The Live Post

The Live Post The Live Post: निष्पक्ष और प्रामाणिक खबरें अपने दर्शकों के लिए जुटाने में लगी रहती है.

08/07/2025

सीतामढ़ी के सोनबरसा में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 के नेतृत्व में फ्लैग मार्च, पंचायत उपचुनाव को लेकर बढ़ी चौकसी

सीतामढ़ी: भटकी 3 नाबालिग बच्चियों को सोनबरसा पुलिस ने परिजनों से मिलाया, मानवता और तत्परता की मिसालमंगलवार 8 जुलाई 2025 ...
08/07/2025

सीतामढ़ी: भटकी 3 नाबालिग बच्चियों को सोनबरसा पुलिस ने परिजनों से मिलाया, मानवता और तत्परता की मिसाल

मंगलवार 8 जुलाई 2025 को सुप्पी थाना क्षेत्र की तीन नाबालिग बच्चियां रास्ता भटककर सोनबरसा पहुंच गईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर सोनबरसा पुलिस ने तुरंत पहल करते हुए बच्चियों से पूछताछ की और सुप्पी थाना के सहयोग से उनके परिजनों का पता लगाकर सकुशल सुपुर्दगी की। परिजनों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया।
Sitamarhi Police

08/07/2025

Sitamarhi:मोहर्रम का जुलूस देखने निकले युवक की 3 दिन बाद पड़ोसी जिले मधुबनी में मिली शव

परिहार प्रखंड के परसंडी से निकला था युवक....

08/07/2025

सीतामढ़ी में महिला सुरक्षा -ट्रेड यूनियन की हड़ताल के समर्थन और वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के विरोध के मु/द्दे पर निकला महागठबंधन का मसाल जुलूस

08/07/2025

Bihar- रशियन को गांव लाकर भाई ने रचाई शादी, बहन ने भाभी को लेकर बहुत कुछ बोला....

#रशियन

08/07/2025

सीतामढ़ी जमीन सर्वे के विवाद में चाचा ने धारदार हथियार से भतीजे की ली जान see more

सीतामढ़ी जिले के चोरौत प्रखंड के मोतिम राईन की चाकू गोद कर हत्या कर दी है। जमीन के विवाद में मोतिम राईन के चाचा और उसके परिवार वालों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

💔 मृतक की पत्नी सहीदा खातुन का रो-रो कर बुरा हाल

🕵️‍♀️ SFL टीम कर रही जांच

#सीतामढ़ी

सीतामढ़ी पंचायत उपचुनाव 2025 को लेकर अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग, शांतिपूर्ण मतदान पर विशेष जोरसोनबरसा, 08 जुलाई 2025...
08/07/2025

सीतामढ़ी पंचायत उपचुनाव 2025 को लेकर अधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग, शांतिपूर्ण मतदान पर विशेष जोर

सोनबरसा, 08 जुलाई 2025: पंचायत उपचुनाव 2025 के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर आज सोनबरसा स्थित श्री नंदीपत जीतु उच्च विद्यालय में एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया। इस ब्रीफिंग की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी, सोनबरसा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 आशीष आनंद ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी, पीठासीन अधिकारी, पेट्रोलिंग दल, मतदान ड्यूटी में प्रतिनियुक्त कर्मी एवं दंडाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान मतदान केंद्रों की सुरक्षा, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, कुशल प्रबंधन एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

परिहार विधायक गायत्री देवी ने सोनबरसा प्रखंड में तीन सड़कों के निर्माण कार्य का किया शिलान्याससीतामढ़ी, परिहार – परिहार ...
08/07/2025

परिहार विधायक गायत्री देवी ने सोनबरसा प्रखंड में तीन सड़कों के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

सीतामढ़ी, परिहार – परिहार विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग (योजना) के अंतर्गत तीन महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ आज विधायक श्रीमती गायत्री देवी ने विधिवत रूप से शिलान्यास कर किया।

निर्माण होने वाली सड़कें:

परसा से औरलाहिया तक – 1.100 किमी – ₹ 98.473 लाख

दोस्तियां से इंदरवा तक – 2.800 किमी – ₹ 353.998 लाख

अररिया से विशनपुर आधार तक – 2.100 किमी – ₹ 213.690 लाख

सीतामढ़ी भारत-नेपाल सीमा पर 10 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, सर्लाही निवासी गिरफ्तारसीमा पर बड़ी कार्रवाई: कन्हौली प...
08/07/2025

सीतामढ़ी भारत-नेपाल सीमा पर 10 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, सर्लाही निवासी गिरफ्तार

सीमा पर बड़ी कार्रवाई: कन्हौली पेट्रोल पंप के पास एक पैंशन प्रो वाहन (BR 30 H 9452) से 10 किलो गांजा बरामद कर नेपाल के सर्लाही निवासी तस्कर आत्मा राम राय (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई गुप्त सूचना पर की गई थी।

टीम में शामिल अधिकारी:
कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई, जिनके साथ मुख्य आरक्षी संदीप सिंह, रजनीश तोमर और आरक्षी राहुल कुमार सिंह शामिल रहे।

08/07/2025

एनकाउंटर में मारे गए विकास उर्फ राजा की मम्मी बेहोश होकर गिरी, वीडियो वायरल

08/07/2025

गोपाल खेमका मर्डर केस में आरोपी विकास उर्फ राजा का एनकाउंटर साइट वीडियो ,मौके पर पहुंची विकास की मां..

बिहार में महिला पुलिसकर्मियों के duty के दौरान झुमका- नथिया पहनने पर सख़्त रोक लगा दी है।
08/07/2025

बिहार में महिला पुलिसकर्मियों के duty के दौरान झुमका- नथिया पहनने पर सख़्त रोक लगा दी है।

Address

Sitamarhi
843301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Live Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Live Post:

Share