारंभ।
-------------------------------------------------------------------
बैरगनिया। शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माता दुर्गा की आराधना के लिए आयोजित नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र का प्रारम्भ सोमवार को कलश यात्रा इसकी स्थापना व मां शैलपुत्री की पूजा के साथ प्रारंभ हो गया। रविवार को पितृपक्ष के समापन के साथ ही सोमवार को शारदीय नवरात्र में गांव सहित शहर के विभिन्न भागों का माहौल भक्तिमय हो गया। चारों तरफ दुर्गा सप्तशती से मंत्रोचारण के साथ ही गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई तथा बागमती व लाल बकेया नदी से विधिवत जल भरकर कलश पूजन के साथ इसे विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में स्थापित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न पूजा समितियों के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सदस्यों द्वारा कलश यात्रा कि नेतृत्व कर नदियों से जल भरकर पूजा पंडालों तक लाया गया। स्थानीय मुसाचक पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व आयोजित दूर्गापूजा के लिए सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में कोषाध्यक्ष पप्पू प्रसाद तथा सचिव चंद्र किशोर पटेल के देख देख में कलश यात्रा भव्य रुप से 1008 कन्याओं के साथ गांव स्थित महारानी स्थान पूजा पंडाल से संचालित होकर बागमती नदी तक पहूंची जहां विधि विधान के साथ कलश भर लाई गई। अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दूर्गा की पूजा विधिवत व भव्य रूप में किया जा रहा है। इस पूजा के माध्यम से हमलोग अपने गांव, समाज, पंचायत सहित सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की कामना करते हैं।

यह लड़का कल सुबह 6 बजे. से लापता हो गया है कृपा किसी भी भाई बहन को दिखे तो इस नंबर पर कॉल करें 7033937179नाम_रौशन कुमार ...
22/09/2025

यह लड़का कल सुबह 6 बजे. से लापता हो गया है कृपा किसी भी भाई बहन को दिखे तो इस नंबर पर कॉल करें 7033937179
नाम_रौशन कुमार
पिता-चंद्रगुप्त साह
दादा_रामेश्वर साह
ग्राम_रामनगरा सोनार टोला
थाना _सुप्पी
जिला_सीतामढ़ी,बिहार

22/09/2025

मनियारी बाजार पर है। किनका बच्चा है। उन तक पहुंचाने के लिए वीडियो को शेयर करें

नव दुर्गा पूजा समिति रमनगरा, कलश शोभा यात्रा एवं पूजा अर्चना🚩            See more
22/09/2025

नव दुर्गा पूजा समिति रमनगरा, कलश शोभा यात्रा एवं पूजा अर्चना🚩

See more

पटना उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश (मनोनीत) न्यायमूर्ति श्री पवनकुमार भीमप्पा बजंथरी जी के शपथ ग्रहण समारोह मे...
21/09/2025

पटना उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश (मनोनीत) न्यायमूर्ति श्री पवनकुमार भीमप्पा बजंथरी जी के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बैरगनिया।नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने एक पिकअप सहित 26 पोका में लदे 334 किलों गांजा को जप्त किया है जबकि चालक फरार हो...
21/09/2025

बैरगनिया।नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने एक पिकअप सहित 26 पोका में लदे 334 किलों गांजा को जप्त किया है जबकि चालक फरार हो गया है।पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी राजू कार्की ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस चौकी रामपुर खाप के सहायक निरीक्षक आमोद साफी के नेतृत्व में गश्ती टोली इशनाथ नगरपालिका -8 मोतीपुर सड़क खण्ड में पहुँचे तो देखा कि जटहरा की तरफ प्रदेश 3-01-022 च-1861 नम्बर की पिकअप जा रही है,पुलिस पहुँची तबतक चालक फरार हो गया।वाहन की चेक जांच करने पर 26 पोका गांजा सहित पिकअप को जप्त किया गया है।श्री कार्की ने बताया कि उक्त गांजा की तौल कराई गई तो वजन 334 किलों पाया गया है।उन्होंने बताया कि वाहन के नम्बर के आधार पर वाहन मालिक,कारोबारी,चालक व इस धंधे से जुड़े लोगों की खोज तलाश शुरू कर दी गयी है।मालूम हो कि नेपाल में जेन जी के आंदोलन के बाद पुलिस के मनोबल में कमी का फायदा उठाकर तस्कर रामपुर खाप,मठिया,लतमरी,महुलिया सहित के विभिन्न स्थान जो भारतीय क्षेत्र से जुड़ी बॉर्डर है होकर इन नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे है।चर्चा यह भी है कि मकवानपुर क्षेत्र से पिकअप द्वारा विभिन्न किस्म की सब्जी भारतीय क्षेत्र में लाई जा रही है ऐसे वाहनों की चेक जांच भी आवश्यक है चूंकि उक्त क्षेत्र से ही गांजा की बड़ी मात्रा सीमावर्ती क्षेत्र में लाकर उसे भारतीय बाजार तक पहुँचाने का धंधा फलफूल रहा है।डीएसपी श्री कार्की ने पुलिस को निर्देश दिया है कि संदेह होते ही वाहनों की सघन जांच करे ताकि ऐसे अबैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।फोटो-नेपाल में जब्त गांजा

बैरगनिया।नया राशन कार्ड बनवाने व कार्ड में वंचितों का नाम जोड़वाने के लिए कैम्प लग रहा है,इसका समुचित लाभ उठाइए।ऐसा नहीं ...
21/09/2025

बैरगनिया।नया राशन कार्ड बनवाने व कार्ड में वंचितों का नाम जोड़वाने के लिए कैम्प लग रहा है,इसका समुचित लाभ उठाइए।ऐसा नहीं है कि सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र का ही होगा,शहरी क्षेत्र के पात्र वंचित परिवार आवेदन कर सकते है।

Address

Sitamarhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सीतामढ़ी की ताजा खबर निशांत के साथ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category