16/09/2023
सीतापुर
देर रात घर से निकले युवक की नदी में गिरने की आशंका.
नदी के किनारे टहलने रात 11 बजे निकला था युवक.
परिजनों ने कोतवाली में दी सूचना.
कई घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंची मौके पर पुलिस.
13 घंटे बाद पहुंची गोताखोरों की टीम स्टीमर के जरिए तलाश जारी.
लापता युवक आदित्य की उम्र 21 साल जा रही बताई.
देहात कोतवाली इलाके का मामला.