Chulbul Pathak

Chulbul Pathak युवा समाज सेवी

आज बिहार विधानसभा में एक शेर ने ललकारा है,शेर का नाम है विधायक राजू तिवारी 🔥आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों पर...
05/12/2025

आज बिहार विधानसभा में एक शेर ने ललकारा है,
शेर का नाम है विधायक राजू तिवारी 🔥

आईएएस संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों पर की गई अभद्र टिप्पणी का मुद्दा उठाते हुए विधायक राजू तिवारी ने कहा -

मैं ब्राह्मण विरादरी से आता हूं,

एक वरिष्ठ आईएएस संतोष वर्मा ने हमारे समाज के बेटी के बारे में जो बोला गंदी बात बोला है वो दुर्भाग्यपूर्ण है।

किसी के भी जाति के बहन बेटी के बारे में
टिप्पणी करने का अधिकार किसी को भी नहीं है,
देश का कानून संविधान से चलता है

सदन के सभी विधायकों से आग्रह करते हुए विधायक राजू तिवारी ने कहा ऐसे IAS अधिकारी को कठोरतम सजा मिले !

ताकि कोई भी जाति का लोग हो
किसी भी समाज पर बोलने का दुस्साहस न करें।

02/12/2025

19 वर्षीय युवा वैदिक साधक देवव्रत महेश रेखे जी ने अद्भुत स्मरण शक्ति और अनुशासन के साथ शुक्ल यजुर्वेद की माध्यन्दिन शाखा के 2000 मंत्रों वाले 'दण्डकर्म पारायणम्' को 50 दिनों तक बिना किसी अवरोध के पूर्ण कर जो उपलब्धि हासिल की है, वह संपूर्ण आध्यात्मिक जगत के लिए प्रेरणास्रोत है।

पावन काशी की दिव्य धरा पर सम्पन्न यह अनुष्ठान प्राचीन वैदिक परंपरा की उज्ज्वल विरासत को पुनः जीवंत करता है। उनके आचार्यों, परिजनों और सहयोगी संस्थाओं के समर्पण को हार्दिक अभिनंदन।

देवव्रत जी, आपकी यह साधना और सिद्धि नई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का उजास बने, ऐसी कामना करती हूं।

 ं_हनुमंते_नमः
02/12/2025

ं_हनुमंते_नमः

ये धर्मध्वजा केवल एक ध्वजा नहीं, ये भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है।
25/11/2025

ये धर्मध्वजा केवल एक ध्वजा नहीं, ये भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है।

24/11/2025
17/11/2025

नीतीश कुमार इस्तीफ़ा देने और राज्यपाल को अपने फिर से शपथ लेने की सूचना देने जा रहे है।

जितने साल लोग राजनीति में आकर ख़ुद को बड़ा मानने लगते है उतनी बार ( दसवी) CM पद की नीतीश शपथ लेंगे।

NDA की सुनामी के बीच नीतीश कुमार ने पिछले एक दशक में बढ़िया नेविगेट किया है और उसी का डिविडेंड उन्हें मिल भी रहा है।

Happy Birthday betu     🎂🎂
08/11/2025

Happy Birthday betu 🎂🎂

बेटा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें ❤️🎂
08/11/2025

बेटा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें ❤️🎂

Address

Sitamarhi
843302

Telephone

+919708888996

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chulbul Pathak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chulbul Pathak:

Share