Press Club Sitamarhi

Press Club Sitamarhi Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Press Club Sitamarhi, Media/News Company, Near Rajendra Bhawan, Main Road, Sitamarhi.

स्व. रीगावाल जी की 31वीं पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब सभागार में आयोजित समारोह की खबर आज के प्रमुख अखबारों में..
23/06/2025

स्व. रीगावाल जी की 31वीं पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब सभागार में आयोजित समारोह की खबर आज के प्रमुख अखबारों में..

प्रेस क्लब सीतामढ़ी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में संस्थापन सदस्य श्री नरेंद्र कुमार, श्री श्याम किशोर सिंह, श्री राजीव...
09/09/2024

प्रेस क्लब सीतामढ़ी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में संस्थापन सदस्य श्री नरेंद्र कुमार, श्री श्याम किशोर सिंह, श्री राजीव कुमार, श्री रवि भूषण सिन्हा, श्री उमेश चंद्र झा, निर्वचन संपन्न कराने को लेकर श्री नागेन्द्र प्रसाद सिंह, श्री शव कुमार, श्री राजेश खन्ना को डीएम रिची पांडेय और एसपी मनोज कुमार तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया....

प्रेस क्लब, सीतामढ़ी के सत्र 2024 - 2027 के कार्य समिति के अध्यक्ष राकेश रंजन "पंकज",  सचिव आदित्यानंद आर्य "गौरव श्रीवा...
08/09/2024

प्रेस क्लब, सीतामढ़ी के सत्र 2024 - 2027 के कार्य समिति के अध्यक्ष राकेश रंजन "पंकज", सचिव आदित्यानंद आर्य "गौरव श्रीवास्तव", कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, सदस्य कार्यसमिति क्रमशः अवध बिहारी उपाध्याय, फणींद्र कुमार झा, दयाशंकर और उमाशंकर कुमार को निर्वाचन पत्र देते डीएम रिची पांडेय, एसपी मनोज कुमार तिवारी...

प्रेस क्लब, सीतामढ़ी के शपथ सह सम्मान समारोह की आयोजित खबर का विभिन्न अखबारों में प्रकाशन...
08/09/2024

प्रेस क्लब, सीतामढ़ी के शपथ सह सम्मान समारोह की आयोजित खबर का विभिन्न अखबारों में प्रकाशन...

06/09/2024
दैनिक आज अखबार के ब्यूरो प्रमुख रहे वरिष्ठ पत्रकार स्व. प्रो. जितेंद्र झा जी की पांचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि ...
30/08/2024

दैनिक आज अखबार के ब्यूरो प्रमुख रहे वरिष्ठ पत्रकार स्व. प्रो. जितेंद्र झा जी की पांचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशन

पत्रांक- प्रे०क०सी०/सूचना- 02/ 2024                प्रेस क्लब, सीतामढ़ीज्ञापांक : प्रे०क०सी०/04                 दिनांक: ...
19/08/2024

पत्रांक- प्रे०क०सी०/सूचना- 02/ 2024
प्रेस क्लब, सीतामढ़ी

ज्ञापांक : प्रे०क०सी०/04
दिनांक: 19.08.2024

प्रेषक,
सचिव
प्रेस क्लब, सीतामढ़ी

सेवा में,
प्रेस क्लब, सीतामढ़ी सभी सम्मानित सदस्यगण, एवं जिला के पत्रकारगण

विषय : जिले के दिवंगत पत्रकारों की पुनायतिथि आयोजन एवं उनसे संबंधित जानकारी इक्कठा करने में सहयोग करने के संबंध में

महाशय,
जैसा की आप सभी लोग जानते है की जिले में पत्रकारिता को एक स्तंभ के रूप में खड़ा करने में जिले के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अपना अपना योगदान दिया है। इसमें कई अभी मौजूद है तो कईयों का स्वर्णवास हो गया है। कई दिवंगत पत्रकारों के बारे में वर्तमान में पत्रकारिता कर रहे कई साथियों को जानकारी तक नहीं, जो की होनी चाहिए। क्युकी भूत के बिना वर्तमान व सुदृढ़ और सशक्त भविष्य की कल्पना नही की जा सकती है।

इसके लिए दिवंगत पत्रकारों और उनसे संबंधित पत्रकारिता के इतिहास को संजोना और दिवंगत पत्रकारों के योगदान को मान्यता देना महत्वपूर्ण है, ताकि उनके किए गए प्रयासों से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके। जिले में पत्रकारिता को एक मजबूत स्तंभ बनाने में वरिष्ठ पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कुछ वरिष्ठ पत्रकार आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके कार्य और विचारों का प्रभाव आज भी महसूस किया जा सकता है।

प्रेस क्लब द्वारा दिवंगत पत्रकारों की स्मृति और उनके योगदान को संजोने की पहल करने जा रहा है। इसके तहत उनके पुण्यतिथि पर समारोह और परिचर्चाएं आयोजित की जाएंगी, जो उनके व्यक्तित्व और पत्रकारिता के प्रभाव पर प्रकाश डालेंगी। यह आयोजन वर्तमान पत्रकारों और आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्त्रोत होगा, और पत्रकारिता की सही दिशा को स्थापित करने में मदद करेगा और पत्रकारिता की उच्च मानक को बनाए रखने में सहायक होगा।

अबतक जिले के दिवंगत पत्रकारों में कई लोगो के नाम और उनकी पुण्यतिथि की जानकारी है। तो वही कई ऐसे दिवंगत पत्रकार है, जिनके संबंध में जानकारी नहीं है। अगर सभी लोग अपना अपना सहयोग दे तो वैसे सभी दिवंगत पत्रकारों की जानकारी इक्कठा किया जा सकता है। साथ ही उनसे संबंधित जानकारी और उनकी तस्वीर भी मिल सकती है।

अबतक उपलब्ध हो सके दिवंगत पत्रकारों के नाम और पुण्यतिथी से संबंधित जानकारी कुछ इस प्रकार है:

- स्व० अजय विद्रोही [] (29.09.2016)
- स्व० अरुण कुमार श्रीवास्तव [] (09.08.1994)
- स्व० सत्येंद्र प्रसाद सिंह [आकाशवाणी] (20.07.2015)
- स्व० योगेंद्र रीगावल [हिंदुस्तान] (22.06.1994)
- स्व० निर्मल कुमार गोयनका [] (09.04.2007)
- स्व० रामानंद ठाकुर [आर्यावर्त] (25.03.1989)
- स्व० के.के. सर्राफ [पीटीआई] (31.03.2011)
- स्व० आर पी शर्मा [इंडियन नेशन]
- स्व० शेखर कुमार शर्मा [नव निर्माण]
- प्रो. विनोद कुमार [प्रातः कमल]
- प्रतिभा देवी [आर्यावर्त]
- स्व० पशुपति नाथ शर्मा [जान शक्ति]
- स्व० प्रो. जीतेंद्र कुमार झा [आज]
- स्व० वीरेंद्र प्रसाद
अतः आप सभी पत्रकार बंधुओ से अनुरोध है की इस संबंध में किसी भी दिवंगत पत्रकार या उनसे संबंधित जानकारी (पुण्यतिथि, कार्यक्षेत्र, कार्य अनुभव समेत अन्य जानकारी) हो उसे उपलब्ध कराने में अपना सहयोग प्रदान करे। और इस संबंध में जानकारी Email: [email protected] या कार्यसमिति के सातों में से किसी सदस्य को उपलब्ध कराने की कृपा करें।

प्रतिलिपि : अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारणी सदस्यगण के सूचनार्थ और सहयोग करने हेतु ध्यानार्थ

विश्वासभाजक
आदित्यानंद आर्य "गौरव"
सचिव
प्रेस क्लब, सीतामढ़ी
9431890009
9470668777
[email protected]

दिनांक 11.08.2024 को प्रेस क्लब में आयोजित आमसभा की बैठक के बाद ली गई तस्वीरें..
12/08/2024

दिनांक 11.08.2024 को प्रेस क्लब में आयोजित आमसभा की बैठक के बाद ली गई तस्वीरें..

प्रेस क्लब में आयोजित बैठक के बाद एक यादगार तस्वीर में अध्यक्ष राकेश रंजन, सचिव आदित्यानंद आर्य, राजीव कुमार, भरत चौबे, ...
11/08/2024

प्रेस क्लब में आयोजित बैठक के बाद एक यादगार तस्वीर में अध्यक्ष राकेश रंजन, सचिव आदित्यानंद आर्य, राजीव कुमार, भरत चौबे, अविनाश कुमार और गौतम दूबे...

प्रेस क्लब सीतामढ़ी के कार्य समिति की नई टीम
02/08/2024

प्रेस क्लब सीतामढ़ी के कार्य समिति की नई टीम

चुनाव के बाद की कुछ तस्वीरे
02/08/2024

चुनाव के बाद की कुछ तस्वीरे

प्रेस क्लब सीतामढ़ी के सत्र 2024-2027 के नए कमिटी का चुनाव 31.07.2024 को संपन्न हुआ, जहां एक कर पुनः अध्यक्ष के रूप में ...
02/08/2024

प्रेस क्लब सीतामढ़ी के सत्र 2024-2027 के नए कमिटी का चुनाव 31.07.2024 को संपन्न हुआ, जहां एक कर पुनः अध्यक्ष के रूप में राकेश रंजन, सचिव के रूप से आदित्यानंद आर्य, कोषाध्यक्ष के रूप में दीपक कुमार व कार्यकारणी सदस्यों के रूप में क्रमशः अवध बिहारी उपाध्याय, फणींद्र कुमार झा, दयाशंकर और उमाशंकर विजयी हुए...

Address

Near Rajendra Bhawan, Main Road
Sitamarhi
843302

Telephone

+919431890009

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Press Club Sitamarhi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Press Club Sitamarhi:

Share