
20/05/2024
देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी संसद की सुरक्षा आज से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) करेगी। अभी तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान संसद की सुरक्षा में लगे हुए थे। सीआरपीएफ के 1400 जवान इस सुरक्षा में तैनात थे। इनकी जगह लेने वाली सीआईएसएफ की टीम में कुल 3317 से अधिक जवान इसकी सुरक्षा करेंगे। CISF की पूरी टीम आंतकवाद रोधी समेत सभी सुरक्षा का काम देखेगी।
जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ के जवान नए और पुराने संसद भवन के अलावा पूरे परिसर की सुरक्षा करेंगे। सीआईएसएफ ने 20 मई को सुबह 6 बजे अपना कार्यभार सीआरपीएफ से लिया है। जिसके बाद टीम सुरक्षा का पूरा प्रभार संभालेगी। गौरतलब है कि पिछले साल 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। उस दिन संसद शीत सत्र के शून्यकाल में दो लोग लोकसभा के दर्शक दीर्घा में कूद गए थे। उस दौरान संसद की सुरक्षा सीआरपीएस देख रही थी।