Sujit Kumar Raut -चायवादी

Sujit Kumar Raut -चायवादी राष्ट्रवादी,चायवादी,प्रकृतिप्रेमी,घुम्मकड़,साहित्यप्रेमी, नई-नई अनुभवों को सिखने की बेचैनी..वाला प्राणी🙏❤

देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी संसद की सुरक्षा आज से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) करेगी। अभी तक केंद्रीय रिजर्व पुल...
20/05/2024

देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी संसद की सुरक्षा आज से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) करेगी। अभी तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान संसद की सुरक्षा में लगे हुए थे। सीआरपीएफ के 1400 जवान इस सुरक्षा में तैनात थे। इनकी जगह लेने वाली सीआईएसएफ की टीम में कुल 3317 से अधिक जवान इसकी सुरक्षा करेंगे। CISF की पूरी टीम आंतकवाद रोधी समेत सभी सुरक्षा का काम देखेगी।

जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ के जवान नए और पुराने संसद भवन के अलावा पूरे परिसर की सुरक्षा करेंगे। सीआईएसएफ ने 20 मई को सुबह 6 बजे अपना कार्यभार सीआरपीएफ से लिया है। जिसके बाद टीम सुरक्षा का पूरा प्रभार संभालेगी। गौरतलब है कि पिछले साल 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। उस दिन संसद शीत सत्र के शून्यकाल में दो लोग लोकसभा के दर्शक दीर्घा में कूद गए थे। उस दौरान संसद की सुरक्षा सीआरपीएस देख रही थी।

इरान के राष्ट्रपति के निधन पर पीएम मोदी का ब्यान आया सामने... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रईसी की मौत पर कहा कि वे ईरान...
20/05/2024

इरान के राष्ट्रपति के निधन पर पीएम मोदी का ब्यान आया सामने...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रईसी की मौत पर कहा कि वे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन से 'दुखी और स्तब्ध' हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।'

06/05/2024

Welcome to My New page 🙏👍

Address

Sitamarhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sujit Kumar Raut -चायवादी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sujit Kumar Raut -चायवादी:

Share