09/01/2025
जो तस्वीरे आप सभी विश्व के पटल पर देख रहे ये दोनों माँ बेटी की है-बेटी गम्भीर बीमारी से ग्रसित एम्स इमर्जेनशी में भर्ती- पड़ोस में अविनास का भी बेड है।मां बेटी के अंतर्मन की बात आगे बताता हूँ-जानकर दंग-दांत तले अंगुली तलवों से जमीन खिसक जाएगी-इंसा होगा तो एक बार जरूर सोंचेगा-इस हालत में भी ऐसी भावना कूट2कर भरी गजब की है माँ बेटी- उस खान दान सामुदाय से तालुक रखती है-समूचे सामुदाय तरफ हर सफेद खद्दरधारी नेता की फटी निगाहें,बयान भड़काऊ बटोगे तो काटोगे जैसे यू ही बयान देते-बयान बाजीकर ऊंचे2मंच-से पँब्लिक का भी ध्यान अकर्षित करते नेक रहो एक रहो-आइए मां बेटी की अंतर्मन की बात बताते फिर आगे बढ़ते-तकरीबन12से 15साल की बेटी हालचाल जानने की पहल साथ मे मॉ करती-जानने बाद बेटी-माँ कुछ अपस में मन्त्रणा करती-शायद पैसे कम होने की-दोनो की सलाह से50का सहयोग राशि नोट निकालकर अविनास को थमाती-लाख कोशिशों बाद भी नही माना देकर ही दम कसा-इस तरह से लोग दुआ कर रहे फिर भी पता नही क्यो ईश्वर नाराज तपा रहा।जरा सोंचने योग्य बात है कि अगर कही मन मे खोंट या दाग होता तो क़्या ऐसा होता-जब कि माँ वरिसा बानो,बेटी सहनाज-सिर्फ औ सिर्फ नेता अंग्रेजो जैसी नीति फुट डालो राज करो,अपनाकर काटोगे,बटोगे,मरोगे जैसे नारे देकर अपनी झोली जेबे भरना,अथाह समपति बनाकर राज करना चाहते-बयानबाजी से जनता पँब्लिक को फुट डालकर भाई चारे को खत्म कर स्वयं राज सत्ता में पदासीन रहना चाहते-गुमराह करते।माना कि खरांब हर वर्ग जाती में है पर चन्द लोग-सब खरांब नही होते।भारत पूंछता क्या इस युग मे ऐसा हो सकता-आगकी चोटी चिंगारी को भड़काने में हमी आप होते जो तोड़ मरोड़ के पज़ करते अपने फायदे के लिए।माँ बेटी के उज्वल भविष्य-स्वस्थ लाभ की कामना करते-हम एसे लोगो का सम्नां करते भारत सरजमी पर।लेख में त्रुटि रही मांफ करना।