सीतामढ़ी की ताजा खबर निशांत के साथ

  • Home
  • India
  • Sitamarhi
  • सीतामढ़ी की ताजा खबर निशांत के साथ

सीतामढ़ी की ताजा खबर निशांत के साथ ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहिए। अधिक से अधिक पेज के पोस्ट व वीडियो को शेयर करें।

हमार नाम बा कन्हैया फिल्म के प्रमोशन करने पहुंचे भोजपुरी के सिने स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ
07/07/2025

हमार नाम बा कन्हैया फिल्म के प्रमोशन करने पहुंचे भोजपुरी के सिने स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ

BIG BREAKING - चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज में हुए शामिल, प्रशांत किशोर ने किया स्वागत और बोले - बिहार में व्यवस...
07/07/2025

BIG BREAKING - चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज में हुए शामिल, प्रशांत किशोर ने किया स्वागत और बोले - बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की चाहत रखने वाले सभी लोगों को साथ आना चाहिए

07/07/2025

रीगा विधानसभा से एनडीए के प्रत्याशी कौन होंगे
1 Motilal Prasad
2 Rakesh Jha
3 Ashutosh Shankar Singh

थाना क्षेत्र के रमनगरा  बरहरवा अख्ता गोपालपुर ससौला सुनौल आदि गांव में इमाम हुसैन के शहादत को याद करते हुए ताजिया जुलूस ...
07/07/2025

थाना क्षेत्र के रमनगरा बरहरवा अख्ता गोपालपुर ससौला सुनौल आदि गांव में इमाम हुसैन के शहादत को याद करते हुए ताजिया जुलूस निकला गया।
कर्बला की ऐतिहासिक घटना को याद करते हुए अशोक असलम ने बताया कि यजीद अपनी हुकूमत में कई गलत प्रथाओं को मान्यता देना चाहता था। इमाम हुसैन ने इन प्रथाओं का विरोध किया।
यजीद ने इमाम हुसैन को कूफा शहर बुलाया। रास्ते में कर्बला के मैदान में यजीद की फौज ने उन्हें रोक लिया। फौज ने नहर-ए-फरात पर कब्जा कर पानी बंद कर दिया।
कर्बला के मैदान में हुई जंग में इमाम हुसैन और उनके 72 साथी शहीद हो गए। इमाम हुसैन की शहादत ने इंसानियत और मानवता के मूल्यों की रक्षा की। इसी के याद में मोहर्रम पर्व मनाया जाता है।

सुप्पी। थाना क्षेत्र के मनियारी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर पांच निवासी 40 वर्षीय नरेश शाह का मौत  बिजली से चलने वाले मोटर...
07/07/2025

सुप्पी। थाना क्षेत्र के मनियारी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर पांच निवासी 40 वर्षीय नरेश शाह का मौत बिजली से चलने वाले मोटर के प्रवाहित तार के चपेट में आने से हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार अपने खेत में पटवन करने नरेश घर से निकला था । जिसके बाद वह विद्युत मोटर के बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के जानकारी मिलते ही परिजन व अन्य लोगों द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर शव को खेत से घर लाया गया। उसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ उमर पड़ी। स्थानीय प्रमुख प्रतिनिधि नागेंद्र राय मुखिया किस्मत देवी पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विनय पासवान समेत अन्य लोगों ने दुख जताया है।

06/07/2025

सुप्पी।प्रखंड क्षेत्र के ढेंग गांव में मोटर से पानी पटाने के दौरान करेंट लगने से 40 वर्षीय युवक की मौत।

कल सुप्पी प्रखंड के हरपुर पिपरा में डॉ  प्रदीप जायसवाल द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप सह दवा वितरण  का आयोजन किया गया है। आ...
05/07/2025

कल सुप्पी प्रखंड के हरपुर पिपरा में डॉ प्रदीप जायसवाल द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप सह दवा वितरण का आयोजन किया गया है। आप सब अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर लाभ उठाए। DrPradeep Kumar Jaiswal

बैरगनिया।एसएसबी डी समवाय 20 वी बटालियन के जवानों ने बैरगनिया रेलवे स्टेशन रोड से एक नेपाली युवक को गिरफ्तार कर उसके बैग ...
04/07/2025

बैरगनिया।एसएसबी डी समवाय 20 वी बटालियन के जवानों ने बैरगनिया रेलवे स्टेशन रोड से एक नेपाली युवक को गिरफ्तार कर उसके बैग से 18.67 ग्राम ब्राउन सुगर व नशीली दवाइयां बरामद कर थाना को सुपुर्द किया है।प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट आलोक कुमार के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आलोक में बैरगनिया रेलवे स्टेशन रोड में एक एक संदिग्ध युवक को पकड़कर उसके बैग की तलाशी ली उसी क्रम में एक युवक के बैग से 18.67 ग्राम ब्राउन सुगर,ऑनेरेक्स कफ सिर्फ 100 एमएल के 4 शीशी, नाइट्रावेट 10 एमजी टैबलेट 8 पीस बरामद किया।पकड़े गए युवक की पहचान नेपाल के रौतहट जिले के निवासी झगरू मेहरा के 18 बर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गई है।एसएसबी के श्री कुमार ने बताया कि जप्ती सूची के साथ विवेक को थाना को सुपुर्द कर दिया गया है फलतः पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है तथा शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजने वाले है।उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक नशे में होने के कारण नशीली पदार्थ के बारे में कुछ भी नहीं बताया है,इस प्रकरण की सूचना पर कमांडेंट गिरीशचन्द्र पांडेय भी पहुँचकर मामले की समीक्षा कर अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।फोटो-ब्राउन सुगर के साथ पकड़े गए नेपाली युवक।

नेपाल के रौतहट जिला के पूर्व अनुसन्धान कर्मचारी जितेन्द्र राउत को नेपाली सशस्त्र पुलिस ने गौर भन्सार गेट पर बैरगनिया से ...
03/07/2025

नेपाल के रौतहट जिला के पूर्व अनुसन्धान कर्मचारी जितेन्द्र राउत को नेपाली सशस्त्र पुलिस ने गौर भन्सार गेट पर बैरगनिया से बाइक आते समय मे हेल्मेट के अन्दर से 2 लाख 50 हजार नेपाली रुपैया के साथ गिरफ्तार किया है। राउत को आवश्यक कारवाई के लिए गौर भन्सार को बाइक के साथ सौप दिया गया है ।

बैरगनिया।मुहर्रम पर्व को लेकर थाना प्रांगण में वुधवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ सुनील कुमार गौड़ की अध्यक्षता में  हुई...
03/07/2025

बैरगनिया।मुहर्रम पर्व को लेकर थाना प्रांगण में वुधवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ सुनील कुमार गौड़ की अध्यक्षता में हुई जिसमें पर्व को शांति सौहार्दपूर्ण माहौल के साथ आपसी भाईचारे के बीच मनाने का निर्णय लिया गया है।बैठक को नप के पूर्व अध्यक्ष म.बशीर अंसारी,उमेश चन्द्र जायसवाल,कामनी पटेल,तनवीर अली खां, रेजा अहमद खां,संजय कुमार सिंह,रेयाज अहमद खान,फारूक अहमद खां,संतोष कुमार पासवान,दामोदर गाड़िया,इकवाल अहमद खां,एखलाक खान,बद्री सिंह यादव सहित अन्य ने संबोधित कर मुहर्रम पर्व को शांति पूर्ण ढंग से मनाने के मूल उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।मौके पर बीडीओ सुनील कुमार गौड़,सीओ रंजीत कुमार,थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक,अनि कविता कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।बीडीओ श्री गौड़ ने उपस्थित जनप्रतिनिधि,प्रबुद्ध नागरिक,समिति सदस्य को मतदाता सूची पुनरीक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बीएलओ हर घर जाकर फॉर्म देगा जिसे प्रमाण के साथ पुनः बीएलओ के पास ही जमा करना होगा अन्यथा मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपित कर दिया जाएगा।सीओ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही बैठक सम्पन्न हो गयी।

03/07/2025

5 हजार रुपए है तब कलम से इंक निकलेगा और कलम चलेगा। भ्रष्टाचार को लेकर डॉक्टर प्रदीप जायसवाल ने सुनाई बुजुर्ग पर बीती आप बीती

एसएसबी जवानों ने बाइक सहित 420 बोतल शराब किया  जप्त, तस्कर हुआ फरार।----------------------------------------------------...
03/07/2025

एसएसबी जवानों ने बाइक सहित 420 बोतल शराब किया जप्त, तस्कर हुआ फरार।
-----------------------------------------------------------------
बैरगनिया। इंडो नेपाल बार्डर पर तैनात एसएसबी डी समवाय 20 वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार को भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करते हुए एक बाइक सहित 420 बोतल नेपाली रोलेक्स शराब जप्त कर स्थानीय थाने में सुपूर्द कर दिया है, जबकि तस्कर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा। नवपदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि एसएसबी 20 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट आलोक कुमार द्वारा दिए गए लिखित आवेदन में कहा गया है कि भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 344/2 के समीप एसएसबी जवानों ने चेकिंग दौरान एक बाइक सवार को भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा, परंतु एसएसबी जवानों को देखकर तस्कर बाइक छोड़कर भागने लगे। जवानों ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन तस्कर नेपाल क्षेत्र में प्रवेश कर भाग निकले। बाइक (बीआर 06 2412) की तलाशी लेने कर उसपर दो जुट के बोरे में बांध कर रखा गया 420 बोतल नेपाली रोलेक्स शराब बरामद किया गया। बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत बाइक व शराब को जप्त करते हुए अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Address

Sitamarhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सीतामढ़ी की ताजा खबर निशांत के साथ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category