Sitamarhi - Dumra News

Sitamarhi - Dumra News This is News Company
(1)

सूचना : ❤️मेहसौल रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के कारण दिनांक 28 जनवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक सभी छोटे -बड़े वाहनों का प...
01/02/2025

सूचना : ❤️
मेहसौल रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के कारण दिनांक 28 जनवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक सभी छोटे -बड़े वाहनों का परिचालन उक्त रास्ते से बंद रहेगा.

पूरा आदेश आपलोग पढ़ सकते हैं

31/01/2025

🗣️ बिहार:- 1 हजार 677 केंद्रों पर इंटरमीडियट की परीक्षाएं। 6 लाख 41 हजार 847 छात्राएं परीक्षा में शामिल!। परीक्षा शुरू होने से 30MIN पहले ही बंद हो जाएगी ENTRY

31/01/2025

🗣️बिहार में 1 फरवरी से इंटरमीडियट की परीक्षाएं। 15 फरवरी तक दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन। 12 लाख 92 हजार 313 परीक्षार्थी होंगे शामिल। 1 हजार 677 केंद्रों पर इंटरमीडियट की परीक्षाएं।

सीतामढ़ी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों समेत कक्षा 8 तक पठन-पाठन बन्द रखने का आदेश द...
05/01/2025

सीतामढ़ी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों समेत कक्षा 8 तक पठन-पाठन बन्द रखने का आदेश दिया है। वहीं, कक्षा 8 से ऊपर के विद्यालयों को सुबह 9 बजे से संचालित करने का आदेश जारी किया है।

सीतामढ़ी ब्रेकिंग न्यूजईस मौत का जिम्मेबार कौन 😭😭बरौनी जंक्शन पर ट्रेन के शंटिंग के दौरान शंट मैन की दर्दनाक मौत...! लोक...
10/11/2024

सीतामढ़ी ब्रेकिंग न्यूज
ईस मौत का जिम्मेबार कौन 😭😭
बरौनी जंक्शन पर ट्रेन के शंटिंग के दौरान शंट मैन की दर्दनाक मौत...!
लोको पायलट(ड्राइवर)हुआ फरार।

कोई नहीं जानता कब किसका बुलावा ऊपर से आ जाए...
आइए जानते हैं पूरी घटना क्या है...?

आज सोनपुर रेल मंडल अंतर्गत बरौनी जंक्शन पर रेलवे की बड़ी लापरवाही की वजह से एक रेल कर्मचारी की जान चली गई।
बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के शंटिंग के दौरान एक शंटिंग मैन की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-5 पर लखनऊ जंक्शन से बरौनी आने वाली 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के शंटिंग के दौरान एक शंट मैन की मौके पर ही जान चली गई। प्लेटफार्म पर शंटिंग मैन का कटा शरीर देख रेल कर्मचारियों व अन्य लोगों में हड़कंप मच गया।

मृतक शंटिंग मैन की पहचान दलसिंहसराय निवासी 35 वर्षीय अमर कुमार राउत के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के कपलिंग खोलने के दौरान ट्रेन का इंजन पीछे हो जाने के कारण शंट मैन अमर कुमार कोच और इंजन के बीच में दब गया।
जब मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो रेल ड्राइवर ट्रेन इंजन को आगे लेने के बदले ट्रेन से उतरकर भाग गया। जिससे अमर कुमार राउत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ईश्वर अमर कुमार राउत की आत्मा को शांति दे प्रदान करें...

🙏ॐ शांति🙏
#फोटो

13/07/2024

*विधानसभा उपचुनाव परिणाम 2024*
• बिहार के रूपौली विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह 8246 वोटो से जीते।
• हिमाचल प्रदेश के देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर 9399 वोटो से जीते।
• हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा 1571 वोटो से जीते।
• हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा 8990 वोटो से जीते।
• मध्यप्रदेश के अमरवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह 3027 वोटो से जीते।
• पंजाब के जालंधर से आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत 37325 वोटो से जीते।
• तमिलनाडु के विक्रवंदी से DMK प्रत्याशी अन्नीयुर शिवा 67757 वोटो से जीते।
• उत्तराखंड के बदरीनाथ से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला 5224 वोटो से चुनाव जीते
• उत्तराखंड के मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 422 वोटो से जीते।
• पश्चिम बंगाल के रायगंज से TMC प्रत्याशी कृष्णा कल्याणी 50077 वोटो से चुनाव जीते।
• पश्चिम बंगाल के रानाघाट दक्षिण से TMC प्रत्याशी मुकुत मनी अधिकारी 39048 वोटो से चुनाव से जीते।
• पश्चिम बंगाल के बागड़ा से TMC प्रत्याशी मधुपारना ठाकुर 33455 वोटो से चुनाव जीते।
•पश्चिम बंगाल के मानिकतला से सुप्ती पांडे 62312 वोटो से चुनाव जीते।

12/07/2024

*नेपाल-* नेपाल में देर रात से हो रही भारी बारिश से उत्तर बिहार को अलर्ट कर दिया गया है. उत्तर बिहार के सभी नदी में जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है, नेपाल के तराई क्षेत्र में भारी बारिश से बाढ़ से स्थिति बन गयी है भूस्खलन भी लगातार हो रही है।

12/07/2024

*👉बड़ी खबर-* नेपाल में यात्रियों से भरी दो बस नदी में गिरी है,60 से ज्यादा लोग लापता हैं। बस काठमांडू से गौर जो कि सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया बॉर्डर का शहर है वहां जा रही थी।बस में तीर्थयात्री थे

12/07/2024

प्रिय एसबीआई ग्राहक, आपकी बैंकिंग पहचान (क्रेडेन्शियल्स) चुराने के लिए, धोखेबाज़ों द्वारा केवाईसी अपडेट, रिवार्ड पॉइंट आदि के बहाने एसएमएस भेजे जाते हैं। ऐसी धोखाधड़ियों की रिपोर्ट के लिए 1930 पर कॉल करें।

10/07/2024

*भीषण बस हादसे में शिवहर के आधा दर्जन लोगों की मौत,सिवान के एक,मेरठ के एक,दिल्ली के 5 मृतकों की हुई पहचान, अन्य मृतकों की पहचान के प्रयास जारी, सीएम योगी,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना पर जताया दुःख*

Address

Sitamarhi
843302

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sitamarhi - Dumra News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share