21/09/2025
बैरगनिया।नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने एक पिकअप सहित 26 पोका में लदे 334 किलों गांजा को जप्त किया है जबकि चालक फरार हो गया है।पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी राजू कार्की ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस चौकी रामपुर खाप के सहायक निरीक्षक आमोद साफी के नेतृत्व में गश्ती टोली इशनाथ नगरपालिका -8 मोतीपुर सड़क खण्ड में पहुँचे तो देखा कि जटहरा की तरफ प्रदेश 3-01-022 च-1861 नम्बर की पिकअप जा रही है,पुलिस पहुँची तबतक चालक फरार हो गया।वाहन की चेक जांच करने पर 26 पोका गांजा सहित पिकअप को जप्त किया गया है।श्री कार्की ने बताया कि उक्त गांजा की तौल कराई गई तो वजन 334 किलों पाया गया है।उन्होंने बताया कि वाहन के नम्बर के आधार पर वाहन मालिक,कारोबारी,चालक व इस धंधे से जुड़े लोगों की खोज तलाश शुरू कर दी गयी है।मालूम हो कि नेपाल में जेन जी के आंदोलन के बाद पुलिस के मनोबल में कमी का फायदा उठाकर तस्कर रामपुर खाप,मठिया,लतमरी,महुलिया सहित के विभिन्न स्थान जो भारतीय क्षेत्र से जुड़ी बॉर्डर है होकर इन नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे है।चर्चा यह भी है कि मकवानपुर क्षेत्र से पिकअप द्वारा विभिन्न किस्म की सब्जी भारतीय क्षेत्र में लाई जा रही है ऐसे वाहनों की चेक जांच भी आवश्यक है चूंकि उक्त क्षेत्र से ही गांजा की बड़ी मात्रा सीमावर्ती क्षेत्र में लाकर उसे भारतीय बाजार तक पहुँचाने का धंधा फलफूल रहा है।डीएसपी श्री कार्की ने पुलिस को निर्देश दिया है कि संदेह होते ही वाहनों की सघन जांच करे ताकि ऐसे अबैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।फोटो-नेपाल में जब्त गांजा