Amit DA

Amit DA Amit DA is an actor/director who works in Hindi short films. He is professionally an Actor, Poet, Mo

24/05/2025

मुझे नहीं पता है कि मेरा तरीका सही है या नहीं पर मेरी कोशिश है कि लोग अपने हक़ की बात तो करें हीं साथ ही साथ उनको अपना अधिकार भी पता हो। हो सकता है सत्ताधारी सरकार के प्रशंसकों को बुरा लगे। अगर ये तरीक़ा ग़लत है तो आप मार्गदर्शन करें।
फिलहाल ये वीडियो नगर निगम वार्ड संख्या 1 के भ्रमण के दौरान का है। कुछ विडियोज और भी हैं जो जल्द अपलोड होंगी।
जिनको भी मेरी ये पहल पसंद आ रही हो वो कृपया लाइक कमेंट व शेयर करें ताकि कहीं हौसला टूटे तो याद रहे कि मेरे पीछे आप खड़े हैं।
धन्यवाद 🙏🏼
The Informer

शुभ मंगलवार 🌺महावीर मंदिर, सीतामढ़ी धाम 🙏🏼
13/05/2025

शुभ मंगलवार 🌺
महावीर मंदिर, सीतामढ़ी धाम 🙏🏼

Rajasthan Royals with 14 year old suryavanshi :
29/04/2025

Rajasthan Royals with 14 year old suryavanshi :

13/04/2025

𝐓𝐚𝐣𝐦𝐚𝐡𝐚𝐥 𝐨𝐟 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫 ❤️

"Where one man's determination carved through a mountain — Gehlaur Ghati, the path of legends and grit."

Holi Carnival 2K25 का वेन्यू इसबार सिद्धि विनायक (रीगा रोड) रखा गया है क्योंकि इस बार डबल धमाका होने वाला है। आपको मिलता...
11/03/2025

Holi Carnival 2K25 का वेन्यू इसबार सिद्धि विनायक (रीगा रोड) रखा गया है क्योंकि इस बार डबल धमाका होने वाला है। आपको मिलता है होली खेलने के लिए एकदम अनुकूलित माहौल। रंग होगा, ग़ुलाल होगा, शहर का बेहतरीन DJ सेटअप ( Dj Mafia ) फेमस डिस्को जॉकी, अनलिमिटेड फ़ूड, अनलिमिटेड ड्रिंक, (इन्क्लूडिंग पेड नॉनवेज काउंटर)। चुकी इस बार फीमेल एंड फॅमिली भी allowed है तो बाउंसर्स की संख्या भी अधिक है। इसके अलावा सेल्फी ज़ोन, बेहतरीन फोटोग्राफी पार्टनर ( sanju photography) बहुत सारे गेम्स भी है स्पेशली बच्चों के लिए।
यकीन मानिये होली के दिन भी आप इतना एन्जॉय नहीं कर पाएंगे जितना आनंद इस प्री होली फेस्ट में आएगा।

तो अपने pass रेडी रखिये, नहीं है तो DM करिए मात्र (499/-) में इतनी सुविधाओं का लाभ लीजिये। और सबसे बड़ी बात शहर का माहौल बेहतरीन बनाइये ऐसे कार्यक्रम को सपोर्ट कीजिये।

Sitamarhi और Event Mania के संयुक्त प्रयास से ये कार्यक्रम मयस्सर हो रहा है तो फिर सोचना ही क्या है।

जल्दी करिए कल के बाद जब फोटो वीडियो आएगा तो आप बहुत मिस करेंगे एक अच्छी oppertunity मिस करने का।

17/02/2025

चुनाव के दौरान
एक राजा ने भेड़ो से वादा किया,
चुनाव जीतने पर वो सबको 1-1 कम्बल देंगे।
भेड़ों का झुण्ड ख़ुशी से झूम उठा। फिर एक मेमने ने अपनी माँ से पूछ लिया...
"राजा जी हमारे कम्बलों के लिए ऊन कहाँ से लाने वाले हैं?"

फिर वही सन्नाटा....
देश ऐसे ही बदल रहा है!!
- अज्ञात

हुनर सड़कों पे खड़े तमाशा करता है, किस्मत महलों में राज करती है।यहाँ दिन रात थिएटर करने वाले एक्टर्स अपना खून पसीना बहा रह...
14/02/2025

हुनर सड़कों पे खड़े तमाशा करता है, किस्मत महलों में राज करती है।

यहाँ दिन रात थिएटर करने वाले एक्टर्स अपना खून पसीना बहा रहे हैं, और ये माला बेचने वाली लड़की फिल्मों में काम करने निकल चुकी है। ये जमाना ही विचित्र है जहाँ चाय बनाने वाला, चाय बेचने वाला, ठेला लगाने वाली, माँ बहन की गालियां देने वाला ये सब स्टार्स हैं और यूपीससी बीपीएससी वाले सड़कों पे लाठियाँ खा रहे हैं। 🥲💔

10/02/2025

सीतामढ़ी में 2 यूनिट B -ve (बी नेगेटिव) ब्लड की ज़रुरत है।
रक्तदानी कृपया आगे आयें 🙏

रोज़्‌ डे पर श्रीमति जी के लिए गुलदस्ता लाया हूँ, ख़ुशी से नथुने फूल रहे हैं उनके। 😍बोल रही है आज स्पेशल चटनी खिलाएगी। 🥹❤️
07/02/2025

रोज़्‌ डे पर श्रीमति जी के लिए गुलदस्ता लाया हूँ, ख़ुशी से नथुने फूल रहे हैं उनके। 😍
बोल रही है आज स्पेशल चटनी खिलाएगी। 🥹❤️

01/02/2025

इस पत्रकार का साहस सराहनीय है 👏✊

बस यही सब कारण है कि मैं बाबाओं से ज्यादा जुड़ाव महसूस नही कर पाता 😒बस एक प्रेमानन्द जी महाराज है जिनको मानता हूँ और इज़्ज़...
31/01/2025

बस यही सब कारण है कि मैं बाबाओं से ज्यादा जुड़ाव महसूस नही कर पाता 😒
बस एक प्रेमानन्द जी महाराज है जिनको मानता हूँ और इज़्ज़त करता हूँ.

जाड़े की सबसे अच्छी बात, हल्की धूप हो और ये भोजन हो। 🥹❤️
31/01/2025

जाड़े की सबसे अच्छी बात, हल्की धूप हो और ये भोजन हो। 🥹❤️

Address

Sitamarhi
843302

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amit DA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share