24/05/2025
मुझे नहीं पता है कि मेरा तरीका सही है या नहीं पर मेरी कोशिश है कि लोग अपने हक़ की बात तो करें हीं साथ ही साथ उनको अपना अधिकार भी पता हो। हो सकता है सत्ताधारी सरकार के प्रशंसकों को बुरा लगे। अगर ये तरीक़ा ग़लत है तो आप मार्गदर्शन करें।
फिलहाल ये वीडियो नगर निगम वार्ड संख्या 1 के भ्रमण के दौरान का है। कुछ विडियोज और भी हैं जो जल्द अपलोड होंगी।
जिनको भी मेरी ये पहल पसंद आ रही हो वो कृपया लाइक कमेंट व शेयर करें ताकि कहीं हौसला टूटे तो याद रहे कि मेरे पीछे आप खड़े हैं।
धन्यवाद 🙏🏼
The Informer