The Buddhist Times Tv

The Buddhist Times Tv आपको रखे सबसे आगे...

15/10/2025

बौद्ध ज्ञान वर्षा समारोह सीतापुर मे पहुंचे डीएम चंद्रपाल साहब लोगों मे खुशी की लहर IAS Chandrapal

14/10/2025

पुलिस विभाग द्वारा कार्यक्रम की अनुमति में जातीय पक्षपात चमार रेजिमेंट बाहल क्यों नही IAS Chandrapal

08/10/2025

बहुजनों के प्रेरणा स्थल पर जब पहुंचे अम्बेडकर महासभा बाबा साहेब के पौत्र भीमराव यशवन्त अंबेडकर

अम्बेडकर महासभा को बचाने मैदान मे बाबा साहेब के पौत्र डॉ भीमराव यशवंत अंबेडकर ने लखनऊ पहुंच कर बाबा साहेब की पवित्र अस्थ...
07/10/2025

अम्बेडकर महासभा को बचाने मैदान मे बाबा साहेब के पौत्र डॉ भीमराव यशवंत अंबेडकर ने लखनऊ पहुंच कर बाबा साहेब की पवित्र अस्थियों के किया अभिवादन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया ऐलान हम ऐतिहासिक अम्बेडकर महासभा लखनऊ को बचाने जल्द करेंगे महाआंदोलन इस मौके पर साथ मे मुख्य रूप से मौजूद रहे कैप्टन प्रवीन निखारे मुंबई भंते सुमित रतन प्रो रामनरेश चौधरी आदि गण मान्य लोग मौजूद रहे

महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन को लेकर आरोप प्रत्यारोप थमने का नाम नही ले रहा प्रो डॉ विलास खरात लिखते हैं... क्या कथाकथ...
07/10/2025

महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन को लेकर आरोप प्रत्यारोप थमने का नाम नही ले रहा प्रो डॉ विलास खरात लिखते हैं... क्या कथाकथित नकली अंबेडकरवादी रामदास आठवले महाबोधि महाविहार मुक्त कराएंगे?
रामदास आठवले के साथ यह बैठे, खाना खा रहे भंते, चंदू बोधि पाटिल आदि लोग है उन्हें समाज सवाल करेंगे।
रामदास आठवले के साथ पिछली मीटिंग में RSS से डायरेक्ट जुड़े भंते राहुल बोधि भी थे।यही वह भंते थे जिन्हें मोहन भागवत ने राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में बुलाया था।साकेत बौद्ध स्थल है जिसपर विदेशी ब्राह्मण मोहन भागवत ने जजेस को खरीदकर नाजायज कब्जा किया है। राहुल बोधि (मुंबई)को इसी वर्ष RSS ने समरसता मंच के सम्मेलन का (नांदेड़) उदघाटक बनाया था।इसके पीछे भी हेतु यही था कि बौद्ध भिक्खू ही RSS से जुड़कर हेडगेवार, गोलवलकर का गुणगान गा रहे है तो क्या बौद्ध भिक्खू,लोग बोधगया मुक्ति चलाएंगे?यही संदेश देना वे चाहते थे।वहीं हुआ।और RSS ने योजना बनाकर आंदोलन कारियो को आठवले द्वारा मैनेज किया।
बहुत पहलेहमने बताया था कि महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन से RSS भाजपा डरा हुआ है।
इसका सबूत दीक्षाभूमि पर इस वर्ष देवेंद्र फडणवीस आया नहीं था।उसे डर था कि उसे लोग जूते से सम्मानित करेंगे।
वह आया नहीं।
रामदास आठवले महानगर पालिका के चुनाव के लिए इन लोगों का और इस मुद्दे का इस्तेमाल कर रहा है।
जो लोग महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन को लेकर समाज को अलग बता रहे है और गुपचुप तरीके से RSS से डायरेक्ट जुड़े लोगों के साथ मीटिंग और खानपान कर रहे है उन लोग को क्या कहना?
चंद्रबोधी पाटिल के गुरु पीजी ज्योतिकार जीवनभर RSS से लगाव करनेवाले रहे है।एक बार मैने खुद पाटिल जी को पीछा था कि आपके आठवले जी के साथ अच्छे संबंध है।कल मान लो को कोई ब्राह्मणवाद के खिलाफ कोई जंग शुरू हुई तो और सरकार ने आपको वाया रामदास आठवले द्वारा आंदोलन रोकने के लिए कहा तो आप क्या करेंगे? उन्होंने कहा रामदास जी की मानेंगे।

साकेत के मामले में यही हुआ था ऐसी लोग चर्चा करते है।
महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन पवित्र आंदोलन है।इसे बदनाम होने से बचाना होगा।
सिद्धांत विहीन लोग इसे नहीं चला सकते।
आकाश लामा और पाटिल इसे नहीं चला सकते।
RSS भाजपा के लोगो से सावधान होना चाहिए।
बाकी आपकी मर्जी!
भाजपा, RSS का पक्ष लिया इसलिए जिस समाज ने जोगेंद्र कवाड़े को नकारा फिर जो आगे भी RSS भाजपा के साथ खड़ा रहे उसे भी समाज नकार सकता है।यही सच है।

06/10/2025

अम्बेडकर महासभा बचाने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे क्या बोले बाबासाहब के पौत्र यशवन्त अंबेडकर भंते सुमित रतन


Bhante Sumit Ratan Bhante Vinacharya

02/10/2025

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के धरकार जाति के आंकड़ों को लेकर क्या बोल गए संतोष धरकार

28/09/2025

मनुवादियों हैरान संविधान प्रचार समिति का यूनिवर्सिटी लखनऊ महोत्सव मे धमाल शिक्षा पर क्या बोले

23/09/2025

आ गया है Fargnex का सबसे कम और Best Budget Perfume अभी ऑर्डर करें देखिए पूरी रिपोर्ट

दि बुद्धिष्ट टाइम्स टीवी की खबर का बड़ा असर
23/09/2025

दि बुद्धिष्ट टाइम्स टीवी की खबर का बड़ा असर

23/09/2025

सेवास्तंभ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हुआ सम्पन्न बामसेफ को लेकर क्या कुछ बोले CL Rajan

Address

Sitapur
Sitapur
00000

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Buddhist Times Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share